Advertisment

एशिया कप 2025 : सुपर ओवर से हुआ फैसला, भारत ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को शिकस्त दी, पतुम निसंका का शतक

मौजूदा टूर्नामेंट में पहली बार किसी टीम ने 200 का आंकड़ा पार किया है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। 

author-image
Mukesh Pandit
एडिट
Kusal Perera  Pathum Nissanka

दुबई, आईएएनएस।  दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के आखिरी सुपर-4 मैच में भारत और श्रीलंका के मैच में भरपूर रोमांच देखने को मिला। मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। सुपर ओवर में श्रीलंका ने दो ही रन बना सकी। एक समय पतुम निसंका की धाकड़ बल्लेबाज़ी से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि श्रीलंका यह मैच आसानी से जीत लेगा लेकिन अर्शदीप सिंह श्रीलंका और जीत के बीच खड़े हो गए। डेथ में और ख़ासकर 19वें ओवर में मात्र 11 रन देते हुए उन्होंने श्रीलंका के लिए अंतिम ओवर में 12 रन छोड़े और निसंका पहली ही गेंद पर आउट हो गए।

इसके बाद हर्षित राणा ने अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखा और अंतिम दो गेंदों पर श्रीलंका को जीत की दरकार थी। हालांकि निसंका ने पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा और अंतिम गेंद पर दो रन लेकर मैच टाई हो गया। अब यहां से मैच सुपर ओवर के पाले में चला गया। लेकिन सुपर ओवर में एक बार फिर अर्शदीप सिंह भारत के लिए अहम कड़ी साबित हुए और उन्होंने मात्र दो रन देते हुए भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। इसी प्रकार भारत को तीन रन बनाने थे, जो मिडिल स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद और उसे बैकफुट से पंच किया कवर की दिशा में और जब तक इनफ़ील्ड से फ़ील्डर गेंद को फ़ील्ड कर वापस भेजते तब तक तीसरे रन के लिए वापस आ गए और भारत ने इस मैच को जीत लिया है। सुपर ओवर में भारत की ओर से शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं और श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा गेंदबाज़ी करेंगे। स्ट्राइक सूर्यकुमार यादव लेंगे।

भारत ने दिया था 203 का लक्ष्य

 इससे पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को जीत के लिए 203 रन का लक्ष्य दिया है। मौजूदा टूर्नामेंट में पहली बार किसी टीम ने 200 का आंकड़ा पार किया है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म का सिलसिला भी जारी रहा। सूर्या 13 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए। 

अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी 

प्रचंड फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस मैच में भी तूफानी बल्लेबाजी की और लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया। महज 22 गेंद पर अर्धशतक लगाने वाले अभिषेक ने 31 गेंद पर 2 छक्के और 8 चौके की मदद से 61 रन की तूफानी पारी खेली। 

Advertisment

संजू सैमसन अच्छे टच में दिखे

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अच्छे टच में दिखे। सैमसन ने 23 गेंद पर 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 39 रन की पारी खेली। रन गति बढ़ाने की कोशिश में वह अपना विकेट गंवा बैठे। हार्दिक पांड्या का बल्ला नहीं चला। वह 2 रन बनाकर आउट हुए।तिलक वर्मा दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे। तिलक 34 गेंद पर 49 रन बनाकर नाबाद रहे। अक्षर पटेल ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। अक्षर 15 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। पटेल और तिलक के बीच 23 गेंद पर 40 रन की साझेदारी हुई। भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। 

एशिया कप सुपर-4 का यह आखिरी मैच है। 

श्रीलंका के लिए महिश तिक्षाणा, दुश्मंथा चमीरा, वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका और कप्तान असलांका ने 1-1 विकेट लिए। एशिया कप सुपर-4 का यह आखिरी मैच है। मैच के परिणाम का असर फाइनल पर नहीं पड़ने वाला है। 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में भारत और पाकिस्तान अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।  asia cup 2025 | commentary cricket | comentary cricket | cricket analysis | cricket n

asia cup 2025 commentary cricket comentary cricket cricket analysis cricket
Advertisment
Advertisment