Advertisment

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का अनावरण स्थगित, अहमदाबाद हादसे के कारण BCCI-ECB का फैसला

भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज के लिए प्रस्तावित एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का अनावरण फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद दोनों बोर्ड ने यह फैसला आपसी सहमति से लिया है।

author-image
Suraj Kumar
Tendulakar-jems trophy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारत और इंग्लैंड के बीच प्रस्तावित एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का अनावरण अहमदाबाद विमान हादसे के चलते फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह ट्रॉफी भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन के सम्मान में शुरू की जा रही है

इस बार सीरीज विजेता को जो ट्रॉफी दी जाएगी, वह भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम पर होगी। दोनों खिलाड़ियों के सम्मान में यह नई पहल की गई है। हालांकि आधिकारिक तौर पर ट्रॉफी का नाम बदलने की घोषणा अभी तक नहीं हुई है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान होना था अनावरण

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ट्रॉफी का अनावरण लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के दौरान होना था। लेकिन भारत में हुई दुखद घटना को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसे टालने का फैसला किया। ECB के एक अधिकारी के मुताबिक, नई तारीख की घोषणा में समय लग सकता है। BCCI भी इस पर सही समय का इंतजार कर रहा है।

Advertisment

पटौदी ट्रॉफी की जगह लेगी नई ट्रॉफी

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पटौदी ट्रॉफी 2007 में शुरू की गई थी। यह ट्रॉफी भारत के पहले टेस्ट मैच (1932) की 75वीं वर्षगांठ पर बनाई गई थी। मंसूर अली खान पटौदी भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तान रहे हैं और उनके पिता इफ्तिखार अली खान पटौदी ने भारत और इंग्लैंड दोनों का प्रतिनिधित्व किया था।

एंडरसन-तेंदुलकर के नाम पर क्यों?

Advertisment

सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 200 मैच खेलने और 15,921 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं जेम्स एंडरसन ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। एंडरसन ने 188 टेस्ट में 704 विकेट झटके हैं और टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। england cricket team | England news | England tour | England 

कब से शुरू होगी सीरीज?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में शुरू होगा। अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल, लंदन में खेला जाएगा। भारत ने आखिरी बार 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी। इस बार टीम की नजर 17 साल बाद इतिहास रचने पर होगी।

Advertisment

england cricket team England England news England tour
Advertisment
Advertisment