/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/kidambi-shrikant-2025-07-05-13-41-03.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारतीय बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत ने कनाडा ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में श्रीकांत ने चीनी ताइपे के टॉप सीड और विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर मौजूद चोउ टिएन चेन को सीधे गेमों में 21-18, 21-9 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। यह मुकाबला महज 43 मिनट तक चला और श्रीकांत ने पूरी तरह से अपने खेल पर नियंत्रण बनाए रखा।
आक्रामक शुरुआत से चेन पर दबाव
मैच की शुरुआत से ही श्रीकांत ने आक्रामक रुख अपनाया और शुरुआती 5-0 की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, चोउ टिएन चेन ने वापसी करते हुए स्कोर 16-16 से बराबर कर लिया, लेकिन इसके बाद श्रीकांत ने तेज़ी से अंक जुटाते हुए पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में उन्होंने चेन को कोई मौका नहीं दिया और इंटरवल तक 11-6 की बढ़त बना ली। इसके बाद श्रीकांत ने एकतरफा अंदाज में गेम और मैच जीत लिया।
सेमीफाइनल में होगा निशिमोटो से मुकाबला
अब श्रीकांत का सामना जापान के तीसरे वरीय खिलाड़ी केंटा निशिमोटो से होगा। दोनों के बीच अब तक 10 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें श्रीकांत ने 6 मुकाबले जीते हैं। हालांकि पिछली भिड़ंत में 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप में निशिमोटो ने श्रीकांत को मात दी थी। ऐसे में यह सेमीफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक और संघर्षपूर्ण होने की उम्मीद है।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। एस शंकर मुथुसामी ने शानदार प्रयास किया लेकिन वह निशिमोटो से 15-21, 21-5, 17-21 से हार गए। वहीं महिला सिंगल्स में श्रीयांशी वलिसेट्टी डेनमार्क की अमाली शुल्ज से हारकर बाहर हो गईं।
किदांबी श्रीकांत
भारतीय बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत का करियर बेहद प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने अब तक 328 मुकाबले जीते हैं और 202 में हार का सामना किया है। अप्रैल 2018 में वे दुनिया के नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी बने, जो उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। जुलाई 2025 तक उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 49 है। अपने शानदार प्रदर्शन और भारत के लिए योगदान के लिए उन्हें पद्म श्री और अर्जुन पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित सम्मान भी मिल चुके हैं।