Advertisment

Cricket News: 1 अगस्त को जन्मे भारतीय क्रिकेट के दो सितारे, बंटवारे ने एक को कर दिया जुदा

1 अगस्त भारतीय क्रिकेट के लिए खास दिन है, जब दो दिग्गजों मोहम्मद निसार और अरुण लाल का जन्म हुआ। निसार ने भारत के लिए पहली टेस्ट गेंद डाली और बंटवारे के बाद पाकिस्तान चले गए।

author-image
Suraj Kumar
cricket news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस। भारतीय क्रिकेट जगत के लिए '1 अगस्त' का दिन बेहद खास रहा है। इसी दिन टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों का जन्म हुआ, जिनमें से एक ने बंटवारे के बाद भारत छोड़ दिया। आइए, इनके बारे में जानते हैं। 

तेज़ गेंदबाज़ी का ख़ौफ और भारत का सबसे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद निसार - ICN  हिंदी

मोहम्मद निसार 

1 अगस्त 1910 को होशियारपुर में जन्मे मोहम्मद निसार अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से दिग्गज बल्लेबाजों के होश उड़ा देते थे। मोहम्मद निसार भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट की पहली बॉल डालने वाले गेंदबाज हैं। निसार को भले ही अपने करियर में महज छह टेस्ट खेलने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने 28.28 की औसत के साथ 25 शिकार करते हुए सुर्खियां बटोरीं।

1963 में दुनिया को अलविदा 

मोहम्मद निसार ने अपने टेस्ट करियर की 11 में से तीन पारियों में पांच या इससे अधिक विकेट निकाले। उनके फर्स्ट क्लास करियर को देखा जाए, तो दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 93 मुकाबलों में 17.70 की औसत के साथ 396 विकेट हासिल किए। मोहम्मद निसार बंटवारे के बाद पाकिस्तान चले गए। वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के संस्थापकों में से एक रहे। उन्होंने ही पाकिस्तान की पहली टीम चुनी थी, लेकिन इसके बाद राजनीति के चलते क्रिकेट प्रशासन से नाता तोड़ लिया। 1963 में हार्ट अटैक के चलते इस खिलाड़ी ने दुनिया को अलविदा कर दिया।

Advertisment

Former Indian Cricketer Arun Lal Finds Love Again, To Tie Knot For Second  Time | See Haldi Pics

अरुण लाल 

1 अगस्त 1955 को उत्तर प्रदेश में जन्मे अरुण लाल क्रिकेटर्स के परिवार से आते हैं। उनके पिता, ताऊ और चचेरे भाई भी इस खेल में नाम कमा चुके हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज अरुण लाल ने भारत के लिए 16 टेस्ट खेले, जिसमें 26.03 की औसत के साथ 729 रन बनाए। वहीं, 13 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 122 रन दर्ज हैं। अरुण लाल का फर्स्ट क्लास करियर बेहद शानदार रहा। उन्होंने 156 मुकाबलों में 10,421 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 43 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 65 लिस्ट-ए मुकाबलों में उन्होंने 28.90 की औसत के साथ 1,734 रन जोड़े।

बंगला के टाइगर बने 

अरुण लाल 1989-90 के रणजी सत्र में बंगाल की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में 189 रन की पारी खेली थी। 2019 में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल की ओर से 'लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार' से सम्मानित किया गया।

Advertisment
Advertisment