Advertisment

Asia Cup 2025: धमकी देने के बाद Pakistan का ‘यू-टर्न’, आखिर क्या है पूरा मामला?

एशिया कप में पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत के बावजूद टूर्नामेंट से न हटने का फैसला किया है। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हाथ न मिलाने को लेकर उठे इस विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरीं। अब पीसीबी ने 'यू-टर्न' लेकर सबको चौंका दिया है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
Asia Cup 2025 में Pakistan का 'यू-टर्न'! क्या है पूरा मामला? | यंग भारत न्यूज

Asia Cup 2025 में Pakistan का 'यू-टर्न'! क्या है पूरा मामला? | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अचानक पीछे हटने का फैसला कर सबको चौंका दिया है। मैच रेफरी के खिलाफ शिकायत के बावजूद, पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से हटने की अपनी धमकी वापस ले ली है। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 से हटने की अपनी धमकी वापस ले ली है, जिससे क्रिकेट जगत में चल रहा तनाव फिलहाल थम गया है। यह फैसला तब आया जब पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ हुए मैच में मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के बर्ताव पर आपत्ति जताई थी। 

पीसीबी ने आईसीसी से मांग की थी कि पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाया जाए और ऐसा न होने पर टूर्नामेंट छोड़ने की धमकी दी थी। 

मैच से पहले हाथ मिलाने पर था विवाद! 

पाकिस्तान का आरोप है कि दुबई में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने दोनों टीमों के कप्तानों को टॉस के बाद हाथ न मिलाने का निर्देश दिया था। यह निर्देश पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा और फिर भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव को अलग-अलग दिया गया। पीसीबी का कहना है कि यह क्रिकेट की परंपरा और "स्पिरिट ऑफ क्रिकेट" के खिलाफ है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान टीम के मैनेजर को बताया गया था कि यह निर्देश बीसीसीआई की सहमति से भारतीय सरकार के परामर्श के बाद दिया गया था। इस घटना के बाद, मैच खत्म होने पर भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। 

Advertisment

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस पर कहा कि यह फैसला भारत सरकार और बीसीसीआई के मार्गदर्शन पर आधारित था। 

आईसीसी के सामने पीसीबी की शिकायत खारिज 

Asia Cup 2025: धमकी देने के बाद Pakistan का ‘यू-टर्न’, आखिर क्या है पूरा मामला? | यंग भारत न्यूज
Asia Cup 2025: धमकी देने के बाद Pakistan का ‘यू-टर्न’, आखिर क्या है पूरा मामला? | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)

पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आईसीसी को एक आधिकारिक शिकायत भेजी थी, जिसमें मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को तुरंत हटाने की मांग की गई थी। हालांकि, रिपोर्ट्स बताती है कि आईसीसी ने पीसीबी की इस मांग को खारिज कर दिया है। इसके बावजूद पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में बने रहने का फैसला किया है। 

Advertisment

अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला यूएई से होगा, जो सुपर फोर में उनकी जगह तय करेगा। अगर पाकिस्तान यह मैच जीतता है, तो वह 21 सितंबर को फिर से भारत से भिड़ सकता है। "यह निराशाजनक है.." बोले कोच माइक हेसन इस पूरे घटनाक्रम पर पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन ने कहा कि यह बहुत ही "निराशाजनक" है। 

दूसरी ओर, कप्तान सलमान आगा पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में भी नहीं गए। यह सब बताता है कि टीम के अंदर इस घटना को लेकर काफी नाराजगी है। 

हालांकि, पीसीबी के इस यू-टर्न ने यह साफ कर दिया है कि वे मैदान पर अपना प्रदर्शन जारी रखना चाहते हैं। एशिया कप में पाकिस्तान का सफर अब भी जारी है। उनका अगला मैच यूएई के खिलाफ एक 'करो या मरो' की लड़ाई है। अगर वे जीतते हैं, तो सुपर फोर में उनकी एंट्री पक्की होगी। वहीं, एंडी पाइक्रॉफ्ट टूर्नामेंट में मैच रेफरी के रूप में बने रहेंगे, जिससे यह विवाद अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। 

Advertisment

asia cup 2025 | India-Pakistan match | PCB U Turn | Referee Controversy

asia cup 2025 India-Pakistan match PCB U Turn Referee Controversy
Advertisment
Advertisment