/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/2CRDBxY2QZ1yfP92XcWv.webp)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
बांग्लादेश की टी20 लीग बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) का मौजूदा संस्करण यानी BPL 2025 सवालों के घेरे में है। इस टूर्नामेंट में 10 खिलाड़ियों और 4 फ्रेंचाइजियों पर फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की एंटी-करप्शन यूनिट ने 8 मैचों की जांच शुरू कर दी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फारूक अहमद ने शुक्रवार को कहा कि अगर कोई खिलाड़ी गलत काम में शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एक रिपोर्ट अनुसार भ्रष्टाचार मामले की जांच के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) एक खास टीम का गठन करने वाला है, जो जांच में एंटी करप्शन यूनिट की मदद करेगी।
रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार एंटी करप्शन यूनिट को कुल 8 मैचों में फिक्सिंग किए जाने का शक है। ये दावे कुछ सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर किए जा रहे हैं। यह भी अपडेट सामने आया है कि मैच फिक्सिंग मामले में 10 खिलाड़ी और 4 टीमों पर गाज गिर सकती है और इन सभी दस खिलाड़ियों और चारों टीमों पर एंटी करप्शन यूनिट (ACU) ने करीब से नजर बनाई हुई है। शर्मनाक बात यह है कि इन 10 खिलाड़ियों में 6 नाम ऐसे हैं जो बांग्लादेश की नेशनल टीम का हिस्सा रह चुके हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मैच फिक्सिंग की खबर फैलने के बाद बीसीबी के प्रेसिडेंट का कहना है कि फिक्सिंग मामले में जिसे भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
अध्यक्ष ने की सख्त सजा की बात
एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फारूक अहमद ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, वह इस बारे में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें एक प्रोटोकॉल का पालन करना होता है। टूर्नामेंट के दौरान होने वाली सभी घटनाओं को नोट किया जाता है और बाद में जांच की जाती है। उन्होंने आगे कहा कि अगर जांच में कुछ सामने आता है, तो सजा बहुत कड़ी होगी, और अगर उन्हें कुछ पता चलता है, तो उस व्यक्ति का जीवन पूरी तरह बदल जाएगा, क्योंकि वह किसी दोषी को नहीं छोड़ेंगे। फैसला एक बार और हमेशा के लिए लिया जाएगा, और यह एक उदाहरण बनेगा। बता दें कि BPL 2024-25 की शुरुआत 30 दिसंबर से हुई थी और लीग का फाइनल 7 फरवरी को खेला जाएगा।
कौन-कौन हैं शक के घेरे में?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिन 10 खिलाड़ियों पर जांच हो रही है, उनमें से 6 बांग्लादेश के राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, 2 अनकैप्ड खिलाड़ी और 2 विदेशी खिलाड़ी हैं। शक में आई टीमों में शामिल हैं:
दुर्बार राजशाही
ढाका कैपिटल्स
सिलहट स्ट्राइकर्स
चटगांव किंग्स
जिन 8 मैचों की शुरू हुई जांच
6 जनवरी: फॉर्च्यून बरिशाल बनाम दर्बार राजशाही
7 जनवरी: रंगपुर राइडर्स बनाम ढाका कैपिटल्स
10 जनवरी: ढाका कैपिटल्स बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स
12 जनवरी: दर्बार राजशाही बनाम ढाका कैपिटल्स
13 जनवरी: चटगांव किंग्स बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स
22 जनवरी: फॉर्च्यून बरिशाल बनाम खुलना टाइगर्स
22 जनवरी: चटगांव किंग्स बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स
23 जनवरी: दर्बार राजशाही बनाम रंगपुर राइडर्स
मैचों में फिक्सिंग के सबूत
इन मैचों में कई संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं, जैसे तीन लगातार वाइड और नो-बॉल फेंकने वाले गेंदबाज, संदिग्ध प्लेइंग इलेवन का चयन, और बड़े लक्ष्य के बावजूद धीमी बल्लेबाजी।