Advertisment

Champions Trophy Final: भारतीय टीम की जीत के लिए देशभर में हवन-पूजन का दौर

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए देशभर में दुआ प्रार्थनाओं और पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी है। देशवासी भारतीय टीम की जीत की कामना कर रहे हैं।

author-image
Pratiksha Parashar
cricket
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Advertisment

IND Vs NZ Champions Trophy Final: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। आज दोपहर 2.30 बजे से इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम दुबई में दोनों टीमों के बीच ये मैच खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए देशभर में दुआ प्रार्थनाओं और पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी है। देशवासी भारतीय टीम की जीत की कामना कर रहे हैं।

जीत के लिए हनुमान चालीसा का पाठ

भारतीय टीम की जीत के लिए  काशी में 51 फीट लंबी हनुमान प्रतिमा के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।  हाथों में तिरंगा झंडा और खिलाड़ियों के पोस्टर के साथ लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और देश की जीत के लिए प्रार्थना की। वहीं काशी के घाट पर  आरती भी की गई और गंगा मां से भारतीय टीम की जीत के लिए  प्रार्थना की गई। 

Advertisment

मोहम्मद शमी के रिश्तेदारों ने की दुआ

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रिश्तेदारों ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ की।

Advertisment

सारंग महादेव मंदिर में आरती

वाराणसी के सारंग नाथ महादेव मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों ने आरती की और आज न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के लिए प्रार्थना की। 

Advertisment

भारतीय टीम की जीत के लिए हवन

कानपुर में भी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थक न्यूजीलैंड के खिलाफ आज होने वाले फाइनल मुकाबले में टीम की जीत के लिए प्रार्थना के लिए कानपुर के राधा माधव मंदिर में हवन कर रहे हैं।

ट्रांसजेंडर समुदाय ने किया हवन

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की जीत  के लिए प्रयागराज में क्रिकेट प्रेमियों ने हवन किया। खास बात ये है कि ट्रांसजेंडर समुदाय ने ये हवन किया। इस दौरान सभी के हाथों में भारतीय खिलाड़ियों के पोस्टर रखे हुए थे।

कौन जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी?

आपको बता दें कि भारत ने दुबई में अब तक 10 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें में से 9 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की। भारत ने टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है।  भारत ने न्‍यूजीलैंड को पिछले मैच में 44 रन से हराया था। अब देखना होगा कि कौन सी टीम चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करेगी। 

Advertisment
Advertisment