Advertisment

India-Pakistan Match से पहले शाहिद अफरीदी ने उगला जहर, दो इंडियन स्टार्स को मारा ताना

एशिया कप से पहले शाहिद अफरीदी ने फिर उगला जहर, शिखर धवन और युवी पर तीखा वार। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 मैच से हटने के लिए भारतीय खिलाड़ियों पर निशाना साधा, और कहा, “बेचारे जब से पैदा हुए हैं, साबित कर रहे हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं।”

author-image
Ajit Kumar Pandey
Asia Cup 2025 से पहले  Shahid Afridi ने उगला ज़हर! युवी और धवन पर किया तीखा हमला | यंग भारत न्यूज

Asia Cup 2025 से पहले Shahid Afridi ने उगला ज़हर! युवी और धवन पर किया तीखा हमला! | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी एक बार फिर अपने बयानों से विवादों में हैं। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से शिखर धवन और युवराज सिंह जैसे भारतीय खिलाड़ियों पर निशाना साधा है, जो पहले ही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के एक मैच से पीछे हट गए थे। 

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, अफरीदी का यह बयान भारत में बढ़ रहे बहिष्कार के नारों के बीच आया है। एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला अब बस कुछ ही दिन दूर है। 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। यह मैच पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच पहला क्रिकेट मैच होगा। 

भारत में कई फैंस मैच के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं, उनका मानना है कि ऐसे संवेदनशील समय में क्रिकेट नहीं खेला जाना चाहिए। हालांकि मैच रद्द करने के लिए दायर एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया है कि मैच होने दीजिए। 

यह विवाद इस साल की शुरुआत में शुरू हुआ था जब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मैच होना था। लेकिन, सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर विरोध के बाद आयोजकों ने इसे रद्द कर दिया। शिखर धवन, हरभजन सिंह, इरफान पठान और सुरेश रैना जैसे भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच से हाथ खींच लिया था। 

अफरीदी की जुबान से निकला 'जहर' 

Advertisment

पाकिस्तान की समा टीवी पर बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने इस घटना पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि क्रिकेट को जारी रखना चाहिए। इससे दोनों देशों के बीच संबंध सुधरते हैं। इंग्लैंड में लोगों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 मैच के लिए टिकट खरीदे थे और खिलाड़ियों ने अभ्यास भी किया था। फिर भी आप नहीं खेले। 

क्या सोच थी? मुझे समझ नहीं आता।" 

उन्होंने यह भी कहा, "अगर मैं अभी नाम लूंगा, तो बेचारे फंस जाएंगे।" अफरीदी ने उस खिलाड़ी को "एक खराब अंडा" कहा, जिस पर उन्होंने पहले भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा, "जिस खिलाड़ी को मैंने एक खराब अंडा कहा, उसके कप्तान ने भी उससे कहा था, 'अगर तुम नहीं खेलना चाहते तो मत खेलो, बस सोशल मीडिया पर ट्वीट मत करो।' लेकिन उस खिलाड़ी का इरादा गलत था, इसलिए वह एक खराब अंडा था।" "बेचारे जबसे पैदा हुए हैं, साबित कर रहे हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं" अफरीदी ने यहीं नहीं रुके। 

उन्होंने एक और अजीबोगरीब दावा किया कि कुछ पूर्व खिलाड़ी अभी भी खुद को हिंदुस्तानी साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "कई मुद्दे हैं। कुछ लोग खिलाड़ियों के घर तक पहुंच जाते हैं और उन्हें घर जलाने की धमकी देते हैं। कुछ ऐसे हैं जो वहां साबित कर रहे हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं। बेचारे जबसे पैदा हुए हैं, साबित कर रहे हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं। अब वे एशिया कप में कमेंट्री कर रहे हैं।" 

Advertisment

हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा शिखर धवन और युवराज सिंह की तरफ साफ था। इन दोनों खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 से हटने का फैसला किया था और अब दोनों ही एशिया कप में कमेंट्री कर रहे हैं। 

अफरीदी का पुराना रिकॉर्ड है विवादित बयान देना 

यह पहली बार नहीं है जब अफरीदी ने भारत के खिलाफ इस तरह के बयान दिए हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों पर सवाल उठाया था, जिसके बाद एक्स पर धवन और अफरीदी के बीच शब्दों की जंग छिड़ गई थी। अफरीदी के ऐसे बयान अक्सर खेल भावना के विपरीत होते हैं और दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ाते हैं। उनके ये बयान भारत-पाकिस्तान मैच से पहले माहौल को और गर्म कर सकते हैं। 

अब देखना यह है कि भारतीय खिलाड़ी और बोर्ड इस पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं। 

Advertisment

Shahid Afridi Controversy | WCL 2025 Boycott | India Pakistan Cricket Rivalry | Asia Cup 2025 Drama

Asia Cup 2025 Drama India Pakistan Cricket Rivalry WCL 2025 Boycott Shahid Afridi Controversy
Advertisment
Advertisment