/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/india-bangladesh-2025-09-24-19-33-27.jpg)
दुबई, वाईबीएन डेस्क।दुबई में बुधवार को एशिया कप मेंअभिषेक शर्मा के तूफानी 75 रन, हार्दिक पंड्या की बेबाक 38 रनों की पारी के बाद कुलदीप यादव के तीन और वरुण चक्रवर्ती के दो विकेट में आए आठ ओवरों के स्पैल ने मैच का पासा भारत के हक में डाल दिया और बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर भारतीय टीम ने फाइनल में पहुंच गई। बांग्लादेश की ओर से सैफ हसन ने 69 रन की पारी खेलकर अकेले भारतीय गेंदबाजों को चुनौती दी लेकिन अंत में जब तीन मौके मिलने के बाद वह आउट हुए तो बांग्लादेश का जीत का सपना भी टूट गया।
बल्लेबाज सैफ हसन की 51 गेंद में 69 रनों की बेहतरीन पारी के बावजूद बांग्लादेश की टीम भारतीय धारदार गेंदबाजी की सामना नहीं कर सकी। कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका, जिस वजह से लंबी साझेदारी करने में असफल रहा। जबकि सैफ हसन एक छोर पर अपना हुनर दिखाते रहे और इस तरह 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई। इसतरह भारत ने 41रनसे शानदार जीत हासिल करके फाइनल में प्रवेश कर लिया। इससे पहले भारत ने अभिषेक शर्मा की 75 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 168 रन बनाए थे। कुलदीप ने तीन विकेट लेकर बांग्लादेश की पूरी तरह कमर तोड़ दी, जबकि बुमराह ने दो विकेट चटकाए।
दोनों के बीच कड़ी टक्कर
भारत और बांग्लादेश के बीच कोई मुकाबला नजर नहीं आता है. दोनों देशों के बीच खेले गए 17 मुकाबलों में 16 बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। वहीं केवल एक बार बांग्लादेश ने जीत का स्वाद चखा है।
भारत की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन/रिशद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम/तनजीम साकिब और मुस्तफिजूर रहमान.
Asia Cup 2025 live, India vs Bangladesh live, Asia Cup semifinal race, India Bangladesh final hopes, एशिया कप लाइव, भारत बनाम बांग्लादेश, एशिया कप 2025 अपडेट, फाइनल में पहुंचने की जंग, एशिया कप क्रिकेट।
- Sep 24, 2025 23:24 IST
बुमराह ने निपटाई सैफ की पारी
जसप्रीत बुमराह ने मुस्तफिजुर रहमान को गेंदबाजी की, यॉर्कर गेंद, ऑफ स्टंप पर पिचिंग, मुस्तफिजुर रहमान ने बैकफुट पर रक्षात्मक शॉट खेला, पिच की ओर कोई रन नहीं। जसप्रीत बुमराह ने सैफ हसन को गेंदबाजी की, फुल लेंथ गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर पिचिंग की, सैफ हसन ने फ्रंट फुट पर एक आक्रामक लॉफ्टेड ड्राइव खेला विकेट सैफ हसन कॉट अक्षर पटेल बोल्ड जसप्रीत बुमराह (बांग्लादेश 116 रन पर 9 विकेट) लॉन्ग ऑन की ओरतीन जीवनदान मिलने के बाद भी सैफ हसन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। ऑफ स्टंप के करीब ओवर पिच गेंद को साइट स्क्रीन की ओर उठाकर मारने गए लेकिन अक्षर ने बायीं ओर भागते हुए बाउंड्री पर एक मुश्किल कैच को अंजाम दिया। वह 51 गेंद में 69 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए और इसी के साथ भारतीय खेमे ने राहत की सांस ली।
- Sep 24, 2025 23:22 IST
कुलदीप हैट्रिक से चूके
शानदार बल्लेबाजी कर रहे सैफ का साथ पुछल्ले बल्लेबाज नहीं दे सके। पहले रिशाद हुसैन ने मिडिल स्टंप की गेंद को डीप मिडविकेट पर स्लॉग करने की कोशिश की और वहां डीप मिडविकेट पर तिलक वर्मा ने एक ऊंचाई भरा कैच लपक लिया। इसकी अगली गेंद पर तंजिम गुगली पर क्लीन बोल्ड हो गए। अगली गेंद पर नसुम ने एक रन लिया। इसके अगली गेंद पर सैफ को तीसरा जीवनदान मिल गया। लेग स्टंप की गेंद को हवा में स्वीप करने का प्रयास लेकिन डीप स्क्वायर पर अभिषेक दायीं ओर आगे की ओर बढ़े लेकिन गेंद हाथ से छिटक
2⃣ in 2⃣
— BCCI (@BCCI) September 24, 2025
Kuldeep Yadav 🤝 Web of spin#TeamIndia chipping away in style. 😎
Updates ▶️ https://t.co/bubtcR19RS#AsiaCup2025 | #Super4 | @imkuldeep18pic.twitter.com/CLLIO1XYlGगई।
- Sep 24, 2025 23:13 IST
बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा
भारतीय टीम की कैचिंग इस टूर्नांमेंट में सबसे कमजोर रही है। वसैफ ने डीप मिडविकेट और डीप स्क्वायर लेग के बीच में उठाकर मारा। हार्दिक डीपमिडविकेट और शिवम डीप स्क्वायर लेग से आ रहे थे, आखिर में शिवम के हाथों से गेंद छिटक गई और खतरनाक दिख रहे सैफ को गलत समय पर जीवनदान मिल गया। हालांकि अगली ही गेंद पर सैफुद्दीन को लांग ऑफ की दिशा में कैच करा दिया।
Asia Cup T20 2025. WICKET! 15.2: Mohammad Saifuddin 4(7) ct N Tilak Varma b Varun Chakaravarthy, Bangladesh 109/6 https://t.co/bubtcR0C2k#INDvBAN#AsiaCup2025#Super4
— BCCI (@BCCI) September 24, 2025 - Sep 24, 2025 23:06 IST
सैफ़ हसन ने लगाया दूसरा अर्धशतक
एक छोर पर जमे सैफ हसन ने 36 गेंद में 55 रन बनाकर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। तेज गेंदबाजों के सामने सैफ को जरूर थोड़ी परेशानी हो रही थी, लेकिन जैसे ही स्पिनर आए वह उन पर चढ़कर खेलने लगे। दूसरे एंड से लगातार विकेट गिर रहे हैं, लेकिन सैफ का बल्ला रूकने का नाम नहीं ले रहा है।
- Sep 24, 2025 23:04 IST
बांग्लादेश लड़खड़ाया, पांचवा विकेट भी गिरा
बांग्लादेश लड़खड़ाया, पांचवा विकेट भी गिरा
बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए लडखड़ाई। 13 ओवर में पांच विकेट खोकर टीम ने 85 रन जोड़ लिए। पांचवे विकेट के रूप में जेकर अली पांच गेदों पर 4रन जोड़कर वरुण चक्रवती का शिकार बने। बांग्लादेश को 38 गेंदों पर 569 रन की जरूरत है, जो थोड़ा कठिन लक्ष्य है। - Sep 24, 2025 22:57 IST
वरुण ने किया शमीम को बोल्ड, बांग्लादेश लड़खड़ाया
बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए लडखड़ीगई है। उसने 11.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 78 रनबनाए लिए हैं। जीत के लिए 48 गेंदों पर 84 रन की दरकार है। सैफ के लगातार प्रहार के बीच, वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ओवर में शमीम हुसैन को शून्य पर पवेलियन भेज दिया। शमीम गुगली के तौर पर गेंद को इन साइड आउट ड्राइव करने गए थे लेकिन लेग स्टंप की यह गेंद सीधी रह गई, शमीम ने मिस किया और गेंद सीधा लेग स्टंप को ले उड़ी।
- Sep 24, 2025 22:46 IST
भारत को दूसरी सफलता, कुलदीप यादव ने इमॉन को चलता किया
पावरप्ले में 44 रन पर एक विकेट गंवाने के बाद कुलदीप यादव गेंदबाजी करने आए और उन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर भारत को सफलता दिला दी। इमॉन फिर से हवा में डीप मिडविकेट पर स्वीप करने गए, पांचवें स्टंप की गेंद थी सीधे डीप मिडविकेट पर अभिषेक के हाथों में चली गई। बांग्लादेश ने दो विकेट के नुकसान पर 9.3 ओवर में 65 रन बना लिए हैं।
- Sep 24, 2025 22:31 IST
पांच ओवरों में बांग्लादेश ने बनाए 35 रन
बांग्लादेश की टीम ने पांच ओवर की समाप्ति पर एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश ने धीमी शुरुआत की है। भारत ने इतने ओवरों में बिना विकेट खोए 55 रन जोड़े थे। क्रीज पर परवेज इमॉन 16 रन और सैफ हसन 16 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहले विकेट के रूप में तंजिद हसन आउट हुए थे। बांग्लादेश को जीत के लिए85 गेंदों पर 126 रन की जरूरतहै।
Asia Cup T20 2025. 5.3: Jasprit Bumrah to Parvez Hossain Emon 6 runs, Bangladesh 41/1 https://t.co/bubtcR0C2k#INDvBAN#AsiaCup2025#Super4
— BCCI (@BCCI) September 24, 2025 - Sep 24, 2025 22:13 IST
बांग्लादेश को पहला झटका, बुमराह ने दिलाई सफलता
169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहला झटका देते हुए सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन को पवेलियन की राह दिखाई। तीन गेंदों में तंजीद हसन अच्छी लेंथ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिये गए। बांग्लादेश ने 2,1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 13 रन बना लिए।
- Sep 24, 2025 21:45 IST
हार्दिक ने भारत को 160 पार पहुंचाया
हार्दिक पंड्या की 29 गेंद में 38 रन बनाकर भारतीय टीम को 20 ओवर में ठह विकेटके नुकसाान पर 168 रनों तक पहुंचा दिया है। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया है। हालांकि उनका साथ अक्षर पटेल अच्छी तरह से नहीं दे पाए जो 15 गेंद में केवल 10 रन बनाकर नाबाद रहे। यह वही स्कोर है जो श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में बनाया था और जिसको बांग्लादेश ने जीत लिया था। अब देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज किस तरह से भारत के स्कोर का बचाव करते हैं। 17 गेंदों पर तीन विकेट गिरने की वजह से भारत अपने लक्ष्य से कम से कम 25 रन दूर रहा गया।
- Sep 24, 2025 21:25 IST
भारत ने 17 गेंदों में तीन विकेट गंवा दिए
भारत ने 17 गेंदों में तीन विकेट गंवा दिए। 16 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान प र135 रन हो गया। क्रीज पर अक्षर पटेल 7 गेंदों पर चार रन और हार्दिक पांड्या 13 गेंदों पर 1 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। अंतिम विकेट एन तिलक वर्मा का गिरा। जिन्हें महज 5 रन का ही योगदान दिया।
- Sep 24, 2025 21:05 IST
अभिषेक शर्मा व सूर्या आउट
ताबड़तोड़ रन बना रहे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भारत को तेज शुरुआत देने के बाद 37 गेंदों पर 75 रनकी शानदार पारी खेलकर आउट हो गए। उन्हें राशिद ने अपनी शिकार बनाया। चार विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 12 ओवर में 111 रन हो गया। कप्तान सूर्य कुमार 5 रन जोड़कर चलते बने।
- Sep 24, 2025 20:49 IST
अभिषेक ने 25 गेदों पर ठोंका दूसरा अर्धशतक
एशिया कप में अभिषेक शर्मा 223 रन से ज्यादा बना चुके हैं । टूर्नामेंट में 25 गेंद में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक लगा चुके हैं। उम्मीद है इस बार वह इस स्कोर को 100 के आंकड़ें तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे। उनका एक कैच जरूर छूटा लेकिन इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के गेंदबाजों को हिलाकर रख दिया। शिवम दुबे यहां पर फ्लॉटर के तौर पर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन गेंद को समझ नहीं पाए और लांग ऑफ की ओर उठाकर मारने का प्रयास किया, टाइम नहीं कर पाए और गेंद सीधा लांग ऑफ के हाथों में पहुंच गई। वह तीन गेंद में केवल दो रन ही बना सके।
- Sep 24, 2025 20:40 IST
तेज साझेदारी के बीच शुभमन गिल आउट
बेहतरीनऔर तेज साझेदारी के बीच ओपनर शुभमन गिल 19 गेंदों पर 29 रन जोड़कर आउट हो गए। उन्हें राशिद हसन ने शिकार बनाया। 7वें ओवर की फुललेंद गेंद पर तन्जीम हसन ने उनके शानदार कैच लपककर पारी का अंत कर दिया। भारत 7.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 82 रन बना चुका है।
- Sep 24, 2025 20:28 IST
भारत के 5 ओवर में 55 रन
भारत की टीम ने पांच ओवर की समाप्त पर बिना कोई विकेट खोए 11 रन प्रति ओवर के औसत से 55 बना लिए है। सलामी बल्लेबाजी अभिषेक शर्मा 14 गेंदों पर 30 रनऔर शुभमन गिल 16 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। अभिषेक शर्मा को तीसरे ओवर में एक जीवनदानभी मिल चुका है। हालांकि भारत ने पहले पांच ओवरों में बेहतर शुरुआत की है।
- Sep 24, 2025 20:22 IST
अभिषेक शर्मा का विकेट के पीछे छूटा कैच
बांग्लादेश के मध्यतेज गति के गेंदबाजी तन्ज़ीम ने पहले ओवर के शानदार प्रदर्शन के बाद दूसरा ओवर भी कसा हुआ किया। वह गेंद को स्विंग तो कर रहे हैं, लेकिन साथ ही ज़ोर से पिच पर भी मार रहे हैं और तीसरी गेंद पर उन्होंने एक बेहतरीन मौका बनाया। अभिषेक के लिए गेंद का एंगल अनिश्चितता पैदा करता है। उन्हें लगता है कि यह हार्ड-लेंथ गेंद शायद सीधी होकर उनके पास आएगी, लेकिन गेंद या तो निकल जाती है या फिर एंगल के साथ ही चलती रहती है। गेंद को बाउंड्री के पास से गुज़रते हुए, बल्ले का किनारा लगता है और विकेटकीपर जाकेर अपनी बाईं ओर डाइव लगाते हैं और गेंद को पकड़ नहीं पाते।
- Sep 24, 2025 19:42 IST
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है
एशिया कप के सुपर 4 के मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन इसतरह है। अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती