/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/shikhar-dhawan-2025-09-04-12-00-49.jpg)
क्रिकेटर शिखर धवन को ED ने जांच के लिए बुलाया, जानें क्या है पूरा मामला? | यंग भारत न्यूज Photograph: (YBN)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए बुलाया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह मामला एक अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़ा है।
बताया जा रहा है कि बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में धवन से पूछताछ की जाएगी। ईडी यह पता लगाना चाहती है कि विज्ञापन के माध्यम से धवन का इस अवैध ऐप से क्या संबंध था। ईडी की जांच का केंद्र अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप है, जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं। कई महीनों से ईडी इस मामले की जांच कर रही है और देश में इसके नेटवर्क को खंगाल रही है।
क्या है पूरा मामला, धवन का नाम क्यों आया?
मिली जानकारी के अनुसार ईडी की जांच का केंद्र अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप है, जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि शिखर धवन ने अतीत में इस ऐप का विज्ञापन किया था। अब ईडी इसी विज्ञापन को आधार बनाकर यह जानना चाहती है कि उनका इस ऐप से क्या संबंध था और क्या उन्हें इसके अवैध होने की जानकारी थी। हालांकि, यह साफ नहीं है कि क्या धवन को आरोपी बनाया गया है या उन्हें सिर्फ गवाह के तौर पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
ईडी की कार्रवाई और उसके संभावित परिणाम ईडी ने इस मामले में पहले भी कई लोगों पर कार्रवाई की है, जिसमें कई सेलिब्रिटी भी शामिल हैं। मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत ईडी धवन का बयान दर्ज करेगी। अगर इस जांच में कोई ठोस सबूत मिलता है, तो धवन के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
धवन की छवि पर असर
शिखर धवन भारतीय क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी और 'गब्बर' के अंदाज से लाखों फैंस के दिल जीते हैं। ऐसे में इस मामले में उनका नाम आना, उनकी बेदाग छवि को नुकसान पहुंचा सकता है। फैंस और खेल जगत दोनों इस मामले पर करीब से नजर रखे हुए हैं।
Shikhar Dhawan ED Summons | Illegal Betting App Controversy | Cricket Money Laundering Case | 1xBet Investigation India