Advertisment

चंबल की लड़की Vaishnavi Sharma ने U-19 World Cup में रचा इतिहास, भारत ने Malaysia को 10 विकेट से रौंदा

अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में भारत ने मंगलवार को एकतरफा मैच में मलेशिया को 10 विकेट से हरा दिया। भारत के लिए वैष्णवी शर्मा ने शानदार हैट्रिक हासिल की। महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाली वे पहली खिलाड़ी बनी हैं। 

author-image
Manish Tilokani
Vaishnavi Sharma

Vaishnavi Sharma

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

आईसीसी अंडर-19 महिला वर्ल्‍ड कप का 16वां मुकाबला,  ग्रुप-ए की टीमों भारत और मलेशिया के बीच 21 जनवरी को हुआ। ये मुकाबला कुआलालंपुर के बयूमास ओवल मैदार पर खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने सिर्फ 17 गेंदों में रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। भारत की कप्‍तान निकी प्रसाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का विकल्‍प चुना। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मलेशिया की टीम 14.3 ओवर में महज 31 रन पर सिमट गई। भारत की गेंदबाजी इतनी घातक रही कि मलेशिया की कोई बल्‍लेबाज 5 रन के स्‍कोर को भी पार नहीं कर सकी। इसके बाद भारत ने 2.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए ये मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। भारत की जीत की हीरो वैष्‍णवी शर्मा रहीं, जिन्‍हें हैट्रिक के साथ पांच विकेट हॉल के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वैष्‍णवी ने रचा इतिहास 

अंडर-19 विश्व कप 2025 में भारत के लिए वैष्णवी शर्मा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया है। मलेशिया के खिलाफ मैच में वैष्णवी ने अपने स्पिन के जाल में कुल पांच बल्लेबाजों को फंसाया। इस दौरान वैष्णवी ने हैट्रिक भी ली। वैष्णवी भारत की पहली महिला क्रिकेटर भी हैं जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप प्रतियोगिता में हैट्रिक ली है। बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने अपने डेब्यू मैच में ही हैट्रिक सहित पांच विकेट लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया जिससे भारत ने सिर्फ 17 गेंद पर 32 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। वैष्णवी ने मुकाबले में टीम इंडिया के लिए कुल चार ओवर की गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 1.25 की इकॉनमी रेट से सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वैष्णवी का एक ओवर मैडन भी रहा। अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में मलेशिया के खिलाफ पारी के 14वें ओवर में हैट्रिक पूरी की। ओवर की दूसरी गेंद पर वैष्णवी ने सबसे पहले नूर एन बिनती रोसलना को एलबीडबल्यू आउट किया। इसके बाद तीसरी गेंद पर वैष्णवी ने नूर इस्लाम को भी एलबीडबल्यू आउट कर दिया और हैट्रिक विकेट उन्होंने सिती नजवाह के रूप में बोल्ड करके हासिल किया। वैष्णवी की इस दमदार गेंदबाजी से मलेशिया की टीम सिर्फ 31 रन पर सिमट गई। अंडर-19 विश्व कप में अपनी दमदार गेंदबाजी धूम मचाने वाली वैष्णवी शर्मा मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली हैं। वैष्णवी का घर ग्वालियर के चंबल क्षेत्र में है। 

Advertisment
Advertisment