Advertisment

Asia Cup 2025: UAE मैच से पहले पाकिस्तान ने कराई अपनी फजीहत, पहले बहिष्कार की धमकी, फिर खेलने को राजी

एशिया कप 2025 के 10वें मैच में बुधवार को पाकिस्तान का सामना UAE से होना है। इस मैच से पहले पाकिस्तान ने दुनियाभर के क्रिकट जगत में अपनी फजीहत कराई। पहले टीम अपने बिग बॉस यानी पीसीबी चीफ के आदेश के बाद होटल में ही रुकी रही। 

author-image
Mukesh Pandit
Pakistani team Reach Stadium

स्टेडियम पहुंची पाकिस्तान की क्रिकेट टीम

आबुधाबी, वाईबीएन डेस्क।एशिया कप 2025 के 10वें मैच में बुधवार को पाकिस्तान का सामना UAE से होना है। इस मैच से पहले पाकिस्तान ने दुनियाभर के क्रिकट जगत में अपनी फजीहत कराई। पहले टीम अपने बिग बॉस यानी पीसीबी चीफ के आदेश के बाद होटल में ही रुकी रही।  फिर अपने अंतिम ग्रुप-स्टेज मुकाबले का बहिष्कार करने की धमकी देने के बाद, पाकिस्तान टीम और प्रबंधन अब दुबई के लिए रवाना हो गए हैं  ये मैच एक घंटे देरी से शुरू होगा। जबकि यूएई की टीम निर्धारित समय पर मैदान पर पहुंच गई और वार्मअप किया। इस बीच ईएसपीएन ने दावा किया है कि पाकिस्तान की टीम खिलाड़ी तय कार्यक्रम के अनुसार मैच खेलने की तैयारी करेंगे। हालांकि अभी तक यह साफ़ नहीं है कि मैच रेफ़री एंडी पाइक्रॉफ्ट इस मैच में ज़िम्मेदारी निभाएंगे या नहीं। संशय अभी बनी हुआ है।

पाकिस्तान मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट को हटाने की मांग पर अड़ा है

ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, दरअसल, पाकिस्तान मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट को बदलने की अपनी मांग कर रहा है। हालांकि आईसीसी उनके दूसरी बार के अनुरोध को भी ठुकरा चुका है। आईसीसी सूत्रों ने दावा किया है कि पाइक्राफ्ट अपने पद पर बने रहेंगे। इस बीच पाकिस्तान की टीम स्टेडियम की ओर रवाना हो गई है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस और ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया था। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान इस तरह का कदम उठाएगा, वह इससे पहले भी कई बार टूर्नामेंट से अलग हो चुका है या फिर मैच का बहिष्कार कर चुका है।

पाकिस्तान ने 1990-91 में एशिया कप का किया बहिष्कार

इससे पहले 1990-91 में एशिया कप के चौथे एडिशन में पाकिस्तान ने बायकॉट किया था. इसकी मेजबानी भारत भारत कर रहा था. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के कारण, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया. नतीनजन एशिया कप भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस एडिशन में भारत विजयी रहा

हीरो कप से हटा पाकिस्तान

इसके अलावा पाकिस्तान 1993 में होने वाले हीरो कप से भी हट गया था. इसमें छह देशों को भाग लेना था. हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक चार दिन पहले, भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया. हालांकि, पाकिस्तान के भाग न लेने के बावजूद भी टूर्नामेंट जारी रहा. इस दौरान भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे ने टूर्नामेंट खेला और भारत ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर जीत हासिल की।

नो हैंड शेक से खड़ा हुआ विवाद

Advertisment

गौरतलब है किपाकिस्तान क्रिकेट टीमऔर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत से हारने के बाद से ही खफा चल रहा है। उस मैच में सूर्यकुमार यादव ने टॉस के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराने के बाद पाकिस्ताी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जीत दिलाने के बाद मैदान से सीधा ड्रेसिंग रूम चले गए थे। इस दौरान पाकिस्तानी टीम भारतीय खिलाड़ियों के मैदान पर आने का इंतजार करते रहे लेकिन टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया गया। इस तरह पाकिस्तानी टीम को घनघोर बेइज्जती का सामना करना पड़ा, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।  : asia | Asia Cup 2025 Drama | IND vs PAK Asia Cup | asia cup 2025

asia cup 2025 IND vs PAK Asia Cup Asia Cup 2025 Drama asia
Advertisment
Advertisment