/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/india-vs-pak-final-2025-09-28-18-49-05.jpg)
दुबई, वाईबीएन डेस्क। एशिया कप का फ़ाइनल मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में रविवार को रात 8.00 बजे से खेला जाना है। टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में यह पहला मौक़ा है जब दोनों टीमें फ़ाइनल में एक दूसरे के ख़िलाफ़ उतरेंगी। सूर्यकुमार यादव की टीम ने सुपर-4 में अपने सभी मुक़ाबले जीते। वहीं, आगा सलमान की टीम को दो मैच में जीत और एक में हार मिली।
आंकड़ों में भारत पाकिस्तान पर बहुत भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में अब तक 15 मुक़ाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 12 मैच में जीत मिली है। पाकिस्तान की टीम सिर्फ तीन मुक़ाबले अपने नाम कर पाई है। दोनों टीमों के बीच खेले गए आख़िरी 5 टी-20 मुक़ाबलों में भारतीय टीम ने सभी मैच अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान एक भी मुक़ाबले में जीत दर्ज नहीं कर पाई है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी खास नजरें नजरें
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में छह मुक़ाबले खेले हैं और 204.63 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं। शुभमन गिल के बल्ले से छह मैच में 115 रन निकले हैं। उधर, पाकिस्तान के साबिहज़ादा फ़रहान ने छह पारियों में 26.66 की औसत से 146 रन बनाए हैं। कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में छह मुक़ाबले खेले हैं और 9.84 की औसत से 13 विकेट झटके हैं। शाहीन शाह अफ़रीदी के नाम छह पारियों में 16 की औसत से नौ विकेट आए हैं। Asia Cup 2025 Final | Asia Cup 2025 Drama | asia cup 2025 | india cricket | India Pakistan Cricket
- Sep 29, 2025 00:07 IST
रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर भारत बना एशिया कप का चैंपियन
दुबई, वाईबीएन डेस्क।तिलक वर्मा की शानदार पारी की बदौलत भारत ने एशिया कप जीतकर इतिहास रच दिया। तिलक वर्मा ने 53 गेंदों में 69 रन की शानदार और हिम्मत भरी खेलकर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शुरुआत में तीन विकेट गिरने के बाद एक समय भारत पर पाकिस्तान की टीम ने जबरदस्त दबाव डाल दिया था। जब शुरुआत में ही पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्य कुमार और ओपनर शुभमन गिल ने अपने विकेट गंवा दिए थे। या सुनील गावस्कर की भाषा में थ्रो कर दिए थे। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 5 विकेट खोकर 150 रन का स्कोर बनाया था। इस तरह फाइनल में भारत ने पाकिस्तान पर पांच विकेट से जीत हासिल की। इससे पहले पाकिस्तान ने खेलते हुए 19.1 ओवर में 146 रन बनाए थे।
नौवीं बार टीम भारत ने इस ख़िताब पर अपना कब्ज़ा जमाया है। आख़िरी ओवर में भारत को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे और पहली दो गेंदों पर तिलक ने आठ रन बना दिए थे। अगली गेंद पर सिंगल लेकर उन्होंने रिंकू सिंह को विजयी रन बनाने का मौक़ा दिया। एशिया कप में अपनी पहली गेंद पर रिंकू ने चौका लगाते हुए भारत को जीत दिलाई।3.4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 50 रन लुटाने वाले हारिस रऊफ़ को हार का बड़ा कारण माना जा सकता है। जब-जब पाकिस्तान के पास बढ़त दिखी उसी समय रऊफ़ के बड़े ओवर ने भारत से दबाव हटाने का काम किया।A solid fifty in the chase in the #Final from Tilak Varma! 👏
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
36 runs required from 24 deliveries
Updates ▶️ https://t.co/0VXKuKPkE2#TeamIndia | #AsiaCup2025pic.twitter.com/4doLNEXTQ1A half-century stand ✅
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
Tilak Varma 🤝 Sanju Samson #TeamIndia move past 70 in the chase.
Updates ▶️ https://t.co/0VXKuKPkE2#AsiaCup2025 | #Final | @IamSanjuSamsonpic.twitter.com/ckTjVjDPUl - Sep 28, 2025 23:34 IST
रऊफ़ के ओवर ने कराई भारत की वापसी
अयूब के दो और अबरार के एक ओवर से मिलाकर केवल 14 रन आए थे, लेकिन रऊफ़ के ओवर से 17 रन निकालकर भारत ने अब दबाव पाकिस्तान की ओर भेज दिया है। 41 गेंद में तिलक ने पचासा पूरा कर लिया है। भारत को 23 गेंद में 35 रन की ज़रूरत है।
A solid fifty in the chase in the #Final from Tilak Varma! 👏
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
36 runs required from 24 deliveries
Updates ▶️ https://t.co/0VXKuKPkE2#TeamIndia | #AsiaCup2025pic.twitter.com/4doLNEXTQ1 - Sep 28, 2025 23:25 IST
अबरार ने तोड़ी साझेदारी
50 रनों की साझेदारी को अबरार ने तोड़ दिया है। उनकी गेंद पर ही सैमसन का कैच छूटा था। भारत को अब तेज़ी से रन बनाने की जरूरत है और उसी कोशिश में सैमसन का विकेट गिरा है। अयूब पर एक छक्का लगाकर सैमसन ने आक्रामक इरादे दिखाए थे, लेकिन अबरार ने उन्हें पूरी तरह चकमा दे दिया।ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर अबरार ने संजू को गेंद से दूर कर दिया जिसकी वजह से बल्ले का बाहरी किनारा लगा और प्वाइंट पर काफ़ी आसान सा कैच। शिवम दुबे आए हैं, लेकिन तिलक अब इस चेज़ में भारत के लिए सबसे अहम किरदार हैं। अगले दो बल्लेबाज़ भी बाएं हाथ के हैं।
- Sep 28, 2025 23:13 IST
संजू व तिलक ने संभाला, 47 गेंदों पर चाहिए 77 रन
पावरप्ले में ही 20 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिर जाने के बाद भारत को एक साझेदारी की आवश्यकता थी। तिलक और सैमसन ने वो साझेदारी बना ली है और अब भारत की पारी वापस ट्रैक पर आती दिख रही है। पहली 60 गेंदों में भारत ने 58 रन बनाए हैं। 12 ओवर में भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं । जीत लिए भारत के लिए 47 गेंदों में 70 बनाने हैं।
- Sep 28, 2025 23:00 IST
भारत के सामने मुश्किलें, 11 ओवर में चाहिए 92रन
भारत ने हारिस राउफ़ पर ज़्यादा आक्रमण नहीं किया। संजू सैमसन के शानदार पुल के अलावा, जिसमें भारत ने एक चौका लगाया, वह और तिलक दोनों ही पाकिस्तान के सबसे तेज़ गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ रक्षात्मक रहे।हारिस ने अपने पहले ओवर में 140 किमी प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ़्तार ज़रूर पकड़ी, लेकिन ज़्यादातर गेंदें कटर से फेंकी। तिलक वर्मा और संजू सैमसन क्रीज़ पर हैं और भारत 147 रनों के स्कोर पर अपनी पारी को फिर से संवारने की कोशिश कर रहा है। तिलक वर्मा ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में फ़हीम के ख़िलाफ़ लगातार दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़कर अपनी मज़बूत पकड़ दिखाई। यह पावरप्ले पाकिस्तान के लिए अब भी काफ़ी अच्छा रहा।
स्कोर: एशिया कप फ़ाइनल में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत (9 ओवर में 54/3)। - Sep 28, 2025 22:47 IST
भारत की खराब शुरुआत, छाए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज
फ़हीम अशरफ़ और शाहीन शाह अफ़रीदी ने पावरप्ले में 3-3 ओवर डाले। तिलक वर्मा और संजू सैमसन क्रीज़ पर हैं और भारत 147 रनों के स्कोर पर अपनी पारी को फिर से संवारने की कोशिश कर रहा है। तिलक वर्मा ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में फ़हीम के ख़िलाफ़ लगातार दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़कर अपनी मज़बूत पकड़ दिखाई। यह पावरप्ले पाकिस्तान के लिए अब भी काफ़ी अच्छा रहा।
स्कोर: एशिया कप फ़ाइनल में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत (6 ओवर में 36/3)। तिलक वर्मा (14*), संजू सैमसन (4*)।/fit-in/580x348/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/pakistani-pace-attack-fahim-2025-09-28-22-49-40.jpg)
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज फहीम ने विकेट लिए। एएफपी - Sep 28, 2025 22:40 IST
पाकिस्तान को मिली तीसरी सफलता,गिल भी आउट
कप्तान सूर्यकुमार का ख़राब फ़ॉर्म फ़ाइनल में भी जारी रहा और अब पाकिस्तान को वो शुरूआत मिल गई है जिसकी उन्हें तलाश थी। पिछली चार पारियों में भारत के T20I कप्तान के स्कोर 0, 5, 12 और 1 रहे हैं। पाकिस्तानी कप्तान सलमान आग़ा ने आगे की ओर गोता लगाते हुए मिडऑफ पर सूर्य कुमार का कमाल का कैच लपका है । इससे पहले टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी फाइनल में नहीं टिक पाएऔर सस्ते में आउट हो गए। घबराए हुए शुभमन आउट
शुभमन गिल, जो इस पारी के दौरान पूरी तरह से घबराए हुए दिख रहे थे, चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। एक बार फिर फ़हीम अशरफ़ ने गेंद को मिड ऑन के ऊपर से उछालने की कोशिश की, और हारिस रऊफ़ ने ऊंची छलांग लगाकर गेंद को हवा में ही लपक लिया। पाकिस्तान की यह शानदार फील्डिंग है, हालांकि उनके लिए मुश्किलें खड़ी थीं।Asia Cup T20 2025. 4.6: Shaheen Afridi to Sanju Samson 4 runs, India 25/3 https://t.co/0VXKuKOMOu#TeamIndia#AsiaCup2025#Final
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025 - Sep 28, 2025 22:25 IST
भारत ने 11 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाएं
एशिया कप के फाइनल में 147 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय की शुरुआत बेहद खराब रही। पूरे टूर्नामेंट में अपने बल्ले से कमाल करने वाले ओपनर अभिषेक शर्मा फाइनल मैच में नहीं चले। शाहीन शाह अफरीदी के पहले ओवर में अभिषेक ने स्क्वायर कट के जरिए एक चौका जरूर लगाया था लेकिन उस पूरे ओवर में वह पूरी तरह से सहज दिखाई नहीं दिए।दूसरे ही ओवर में फ़हीम अशरफ़ की पहली ही गेंद को मिड ऑन के ऊपर से खेलने के प्रयास में वह कैच आउट हुए। अभिषेक इस गेंद से काफ़ी दूर रह गए थे और यही वजह रही कि उनका कनेक्शन नहीं हो पाया और यह एक आसान सा कैच साबित हुआ। कप्तान सूर्यकुमार का ख़राब फ़ॉर्म फ़ाइनल में भी देखने को मिला और अब पाकिस्तान को वो शुरूआत मिल गई है जिसकी उन्हें तलाश थी। पिछली चार पारियों में भारत के T20I कप्तान के स्कोर 0, 5, 12 और 1 रहे हैं।
- Sep 28, 2025 21:49 IST
ऑल आउट!!! पाकिस्तान 146 रनों पर ढेर!
क्रिकेट को इसलिए अनिश्चितताओं का खेल कहा गया है। एक समय पाकिस्तान की टीम एक विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाकर उम्मीदों के पंख पसार रही थी और फिर सिर्फ़ 146 रनों पर आल आउट हो गई। यानी नौ विकेट महज 33 रन के भीतर आउट हो गए। कोई बल्लेबाल क्रीज पर खड़े होने की हिम्मत तक नहीं दिखा पाया, जबकि मैदान के बाहर कप्तान, कोच से लेकर सभी डींग हांक रहे थे। फाइनल में विकेटों का ऐसा पतझड़ कम ही देखने को मिलता है। एक समय उनका स्कोर 113/1 था, और आज उन्होंने बहुत बुरी तरह से हार मान ली। क्रिकेट का बेहद घटिया स्तर, उन्होंने बेहद घटिया शॉट खेले और एक कमज़ोर लक्ष्य पर ढेर हो गए!
केवल 33 रन के भीतर 9 विकेट गंवाकर पाकिस्तान की टीम 146 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। 113 से 146 के बीच में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन तिकड़ी ने ऐसा जाल बिछाया कि पाकिस्तानी बल्लेबाज़ उससे बाहर ही नहीं निकाल पाए। पहले तीन बल्लेबाज़ों के अलावा पाकिस्तान का कोई अन्य बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।2 wickets in quick succession ✌️⚡
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
Axar Patel gets his first as #TeamIndia get their 3rd 💪
Updates ▶️ https://t.co/0VXKuKPkE2#AsiaCup2025 | #Final | @akshar2026pic.twitter.com/KCicPY3Tdo#TeamIndia spinners are on a roll 👌
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
Sanju Samson with 2️⃣ splendid catches
Updates ▶️ https://t.co/0VXKuKPkE2#AsiaCup2025 | #Final | @akshar2026 | @imkuldeep18 | @IamSanjuSamsonpic.twitter.com/XadxXeTim5 - Sep 28, 2025 21:42 IST
पाकिस्तान टीम का भारतीय गेंदबाजों के सामने समर्पण
एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान की टीम से शायद किसी ने ऐसी उम्मीद नहीं होगी। शानदार लेकिन धीमी शुरुआत के बाद गेंद जैसे ही भारतीय स्पिनर्स के हाथों में आई पाकिस्तान का मध्य क्रम ताश की पत्तों की तरह ढह गया। 19 ओवर में पाकिस्तान ने 146 रन बनाए हैं। पहले तीन ओवर में काफ़ी महंगे रहे कुलदीप ने अपने अंतिम ओवर में केवल एक रन देते हुए तीन विकेट चटका दिए। पिछले पांच ओवरों की बात करें तो केवल 27 रन के भीतर ही पाकिस्तान के सात बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके हैं। भारत के स्पिन गेंदबाज़ों के सामने पाकिस्तान एक बेहद अच्छी शुरुआत के बाद बुरी तरह लड़खड़ा गया।
And just like that… another one for India! 🥳
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 28, 2025
Watch the Asia Cup Final LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork#DPWorldAsiaCup2025#INDvPAKpic.twitter.com/IjEQDwUwc1 - Sep 28, 2025 21:28 IST
बीच के ओवरों में पाकिस्तान का भयानक पतन
पाकिस्तान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। एक ठोस शुरुआत के बाद, उन्होंने तीन बल्लेबाजों को दहाई के स्कोर पर खो दिया। हुसैन तलत के विकेट के ठीक बाद, कप्तान सलमान आगा भी इसी तरह आउट हुए। बल्लेबाज़ का एक बेतहाशा स्लॉग और गेंद रात के आसमान में ऊँची चली गई। सैमसन शॉर्ट मिड विकेट की ओर दौड़े और एक शानदार डाइव लगाकर गेंद को पकड़ लिया। इस तरह, पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी के बाद, पाकिस्तान ने: सैम अयूब: 14, मोहम्मद हारिस: 0, कप्तान सलमान आगा: 8, हुसैन तलत: 1
Kuldeep Yadav gets #TeamIndia their 2nd wicket 🙌
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
An excellent low catch from Jasprit Bumrah 👌
Updates ▶️ https://t.co/0VXKuKPkE2#AsiaCup2025 | #Final | @imkuldeep18pic.twitter.com/NEqNZuRHLC - Sep 28, 2025 21:25 IST
स्पिनर्स ने कराई भारत की वापसी, पाकिस्तान के छह विकेट धराशायी
बेहतर और सधी हुई शुरुआत के बाद पाकिस्तानकी टीम स्पिनर्स के आते ही लड़खड़ा गई। थोड़े से अंतराल में ही चार विकेट गंवा दिए। 16.1 ओवर में पाकिस्तान ने छह विकेट खोकर 133 रन बना लिए। ओपनर फ़ख़र जमान भी अब लौट चुके हैं। वरुण ने उन्हें उस वक़्त आउट किया जब दो गेंद पहले ही उनका ऑफ़ स्टंप बाल-बाल बचा था। लंबा छक्का खाने के बाद भी वरूण ने लगातार गूगली डालते हुए गेंद को फ़ख़र की पहुंच से बाहर रखा, ताकि वह अपनी पसंदीदा लेग-साइड शॉट्स न खेल सकें। आख़िरकार, उन्हीं बड़े क्रॉस-बैट शॉट्स में से एक में ग़लत टाइमिंग हुई और फ़ख़र पॉइंट पर लपके गए।
Varun Chakaravarthy 🤝 Tilak Varma #TeamIndia get their first wicket of the night 👌
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
Updates ▶️ https://t.co/0VXKuKPkE2#AsiaCup2025 | #Final | @chakaravarthy29pic.twitter.com/qrXG4fPlDx - Sep 28, 2025 21:11 IST
पाकिस्तान को तीसरा झटका हारिस बने अक्षर पटेल का शिकार
फ़रहान का विकेट गिरने के बाद भी पाकिस्तान ने तेज़ी से रन बनाने का फैसला किया और नए बल्लेबाज़ सईम अयूब ने शिवम दुबे द्वारा फेंके गए 11वें ओवर में दो चौके लगाए। फ़ख़र के साथ उनकी एक अच्छी साझेदारी बन रही थी जिसे कुलदीप यादव ने 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर तोड़ दिया। कुलदीप की गेंद को बैकफुट पर जाकर कट करने के प्रयास में अयूब पॉइंट पर खड़े बुमराह की ओर गेंद को खेल बैठे जिन्होंने आगे की ओर डाइव लगाते हुए एक अच्छा कैच पकड़ा।
केवल 14 रन बनाकर अयूब आउट हुए और उनके लिए इस टूर्नामेंट में एक और निराशाजनक पारी देखने को मिली। कुलदीप पहले तीन ओवर में 29 रन दे चुके हैं और काफ़ी महंगे साबित हो रहे हैं। दूसरी ओर अक्षर ने मोहम्मद हारिस को दो के निजी स्कोर पर चलता किया है। कुछ अंतराल पर ही मिले तीन विकेटों ने भारत की वापसी करा दी है।
- Sep 28, 2025 21:03 IST
12वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार
दुबई। 12 वें ओवर में तिलक वर्मा को गेंद सौंपी गई है और फखर ज़मान ने इस पार्ट-टाइमर के खिलाफ अपनी रणनीति का फायदा उठाया। उन्होंने मैदान पर कदम रखा और लाइन के पार चौका जड़ दिया। पाकिस्तान ने 11.2 ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया। धीमी शुरुआत के बाद उन्होंने अच्छी वापसी की है। भारत दबाव में है और उसे एक और सफलता की सख्त ज़रूरत है। क्या आज एक विशेषज्ञ गेंदबाज़ को कम खिलाना भारत के लिए नुकसानदेह होगा?
- Sep 28, 2025 20:51 IST
पाकिस्तान को पहला झटका, अर्धशतक लगाने के बाद वरुण का शिकार बने फ़रहान
साहिबजादा फ़रहान ने 35 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ दूसरी बार 50 रनों का आंकड़ा छूने के लिए पांच चौके और दो छक्के लगाए। पहले ओवर से ही फ़रहान ने आक्रामक तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे और पावरप्ले के बाद पाकिस्तान ने तेज़ी से रन बनाना भी शुरू किया है। पावरप्ले के बाद तीन ओवरों में पाकिस्तान ने 33 रन जोड़ लिए थे जिसमें कुलदीप यादव के दो ओवर में 23 रन आए थे।
अर्धशतक पूरा करने के बाद फ़रहान ने वरुण चक्रवर्ती को लांग ऑन के ऊपर से एक बड़ा छक्का लगाया और उसके बाद अगली ही गेंद पर डीप विकेट को कैच दे बैठे। अधिक आक्रामकता दिखाना उन्हें भारी पड़ गया और 10वें ओवर की चौथी गेंद पर भारत को पहली सफलता मिली। फिलहाल पाकिस्तान को एक अच्छी शुरुआत मिल चुकी है और वे बड़े स्कोर की ओर जरूर देखेंगे।
Varun Chakaravarthy 🤝 Tilak Varma #TeamIndia get their first wicket of the night 👌
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
Updates ▶️ https://t.co/0VXKuKPkE2#AsiaCup2025 | #Final | @chakaravarthy29pic.twitter.com/qrXG4fPlDx - Sep 28, 2025 20:37 IST
फ़रहान और फ़ख़र डटे, पाकिस्तान की सधी शुरूआत
दुबई। पावरप्ले की समाप्ति हो चुकी है और पाकिस्तान की टीम लगातार कोशिश के बावजूद भी तेज़ी से रन नहीं बना पा रही है। पावरप्ले की आख़िरी गेंद पर फ़रहान ने अक्षर पटेल को चौका मारा और इस तरह से पहले छह ओवर में पाकिस्तान ने 45 रन बनाए। हालांकि इस दौरान एक सबसे अच्छी बात यह है कि पाकिस्तान ने अब तक कोई विकेट नहीं गंवाया है। पहले 6 में से दो ओवर स्पिनर्स ने किए हैं और दोनों ने ही पाकिस्तानी ओपनर्स को परेशान किया है।
पावरप्ले में दुबे ने दो अच्छे ओवर निकाले लेकिन बुमराह दो ओवर में 18 रन देकर महंगे साबित हुए। हालांकि अब फ़ील्ड खुलने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना और भी मुश्किल होगा। इसी वजह से इस मैच में बीच के ओवर काफी अहम होने वाले हैं। - Sep 28, 2025 20:27 IST
पाकिस्तान ने पांच ओवर में बनाए 37 रन, दुबे की शानदार शुरुआत
दुबई। पाकिस्ताने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7.5 से अधिक की औसत से खेलते हुए बिना कोई विकेट गंवाए पांच ओवर में 37 रन जोड़ लिए हैं। साहिबजादी फरमान नाबाद 26 रन और फखर जमान 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। हार्दिक की अनुपस्थिति में दुबे ने पारी का पहला ओवर डाला और उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की। भले ही इस ओवर से एक चौका आया, लेकिन अधिकतर गेंद पर उन्होंने बल्लेबाज़ को ख़ामोश रखने में कामयाबी हासिल की। केवल चार रन देकर उन्होंने एक अच्छा ओवर निकाला। पहले दो ओवर में 11 गेंदों का सामना साहिबज़ादा फ़रहान ने किया है और इस पर उन्होंने दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए हैं। लगभग हर गेंद पर ही उन्होंने बल्ला चलाया है और 50 प्रतिशत से अधिक गेंद को वह कनेक्ट नहीं कर पाए हैं। भले ही उन्हें दो चौके मिले हैं लेकिन अब तक उनकी बल्लेबाज़ी में स्थिरता की जगह असहजता दिखाई दे रही है।
- Sep 28, 2025 20:16 IST
पाकिस्तान की धीमी शुरुआत, तीन ओवर में 19 रन
दुबई। एशिया कप के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने धीमी शुरुआत की है।3 ओवर में पाकिस्तान ने 5.57 की औसत से 19 रन बनाए हैं। क्रीज पर सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और फखर जमान है। जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर में छह रन दिए, जबकि शिवम दुबे ने चार रन दिए हैं।
- Sep 28, 2025 19:43 IST
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप फाइनल | भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।पाकिस्तान : साहिबज़ादा फ़रहान, फ़ख़र ज़मान, सईम अयूब, सलमान आग़ा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, शाहीन शाह अफ़रीदी, मोहम्मद नवाज़, हारिस रउफ़, अबरार अहमदभारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराहAsia Cup 2025. PAKISTAN XI: S. Farhan, F. Zaman, S. Ayub, S. A. Agha (c), H. Talat, M. Haris (wk), M. Nawaz, F. Ashraf, A. Ahmed, S. Afridi, H. Rauf. https://t.co/0VXKuKPkE2#TeamIndia#AsiaCup2025#Final
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025 - Sep 28, 2025 19:41 IST
हार्दिक बाहर, भारत की गेंदबाज़ी
शायद ऐसा पहली बार हो रहा है कि टॉस के समय दो प्रजेंटर मौजूद हों। रवि शास्त्री ने भारतीय कप्तान और वकार युनिस ने पाकिस्तानी कप्तान से सवाल पूछे। खैर भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर है कि हार्दिक पंड्या आज का मैच नहीं खेल रहे हैं।अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बाहर किया गया है। रिंकू सिंह और शिवम दुबे की वापसी हो रही है। रिंकू टूर्नामेंट में पहला मैच खेलेंगे।अब तक दुबई में जितने भी भारत-पाकिस्तान T20I मुक़ाबले हुए हैं, दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है। - Sep 28, 2025 19:29 IST
हार्दिक पांड्या का फाइनल में खेलना तय नहीं?
श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में तीन भारतीय खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए थे। अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा को ऐंठन के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था। श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ एक ओवर फेंकने वाले हार्दिक अपनी जांघ पकड़कर मैदान से बाहर चले गए थे। हार्दिक पांड्या आज ज़्यादातर समय मैदान के किनारे ही बैठे दिखाई दिए, अपने साथियों को प्रैक्टिस करते हुए देखते रहे। उनके खाते में चार पारियों में 48 रन और चार विकेट हैं, जो सुनने में बहुत बड़ा आंकड़ा नहीं लगता।फिलहाल ऐसा लग रहा है कि वह अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। इसका मतलब है कि भारत को एक और तेज गेंदबाज - शायद अर्शदीप या हर्षित - खिलाना होगा, और उन्हें एक अतिरिक्त बल्लेबाज - शायद रिंकू सिंह - को भी शामिल करना होगा। इसका मतलब यह भी है कि शिवम दुबे का प्लेइंग इलेवन से बाहर होना तय है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us