नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली सीरीज पर खतरा मंडराने लगा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने कहा है कि भारत के खिलाफ होने वाली टी- 20 और वनडे सीरीज पर अभी स्थिति अभी साफ नहीं है। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई को अभी सरकार से मंजूरी नहीं मिली है। बता दें कि टीम इंडिया को 17 अगस्त से बांग्लादेश का दौरा करना है, जहां तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। लेकिन मौजूदा राजनीतिक हालात के चलते इस सीरीज का तय समय पर होना मुश्किल माना जा रहा है। अमीनुल ने बताया कि अगर ये सीरीज समय पर नहीं हो पाई तो हम भविष्य में किसी और समय पर आयोजन कराने की कोशिश करेंगे।
विकल्प खुले हैं, बातचीत जारी है – अमीनुल इस्लाम
शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 30 जून को हुई बोर्ड मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में बीसीबी के अधिकारी अमीनुल इस्लाम ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीरीज को लेकर बीसीसीआई से सकारात्मक चर्चा चल रही है। उन्होंने बताया, "यह जरूरी नहीं कि सीरीज अगस्त या सितंबर में ही हो। हम इसे आगे किसी उपयुक्त समय पर आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं।" अमीनुल ने यह भी बताया कि बीसीसीआई फिलहाल अपनी सरकार से मंजूरी का इंतजार कर रहा है।
बदलाव की तैयारी में सिलेक्शन कमेटी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की सिलेक्शन कमेटी में जल्द ही बदलाव होने जा रहा है। बीसीबी निदेशक अमीनुल इस्लाम ने जानकारी दी कि महिला टीम के लिए एक नई महिला चयनकर्ता की नियुक्ति की जाएगी, क्योंकि फिलहाल सिर्फ सज्जाद अहमद ही महिला चयन में शामिल हैं। उन्होंने कहा, "महिला क्रिकेट को लेकर गंभीरता बढ़ रही है और चयन प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में काम हो रहा है।"
पुरुष टीम की चयन समिति में भी विस्तार की योजना है। अभी तक समिति में गाजी अशरफ और अब्दुर रज्जाक दो ही सदस्य हैं, लेकिन अब एक और सदस्य को जोड़ा जाएगा। अमीनुल ने कहा, "दो लोगों के लिए पूरी चयन प्रक्रिया को कवर करना चुनौतीपूर्ण हो रहा है, इसलिए इसे और व्यवस्थित करने के लिए एक और चयनकर्ता की जरूरत है।" इसके साथ ही बांग्लादेश में अंपायरिंग की गुणवत्ता सुधारने की जिम्मेदारी अब पूर्व अंतरराष्ट्रीय एलीट अंपायर साइमन टॉफेल को दी गई है। टॉफेल को तीन साल का अनुबंध मिला है। अमीनुल ने बताया, "साइमन टॉफेल और उनकी टीम हमारे अंपायरों को ट्रेनिंग देंगे, ताकि अंपायरिंग के स्तर को बेहतर किया जा सके।"
दिसंबर-जनवरी में होगा अगला BPL
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ऐलान किया है कि अगला बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा। इस बार टूर्नामेंट के संचालन की जिम्मेदारी एक पेशेवर इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को सौंपी जाएगी, ताकि लीग को और बेहतर, पेशेवर और सुचारु ढंग से आयोजित किया जा सके। बोर्ड का मानना है कि इससे BPL की ब्रांड वैल्यू और लोकप्रियता में इजाफा होगा।