Advertisment

ICC Champions Trophy : अफगानिस्‍तान से एक हार और इंग्‍लैंड बाहर....

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आज आठवा मैच इंग्‍लैंड और अफगानिस्‍तान के बीच खेला जाएगा। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का आमना -सामना पहली बार हो रहा है

author-image
Suraj Kumar
MATCH NO 08 AFG VS ENG CT2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली,वाईबीएन नेटवर्क।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आज आठवा मैच इंग्‍लैंड और अफगानिस्‍तान के बीच खेला जाएगा। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का आमना -सामना पहली बार हो रहा है। 

जो भी हारा, हो जाएगा बाहर

दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले को जीतना अहम है, क्‍योंकि दोनों टीमें अपना - अपना पहला मैच गंवा चुकी हैं। इंग्‍लैंड ऑस्‍ट्रेलिया से पहला मैच 5 विकेट से हार गई थी, जबकि अफगानिस्‍तान को दक्षिण अफ्रीका ने 107 रन के बड़े मार्जन से हराया था। टूर्नामेंट में प्रत्‍येक टीम को 3 मैच ही खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में किसी के पास भी ज्यादा समय नहीं है। जो टीम इस मैच को हारेगी, वो टूर्नामेंट की रेस से बाहर हो जाएगी।

दोनों के बीच अभी तक सिर्फ तीन मैच 

वनडे फार्मेट में दोनों टीमों का अब तक 3 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें से दो मैचों में इंग्‍लैंड को जीत मिली है, जबकि एक मैच अफगानिस्‍तान ने जीता है। 2023 के वर्ल्‍ड कप के दौरान अफगानिस्‍तान ने इंग्‍लैंड को 69 रनों से हराया था। 

इंग्‍लैंड की मुसीबतें बढ़ी 

टीम की फॉर्म इस समय एक बड़ी समस्‍या बनी हुई है। इससे पहले भी टीम को भारत ने वनडे सीरीज में 2-। से हराया था। इंग्लैंड के ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स पैर की उंगली में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए है। उनकी जगह 20 साल के रेहान अहमद को टीम में मौका मिला है।

अफगानिस्‍तान को कमजोर मानना पड़ सकता है भारी

Advertisment

अफगानिस्‍तान की टीम को कमजोर मानना किसी भी टीम के लिए भारी पड़ सकता है। टीम ने बड़ी-बड़ी टीम को पटकनी दी है। ऐसे में उसे कमजोर मानना बड़ी गलती हो सकती है। 

ये है दोनों टीमों पॉसिबल प्‍लेइंग इलेवन 

जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जैमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड।

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद और फजल-हक फारूकी।

Advertisment
Advertisment