Advertisment

Champions Trophy: मेजबान पाकिस्‍तान की हार से फैन्स में निराशा, स्‍टेडियम में पसरा सन्‍नाटा

पाकिस्‍तान लगातार दो हार के बाद के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। इसके बाद से पाकिस्‍तान में फैंस काफी दुखी हैं और वे स्‍टेडियम में मैच देखने नहीं जा रहे हैं।

author-image
Suraj Kumar
pakistan defeat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

लगातार दो हार के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्‍तान का सफर खत्‍म हो गया है। पाकिस्‍तान को पहले ही मैच में न्‍यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ सकता है। उसके बाद उसे भारत से भी करारी हार झेलनी पड़ी थी। पाकिस्‍तान का आखिरी मुकाबला बांग्‍लादेश के साथ है, हालांकि इस मैच कोई औचित्‍य नहीं रहा है। पाकिस्‍तान लगातार दो हार के बाद के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। इसके बाद से पाकिस्‍तान में फैंस काफी दुखी हैं और वे स्‍टेडियम में मैच देखने नहीं जा रहे हैं।  

हार के बाद पाकिस्‍तान फैंस निराश 

बांग्लादेश की न्यूजीलैंड से हार के बाद मेजबान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टूर्नामेंट के छठे दिन ही खत्म हो गईं। पाकिस्तान को 29 साल बाद किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी। टीम 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीती थी, लेकिन अपने घर में चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाने पर पाकिस्तानी फैंस निराश और भड़के हुए हैं। इनमें से एक ने बाबर आजम को मेंटली डिस्टर्ब तक करार दिया। रावलपिंडी के रहने वाले सकलैन कहते हैं- 'जब भी हम पाकिस्तान की टीम से उम्मीद लेकर आए हैं। टीम ने हमें क्राउड के बीच लाकर जलील कराया है।'

पाक के स्‍टेडियम में पसरा सन्‍नाटा

पाक से हार के बाद स्‍टेडियम में फैंस की संख्‍या काफी हो गई है। ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका  के बीच खेला गया कल का मैच भले ही रद्द हो गया हो लेकिन‍ स्‍टेडियम देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस कितने निराश और दुखी हैं। 

पाकिस्‍तान की हार के बाद बोर्ड की हालात खराब 

पाकिस्‍तान में किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन 29 साल बाद हो रहा है। इस टूर्नामेंट में भी उसे हार का सामना करना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ब्रॉन्ड वेल्यू और स्पॉन्सर में गिरावट तय है। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को स्पॉन्सर से हाथ धोना पड़ सकता है।अगर ऐसा हुआ तो पहले से ही बेहाल पाकिस्तान क्रिकेट का बेड़ा गर्क तय है। न्यूज ऐजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है- पाकिस्तान के मैच में लोगों ने गजब का जोश दिखाया। पाकिस्तान के फैंस बड़ी तादाद में स्टेडियम पहुंचे, लेकिन अब पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।

Advertisment
Advertisment