/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/asia-cup-2025-07-20-10-41-51.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। BCCI ने ढाका में होने वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल की एनुअल मीटिंग में शामिल होने से इनकार कर दिया है। यह मीटिंग 24 जुलाई को होनी है। BCCI का कहना है कि बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए बोर्ड वहां बैठक में शामिल नहीं हो सकता। भारत ने ACC अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से बैठक का स्थान बदलने की मांग की थी, लेकिन अभी तक उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है। जानकारी के अनुसार, नकवी भारत पर दवाब डालने की कोशिश कर रहे हैं। बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि जब तक मीटिंग की जगह नहीं बदली जाती, एशिया कप को लेकर कोई बात नहीं होगी।
स्थान और शेड्यूल पर अब भी सस्पेंस
इस वर्ष एशिया कप की मेजबानी भारत के पास है और यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। हालांकि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अब तक न तो टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया है और न ही मेज़बान स्थल की आधिकारिक घोषणा की है, लेकिन माना जा रहा है कि टूर्नामेंट सितंबर में आयोजित किया जा सकता है।2023 में भी भारत ने पाकिस्तान जाकर एशिया कप खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते भारतीय टीम के मैच श्रीलंका में कराए गए थे। इस बार भी ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारत की पुरुष और महिला टीमें एशिया कप से हट सकती हैं। हालांकि BCCI सचिव देवजित सैकिया ने इन अफवाहों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि ये खबरें कल्पना पर आधारित और बेबुनियाद हैं।
श्रीलंका, ओमान और अफगानिस्तान भारत के साथ
भारत को श्रीलंका, ओमान और अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड का समर्थन मिला है। इन सभी बोर्डों ने ढाका में प्रस्तावित ACC बैठक को लेकर चिंता जताई है। इसके बावजूद ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी बैठक को ढाका में कराने पर अड़े हुए हैं।
संवैधानिक पेच: बैठक हो सकती है अमान्य
ACC के संविधान के अनुसार, यदि कुछ प्रमुख सदस्य बोर्ड बैठक में हिस्सा नहीं लेते हैं, तो वहां लिए गए निर्णय वैध नहीं माने जाएंगे। इससे न केवल एशिया कप की मेज़बानी पर सवाल उठ सकते हैं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट का भविष्य अधर में पड़ सकता है।
ढाका बैठक को लेकर विवाद, टूर्नामेंट पर संकट
सूत्रों के मुताबिक, ढाका में बैठक कराने का नकवी का अड़ियल रवैया भारत पर दबाव बनाने की रणनीति मानी जा रही है। अब बैठक में केवल 4 दिन शेष हैं, लेकिन अभी तक ACC ने किसी वैकल्पिक स्थान की घोषणा नहीं की है। इस कारण सितंबर में प्रस्तावित एशिया कप की तैयारियों पर संकट गहराता जा रहा है।
UAE में हो सकता है टूर्नामेंट
हाल ही में पहलगाम (22 अप्रैल) में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है, जिससे भारत में एशिया कप के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टूर्नामेंट को UAE में स्थानांतरित किया जा सकता है। लेकिन ACC की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।