Advertisment

एशिया कप 2025 सुपर-4: पाकिस्तान को दूसरा झटका, दो विकेट के नुकसान पर 102 रन

चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान रविवार को एशिया कप 2025 में दोबारा एक-दूसरे के सामने हैं। हैंडशेक विवाद के बीच इस टूर्नामेंट में दूसरी बार भिड़ंत हो रही है। जो टीम जीत हासिल करेगी, वह फाइनल में दूसरे सुपर-4 की विजेता टीम से भिड़ेगी।

author-image
Mukesh Pandit
एडिट
New Update
Asia Cup India vs Pak

दुबई, वाईबीएन डेस्क। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान रविवार को एशिया कप 2025 में दोबारा एक-दूसरे के सामने हैं। हैंडशेक विवाद के बीच इस टूर्नामेंट में दूसरी बार भिड़ंत हो रही है। जो टीम जीत हासिल करेगी, वह फाइनल में दूसरे सुपर-4 की विजेता टीम से भिड़ेगी। फिलहाल इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। कप्तान सूर्य कुमार यादव की टीम इस टूर्नामेंट में अपराजेय रही है। जबकि पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का है। टॉस भारतीय समयानुसार 7.30 बजे होगा। सुपर-4 के इस मुकाबले में भी जिम्बावबे के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एंडी पाइक्रॉफ़्ट ही मैच रेफरी होंगेे।

प्लेइंग इलेवन

भारत : 1 अभिषेक शर्मा, 2 शुभमन गिल, 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 तिलक वर्मा, 5 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पंड्या, 7 शिवम दुबे, 8 अक्षर पटेल, 9 कुलदीप यादव, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान : 1 साहिबाज़ादा फ़रहान, 2 सईम अयूब, 3 फ़ख़र ज़मान, 4 सलमान आग़ा (कप्तान), 5 तलत हुसैन, 6 फ़हीम अशरफ़, 7 मोहम्मद हारिस, 8 मोहम्मद नवाज़, 9 शाहीन शाह अफ़रीदी, 10 हारिस रऊफ़, 11 अबरार अहमद

  • Sep 21, 2025 21:09 IST

    पाकिस्तान को दूसरा झटका, सैम अयूब आउट

    शिवम दूबे ने भारत को ब्रेकथ्रू दिला दिया है। सईम अयूब उछाल पर बीट हुए और फ़ाइन लेग की ओर खेलने के क्रम में गेंद हवा में उठ खड़ी हुई। अभिषेक शर्मा ने आगे की ओर दौड़ लगाई और अंत में गोता लगाते हुए कैच लपक लिया। इससे पहले अभिषेक से साहिबज़ादा फ़रहान के दो कैच छूटे थे। पाकिस्तान ने 12वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 103 बना लिए।  

     

     



  • Sep 21, 2025 20:58 IST

    पाकिस्तान का 10 ओवर में 91 रन, फरहान का अर्धशतक

    पाकिस्तान के साहिबज़ादा फ़रहान इस मैच में अलग ही लय में नज़र आ रहे हैं और उन्होंने 90 मीटर लंबा छक्का जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। पाकिस्तनी टीम ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुक़सान पर 91 रन बना लिए हैं।

    pakistani farhan



  • Sep 21, 2025 20:52 IST

    अयूब और फ़रहान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

    पाकिस्तान के सईम अयूब और साहिबाज़ादा फ़रहान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। इस मैच के पावर प्ले में जसप्रीत बुमराह काफी महंगे साबित हुए है। उन्होंने पावरप्ले में तीन ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए 34 रन दिए जो कि टी20 प्रारूप में उनका सबसे महंगा पावरप्ले है। इससे पहले उन्होंने अपने दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 31 रन दिए थे।



  • Sep 21, 2025 20:48 IST

    पाकिस्तान की पावर प्ले में अच्छी शुरुआत

    पाकिस्तान ने पावरप्ले में बढ़िया शुरुआत की है। छह ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान ने एक विकेट के नुक़सान पर 55 रन बना लिए। साहिबज़ादा फ़रहान और सईम अयूब के बीच अच्छी साझेदारी बनती नज़र आ रही है। पावरप्ले के अंतिम ओवर में जसप्रीत बुमराह के ख़िलाफ़ फ़रहान ने दो चौके जड़े। इससे पहले  शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को अयूब ने स्वीप किया लेकिन गेंद ने बल्ले का टॉप एज लिया और कुलदीप ने शॉर्ट फ़ाइन पर एक आसान सा कैच छोड़ दिया। इससे पहले अभिषेक शर्मा ने पहले ही ओवर में साहिबज़ादा फ़रहान का कैच छोड़ दिया।



  • Sep 21, 2025 20:19 IST

    पाकिस्तान को पहला झटका,फ़ख़र जमान आउट

    पाकिस्तान को पहला झटका लग गया है। हार्दिक पंड्या की गेंद पर फ़ख़र जमार के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और एक लो कैच संजू सैमसन के पास गया। हालांकि ऑनफ़ील्ड अंपायर ने टीवी अंपायर का रुख़ किया और टीवी अंपायर ने ज़ूम कर के देखा और पाया कि गेंद सीधा सैमसन के दस्ताने में जाकर गिरी थी। दूसरे ओवर में फ़ख़र ज़मान ने आक्रमण शुरू कर दिया था और जसप्रीत बुमराह के ख़िलाफ़ दो लगातारचौके जड़ दिए।



  • Sep 21, 2025 20:07 IST

    अभिषेक शर्मा ने फरहान का आसान कैच छोड़ा

    पहली ओवर की तीसरी गेंद पर ही साहिबज़ादा फ़रहान को जीवनदान मिल गया। कवर की ओर प्रहार करने गए लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर डीप थर्ड की ओर गई और अभिषेक कैच को पिक नहीं कर पाए। इस टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे सईम अयूब से कप्तान ने पारी की शुरुआतनहीं कराई। साहिबाज़ादा फ़रहान के साथ फ़ख़र ज़मान को पारी की शुरुआत के लिए भेजा गया है।

     



  • Sep 21, 2025 19:55 IST

    टीम इंडिया के समर्थक उत्साहित, भारत जीतेगा मैच

    टीम इंडिया के समर्थक और क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के प्रशंसक सुधीर कुमार चौधरी कहते हैं, "भारत यह मैच जीतने वाला है। अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करता है, तो वे 100 रन से पहले ही ऑल आउट हो जाएंगे..."



  • Sep 21, 2025 19:44 IST

    सूर्या और आगा के बीच फिर से हाथ नहीं मिला

    भारत और पाकिस्तान के कप्तानों ने टॉस के बाद एक बार फिर हाथ नहीं मिलाया। क्या इसका कोई नतीजा निकलेगा? टॉस के तुरंत बाद सूर्यकुमार यादव ने कमेंटेटर का रुख किया और उनके सवाल का जवाब दिया। सूर्या ने कहा- टीम ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह और वॉन चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है।



  • Sep 21, 2025 19:34 IST

     भारत टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

    कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उछाला सिक्का और आग़ा ने कहा टेल्स। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की जगह वापस आए हैं। अक्षर पटेल आज का मुक़ाबला खेल रहे हैं।



  • Sep 21, 2025 19:30 IST

    अयूब की फ़ॉर्म पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय

    पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ सईम अयूब अब तक इस टूर्नामेंट में अपना ख़ाता तक नहीं खोल पाए हैं और ग्रुप स्टेज के तीनों मेच में शून्य पर आउट होते हुए उन्होंने डक की हैट्रिक लगाई। अग़र पाकिस्तान आज भारत को टक्कर देना चाहता है तो उसके लिए अयूब का फ़ॉर्म में लौटना ज़रूरी है। पाकिस्तान को सईम अयूब से इस मैच में काफी उम्मीदें हैं।

     



  • Sep 21, 2025 19:25 IST

    रवि शास्त्री ने पाकिस्तान से सकारात्मकता का किया आह्वान 

    भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री कहते हैं, "मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान निडर क्रिकेट खेलेगा।""मुझे लगता है कि वे बहुत ज़्यादा अनिश्चित दिख रहे हैं। आप जानते हैं, उन्होंने खुद को पूरी तरह से खुला नहीं छोड़ा है। दूसरी ओर, भारत ने ओमान के खिलाफ पिछले मैच से सीख ली होगी कि आत्मसंतुष्ट न हों। हां। आप जानते हैं, उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। यह ज़रूरी है कि उनकी भूमिकाएं स्पष्ट रूप से पहचानी जाएं।"



asia cup 2025 india squad asia cup 2025
Advertisment
Advertisment