Advertisment

Australia Vs Sri Lanka: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 12 रन से हराया

आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का सुपर सिक्स 12वां मैच 29 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया महिला अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 12 रन से हरा दिया।

author-image
Manish Tilokani
AUS VS SL
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 के सुपर सिक्स का 12वां मैच आज यानी 29 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया महिला अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मलेशिया के बंगी के यूकेएम-वाईएसडी क्रिकेट ओवल में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम का टी20 विश्व कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी मुकाबले जीते और अंक तालिका में शीर्ष पर रही। इसी के साथ उन्होंने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली थी। ऑस्ट्रेलिया की नजरें जीत की लय को बरकरार रखने की थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। 

कम स्कोर का रहा मैच

सुपर सिक्स के छोटे स्कोर वाले इस मुकाबले में कोई भी टीम 100 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी, और श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 12 रन के करीबी अंतर से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले बैटिंग की और पूरी टीम सिर्फ 99 रन ही बना सकी लेकिन उसने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 87 रन पर रोक कर मैच जीत लिया। भले ही इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है लेकिन इससे भी उसके भविष्य पर कोई असर नहीं पड़ा है क्योंकि टीम पहले ही वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जबकि श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

100 से भी कम रन पर सिमटी श्रीलंका

श्रीलंका की पारी की शुरुआत दमदार रही थी और उसने 7 ओवर में बिना विकेट खोए 40 से ज्यादा रन बना लिए थे। हालांकि इसके बाद श्रीलंका की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई। श्रीलंका ने मात्र 99 रन बनाए। काविंडी ने सबसे ज्यादा 19 और निसानसला ने 18 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से लिली बैसिंथवाइट ने 4 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया हुई पस्त 

श्रीलंका द्वारा दिए गए 100 रन के छोटे स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 87 रन बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था और सातवें ओवर तक आते-आते टीम के 3 विकेट गिर चुके थे और उनका स्कोर मात्र 23 रन था। यहां से क्वीमहे ब्राय और एलेनॉर लरोसा मे 8 ओवर में 41 रन की दमदार साझेदारी की और वापसी की उम्मीद जगी लेकिन अगले 6 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया उबर नहीं सका और टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 87 रन ही बना सकी।

हार के बाद भी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया पर इस हार का कोई असर नहीं पड़ा है क्योंकि टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा अंतिम 4 में भारत, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका भी हैं। पहला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। ये दोनों सेमीफाइनल शुक्रवार 31 जनवरी को खेले जाएंगे। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल रविवार 2 फरवरी को होगा। दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच राजधानी कुआलालांपुर में खेले जाएंगे।

Advertisment
Advertisment