Advertisment

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का ऐलान, शमी की हुई वापसी, बुमराह को भी मिली जगह

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में रिषभ पंत को शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, 14 महीने बाद वनडे टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हुई है।

author-image
Aditya Pujan
एडिट
Rohit Sharma

Rohit Sharma

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क

बीसीसीआई की चयन समिति ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। उम्मीदों के मुताबिक रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। आस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह को भी टीम में जगह दी गई है। विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को भी टीम में जगह नहीं मिली है। शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

पिछले एक साल में टेस्ट और टी 20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जयसवाल को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। उन्हें रिजर्व ओपनर के रूप में जगह दी गई है। शुभमन गिल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी के बाद मिड्ल ऑर्डर की जिम्मेदारी विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल संभालेंगे। राहुल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को ऑलराउंडर के रूप में टीम में जगह दी गई है। 

तेज गेंदबाजी की कमान बुमराह और शमी के साथ अर्शदीप सिंह के हाथों में होगी। हॉर्निया के ऑपरेशन के बाद फिट हो चुके कुलदीप यादव की भी टीम में वापसी हुई है। वे टीम के मुख्य स्पिनर होंगे। 

Ind Vs Ire: Pratika Rawal ने लगाई पहली सेंचुरी, Shafali Verma के लिए बढ़ी मुश्किलें?

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

Advertisment

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, यशस्वी जयसवाल, वाशिंगटन सुंदर।

पंत, गिल और यशस्वी खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, Rohit Sharma और Virat Kohli क्या करेंगे

Champions Trophy 2025 Squad Announcement: टीम का ऐलान आज, बुमराह पर सस्पेंस, शमी की वापसी लगभग तय

Sitanshu Kotak बने टीम इंडिया के कोच, Gautam Gambhir की मांग हुई पूरी

Advertisment
Advertisment