Advertisment

एशिया कप फाइनल : स्पिनर्स ने कराई भारत की वापसी, पाकिस्तान को लगा छटा झटका

टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में यह पहला मौक़ा है जब दोनों टीमें फ़ाइनल में एक दूसरे के ख़‍िलाफ़ उतरेंगी। सूर्यकुमार यादव की टीम ने सुपर-4 में अपने सभी मुक़ाबले जीते हैं। आगा सलमान की टीम को दो मैच में जीत और एक में हार मिली। 

author-image
Mukesh Pandit
एडिट
New Update
india vs pak FINAL

दुबई, वाईबीएन डेस्क। एशिया कप का फ़ाइनल मुक़ाबला भारत और पाकिस्‍तान के बीच दुबई में रविवार को रात 8.00 बजे से खेला जाना है। टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में यह पहला मौक़ा है जब दोनों टीमें फ़ाइनल में एक दूसरे के ख़‍िलाफ़ उतरेंगी। सूर्यकुमार यादव की टीम ने सुपर-4 में अपने सभी मुक़ाबले जीते। वहीं, आगा सलमान की टीम को दो मैच में जीत और एक में हार मिली। 

आंकड़ों में भारत पाकिस्तान पर बहुत भारी

भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में अब तक 15 मुक़ाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 12 मैच में जीत मिली है। पाकिस्तान की टीम सिर्फ तीन मुक़ाबले अपने नाम कर पाई है। दोनों टीमों के बीच खेले गए आख़‍िरी 5 टी-20 मुक़ाबलों में भारतीय टीम ने सभी मैच अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान एक भी मुक़ाबले में जीत दर्ज नहीं कर पाई है।

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी खास नजरें नजरें

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में छह मुक़ाबले खेले हैं और 204.63 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं। शुभमन गिल के बल्ले से छह मैच में 115 रन निकले हैं। उधर, पाकिस्तान के साबिहज़ादा फ़रहान ने छह पारियों में 26.66 की औसत से 146 रन बनाए हैं। कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में छह मुक़ाबले खेले हैं और 9.84 की औसत से 13 विकेट झटके हैं। शाहीन शाह अफ़रीदी के नाम छह पारियों में 16 की औसत से नौ विकेट आए हैं।  Asia Cup 2025 Final | Asia Cup 2025 Drama | asia cup 2025 | india cricket | India Pakistan Cricket 

  • Sep 28, 2025 21:11 IST

    पाकिस्तान को तीसरा झटका हारिस बने अक्षर पटेल का शिकार

    फ़रहान का विकेट गिरने के बाद भी पाकिस्तान ने तेज़ी से रन बनाने का फैसला किया और नए बल्लेबाज़ सईम अयूब ने शिवम दुबे द्वारा फेंके गए 11वें ओवर में दो चौके लगाए। फ़ख़र के साथ उनकी एक अच्छी साझेदारी बन रही थी जिसे कुलदीप यादव ने 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर तोड़ दिया। कुलदीप की गेंद को बैकफुट पर जाकर कट करने के प्रयास में अयूब पॉइंट पर खड़े बुमराह की ओर गेंद को खेल बैठे जिन्होंने आगे की ओर डाइव लगाते हुए एक अच्छा कैच पकड़ा।

    केवल 14 रन बनाकर अयूब आउट हुए और उनके लिए इस टूर्नामेंट में एक और निराशाजनक पारी देखने को मिली। कुलदीप पहले तीन ओवर में 29 रन दे चुके हैं और काफ़ी महंगे साबित हो रहे हैं। दूसरी ओर अक्षर ने मोहम्मद हारिस को दो के निजी स्कोर पर चलता किया है। कुछ अंतराल पर ही मिले तीन विकेटों ने भारत की वापसी करा दी है।



  • Sep 28, 2025 21:03 IST

    12वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार

    दुबई। 12 वें ओवर में तिलक वर्मा को गेंद सौंपी गई है और फखर ज़मान ने इस पार्ट-टाइमर के खिलाफ अपनी रणनीति का फायदा उठाया। उन्होंने मैदान पर कदम रखा और लाइन के पार चौका जड़ दिया। पाकिस्तान ने 11.2 ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया। धीमी शुरुआत के बाद उन्होंने अच्छी वापसी की है। भारत दबाव में है और उसे एक और सफलता की सख्त ज़रूरत है। क्या आज एक विशेषज्ञ गेंदबाज़ को कम खिलाना भारत के लिए नुकसानदेह होगा?



  • Sep 28, 2025 20:51 IST

    पाकिस्तान को पहला झटका, अर्धशतक लगाने के बाद वरुण का शिकार बने फ़रहान

    साहिबजादा फ़रहान ने 35 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ दूसरी बार 50 रनों का आंकड़ा छूने के लिए पांच चौके और दो छक्के लगाए। पहले ओवर से ही फ़रहान ने आक्रामक तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे और पावरप्ले के बाद पाकिस्तान ने तेज़ी से रन बनाना भी शुरू किया है। पावरप्ले के बाद तीन ओवरों में पाकिस्तान ने 33 रन जोड़ लिए थे जिसमें कुलदीप यादव के दो ओवर में 23 रन आए थे।

    अर्धशतक पूरा करने के बाद फ़रहान ने वरुण चक्रवर्ती को लांग ऑन के ऊपर से एक बड़ा छक्का लगाया और उसके बाद अगली ही गेंद पर डीप विकेट को कैच दे बैठे। अधिक आक्रामकता दिखाना उन्हें भारी पड़ गया और 10वें ओवर की चौथी गेंद पर भारत को पहली सफलता मिली। फिलहाल पाकिस्तान को एक अच्छी शुरुआत मिल चुकी है और वे बड़े स्कोर की ओर जरूर देखेंगे।



  • Sep 28, 2025 20:37 IST

    फ़रहान और फ़ख़र डटे, पाकिस्तान की सधी शुरूआत

    दुबई। पावरप्ले की समाप्ति हो चुकी है और पाकिस्तान की टीम लगातार कोशिश के बावजूद भी तेज़ी से रन नहीं बना पा रही है। पावरप्ले की आख़िरी गेंद पर फ़रहान ने अक्षर पटेल को चौका मारा और इस तरह से पहले छह ओवर में पाकिस्तान ने 45 रन बनाए। हालांकि इस दौरान एक सबसे अच्छी बात यह है कि पाकिस्तान ने अब तक कोई विकेट नहीं गंवाया है। पहले 6 में से दो ओवर स्पिनर्स ने किए हैं और दोनों ने ही पाकिस्तानी ओपनर्स को परेशान किया है।

    पावरप्ले में दुबे ने दो अच्छे ओवर निकाले लेकिन बुमराह दो ओवर में 18 रन देकर महंगे साबित हुए। हालांकि अब फ़ील्ड खुलने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना और भी मुश्किल होगा। इसी वजह से इस मैच में बीच के ओवर काफी अहम होने वाले हैं।



  • Sep 28, 2025 20:27 IST

    पाकिस्तान ने पांच ओवर में बनाए 37 रन, दुबे की शानदार शुरुआत

    दुबई। पाकिस्ताने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7.5 से अधिक की औसत से खेलते हुए बिना कोई विकेट गंवाए पांच ओवर में 37 रन जोड़ लिए हैं। साहिबजादी फरमान नाबाद 26 रन और फखर जमान 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। हार्दिक की अनुपस्थिति में दुबे ने पारी का पहला ओवर डाला और उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की। भले ही इस ओवर से एक चौका आया, लेकिन अधिकतर गेंद पर उन्होंने बल्लेबाज़ को ख़ामोश रखने में कामयाबी हासिल की। केवल चार रन देकर उन्होंने एक अच्छा ओवर निकाला। पहले दो ओवर में 11 गेंदों का सामना साहिबज़ादा फ़रहान ने किया है और इस पर उन्होंने दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए हैं। लगभग हर गेंद पर ही उन्होंने बल्ला चलाया है और 50 प्रतिशत से अधिक गेंद को वह कनेक्ट नहीं कर पाए हैं। भले ही उन्हें दो चौके मिले हैं लेकिन अब तक उनकी बल्लेबाज़ी में स्थिरता की जगह असहजता दिखाई दे रही है।



  • Sep 28, 2025 20:16 IST

    पाकिस्तान की धीमी शुरुआत, तीन ओवर में 19 रन

    दुबई। एशिया कप के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने धीमी शुरुआत की है।3 ओवर में पाकिस्तान ने 5.57 की औसत से 19 रन बनाए हैं। क्रीज पर सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और फखर जमान है। जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर में छह रन दिए, जबकि शिवम दुबे ने चार रन दिए हैं। 



  • Sep 28, 2025 19:43 IST

    ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

    भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप फाइनल | भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
    पाकिस्तान : साहिबज़ादा फ़रहान, फ़ख़र ज़मान, सईम अयूब, सलमान आग़ा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, शाहीन शाह अफ़रीदी, मोहम्मद नवाज़, हारिस रउफ़, अबरार अहमद
    भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह



  • Sep 28, 2025 19:41 IST

    हार्दिक बाहर, भारत की गेंदबाज़ी

    शायद ऐसा पहली बार हो रहा है कि टॉस के समय दो प्रजेंटर मौजूद हों। रवि शास्त्री ने भारतीय कप्तान और वकार युनिस ने पाकिस्तानी कप्तान से सवाल पूछे। खैर भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर है कि हार्दिक पंड्या आज का मैच नहीं खेल रहे हैं।
    अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बाहर किया गया है। रिंकू सिंह और शिवम दुबे की वापसी हो रही है। रिंकू टूर्नामेंट में पहला मैच खेलेंगे।
    अब तक दुबई में जितने भी भारत-पाकिस्तान T20I मुक़ाबले हुए हैं, दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है।

     



  • Sep 28, 2025 19:29 IST

    हार्दिक पांड्या का फाइनल में खेलना तय नहीं?

    श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में तीन भारतीय खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए थे। अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा को ऐंठन के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था। श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ एक ओवर फेंकने वाले हार्दिक अपनी जांघ पकड़कर मैदान से बाहर चले गए थे।  हार्दिक पांड्या आज ज़्यादातर समय मैदान के किनारे ही बैठे दिखाई दिए, अपने साथियों को प्रैक्टिस करते हुए देखते रहे। उनके खाते में चार पारियों में 48 रन और चार विकेट हैं, जो सुनने में बहुत बड़ा आंकड़ा नहीं लगता।फिलहाल ऐसा लग रहा है कि वह अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। इसका मतलब है कि भारत को एक और तेज गेंदबाज - शायद अर्शदीप या हर्षित - खिलाना होगा, और उन्हें एक अतिरिक्त बल्लेबाज - शायद रिंकू सिंह - को भी शामिल करना होगा। इसका मतलब यह भी है कि शिवम दुबे का प्लेइंग इलेवन से बाहर होना तय है।

     



India Pakistan Cricket india cricket asia cup 2025 Asia Cup 2025 Drama Asia Cup 2025 Final
Advertisment
Advertisment