Advertisment

Virat पर टिकी है सबकी निगाहें, फ्राइडे बनेगा फनडे

टीम इंड‍िया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी के रण में उतरे। कोहली की वापसी को देखने के ल‍िए स्टेडियम में हुजूम उमड़ पड़ा। लेकिन आज वो जब बैटिंग पर नहीं उतरे, अब कल फैंस उन्हें मैदान पर देख सकेंगे।

author-image
Manish Tilokani
Virat Kohli Ranji Trophy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में 13 साल बाद जब विराट कोहली उतरे तो ये लम्हा देखते बनता था। पहले दिन विराट की एक झलक पाने के लिए फैंस ने सारी हदें पार कर दीं। मैदान पर पूरे दिन विराट के नाम के नारे लगते रहे और हर कोई अपने चहेते खिलाड़ी को देखने के लिए बेकरार दिखा। हालांकि, कोहली की बैटिंग का लुत्फ उठाने आए फैंस को पहले दिन मायूस होकर लौटना पड़ा। दिल्ली की बैटिंग दिन के आखिरी सेशन में आई, लेकिन विराट का नंबर नहीं आ सका। मगर मैच के दूसरे दिन कोहली अपने बल्ले के साथ मैदान में जरूर उतरेंगे। 

फैंस को मिलेगा तोहफा

विराट कोहली के चाहने वाले फैंस के लिए दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दूसरे दिन करीब 25 हजार फैंस को स्टेडियम पर फ्री एंट्री दी जा सकती है। आज मैच के पहले दिन विराट कोहली का दीदार करने के लिए फैंस में दीवानगी देखने को मिली, जहां DDCA की तरफ से 10 हजार फैंस के लिए फ्री एंट्री का ऐलान किया गया था, लेकिन फैंस इससे कहीं ज्यादा संख्या में स्टेडियम जा पहुंचे। जिसके बाद अरुण जेटली स्टेडियम के 2 अतिरिक्त स्टैंड्स को खोल दिया गया था।

पहले दिन विराट की नहीं आई बल्लेबाजी

टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली की बैटिंग को देखने पहुंचे फैंस को मायूस होकर लौटना पड़ा। दिल्ली के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए फैंस का दिल तोड़ दिया। पहली इनिंग में रेलवेज़ की पूरी टीम 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रेलवे की ओर से उपेंद्र यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 177 गेंदों पर 95 रन की दमदार पारी खेली। वह अपने शतक से महज 5 रन से चूक गए। इसके अलावा कर्ण शर्मा ने 50 रन का योगदान दिया। दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने एक विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 41 रन लगा दिए हैं। दिल्ली की टीम की तरफ से गेंदबाज नवदीप सैनी और सुमित माथुर ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

किंग कोहली कर सकते है धमाल 

शुक्रवार यानी आज, मैच के दूसरे दिन विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। इस वजह से अरुण जेटली स्टेडियम में किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय और IPL मैच जैसी ही सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी । बता दें कि विराट कोहली करीब 13 साल के लंबे अंतराल के बाद अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए कोई फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मौजूदा रणजी मैच विराट कोहली के लिए खोई लय वापस पाने का मौका बनकर आया है।

Advertisment
Advertisment