/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/fK8p5CxeElKQnvWJNTf6.jpg)
आज पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रमियों की निगाहें ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच पर हैं। इस मैच में ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि अफगानी कंगारुओं के खिलाफ कैसा खेल दिखाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतकर अफगानिस्तान के हौसले इस समय सातवे आसमान पर हैं। इंग्लिश टीम के खिलाफ खेलते हुए उन्होने 325 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और अंतिम ओवर में 13 रन डिफेंड कर 8 रनों से हराया था। अफगानिस्तान की इस जीत की पूरी दुनिया मुरीद हो गई। क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने उनकी जमकर तारीफ की। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस समय शानदार फॉर्म में है। कंगारुओं ने 2023 के वनडे विश्वकप में अफगानिस्तान को हराया था। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार दोहरा शतक लगाया था।
जीतने वाला जाएगा सेमीफाइनल में
दोनों टीमों ने अब तक दो- दो मैच खेले हैं। आज के मैच में जीतने वाले का सेमीफाइल के लिए टिकट कट जाएगा। कंगारुओं के पास अनुभव है, जबकि अफगानिस्तान के पास है दमदार हौसला, जिसका नजारा पूरी दुनिया ने पिछले मैच में देखा था। दोनों के बीच ओवरऑल 4 वनडे खेले गए। सभी मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते। हालांकि अफगानिस्तान की टीम को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है।
मैच में बारिस का साया
यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। एक्यूवेदर के अनुसार, 28 फरवरी को बादल छाए रहेंगे। लेकिन बारिश की संभावना नहीं हैं। दिन के समय अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक रहने के पूर्वानुमान जताया गया है।
ऐसी हैं दोनों टीमें
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, इकराम अलीखिल, नांगेयालिया खारोटे, नवीद जादरान.
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, तनवीर संघा