Advertisment

एशिया कप 2025: भारत का जीत से आगाज, यूएई को 9 विकेट से रौंदकर दूसरी बार रचा इतिहास

यूएई की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 57 रनों पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 27 गेंदों में ही मैच खत्म कर दिया। कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।

author-image
YBN News
India wrote the story of UAE defeat

आबुधाबी, वाईबीएन डेस्क।भारत ने यूएई को 9 विकेट से हरा दिया है। ये टी20 एशिया कप इतिहास में दूसरी बार है जब टीम इंडिया ने टी20 एशिया कप में 9 विकेट से जीत दर्ज हासिल की है। इस मुकाबले में यूएई की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 57 रनों पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 27 गेंदों में ही मैच खत्म कर दिया। कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी बैटिंग करके भारत की जीत सुनिश्चित की।

Asia cup india Squad

टी20 एशिया कप की सबसे बड़ी जीत

ये टी20 एशिया कप की सबसे बड़ी जीत है। भारतीय टीम पहले भी इस टूर्नामेंट में 9 विकेट से जीत दर्ज की है, जब साल 2016 में उसने UAE को ही 9 विकेट से हराया था. उस मैच में टीम इंडिया ने 61 गेंदों में 82 रनों का टारगेट प्राप्त किया था. अब भारतीय टीम ने महज 27 गेंदों में सिर्फ एक विकेट खोकर 58 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया है।

कुलदीप यादव के चार झटकों से यूएई 57 रन पर सिमटा

कुलदीप यादव ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के कमजोर बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया जिससे भारत ने बुधवार को यहां एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले ग्रुप ए मैच में घरेलू टीम को 13.1 ओवर में महज 57 रन पर ढेर कर दिया। यूएई के लिए सलामी बल्लेबाज अलीशान शराफू (22 रन) और मोहम्मद वसीम (19 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। 

 प्लेइंग 11 में बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन को जगह दी 

Advertisment

टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन को जगह दी है। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे सीम बॉलिंग ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती पर होगा। वहीं, प्रीमियर पेसर के तौर पर जसप्रीत बुमराह भी खेल रहे हैं। भारतीय टीम ने 2 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार टी20 मैच खेला था।

"हम गेंदबाजी पर भी ध्यान दे रहे थे, बोले यूएई के कप्तान

वहीं, यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने कहा, "हम गेंदबाजी पर भी ध्यान दे रहे थे। पिच ताजा है और शायद गेंद शुरुआत में कुछ हरकत करेगी। हमने अच्छी सीरीज खेली, कई सकारात्मक अंक हासिल किए और हम उस सीरीज से आश्वस्त हैं। हम स्पिनरों और तेज गेंदबाजों और जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों के साथ एक अच्छे संयोजन के साथ उतर रहे हैं।"

यूएई ने हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेली है।एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को हुई थी, जब अफगानिस्तान ने उद्घाटन मुकाबले में हांगकांग को मात दी थी।  asia cup 2025 | asia cup 2025 india squad | cricket | cricket analysis

asia cup 2025 asia cup 2025 india squad cricket cricket analysis
Advertisment
Advertisment