/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/9rJDXm1Szj1SzaXEYiUv.jpg)
2017 के बाद पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरूआत 19 फरवरी से होगी। टीम इंडिया ने भी अपना लश्कर तैयार कर लिया है। भारत का पहला मैच बांग्लादेश से 20 फरवरी को होना है। टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है। हाल ही में हुई वनडे सीरीज में जीत के साथ इंडिया ने अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए हैं। ये विपक्षी टीमों के लिए एक बडा संकेत है।
क्या हर्षित राणा भुना पाएंगे मौका ?
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत चोट के कारण मैदान से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है। राणा के पास वनडे खेलने का अनुभव काफी कम है। उन्होंने अब तक एक वनडे मैच खेला है, जिसमें वे तीन विकेट लेने में कामयाब रहे थे। प्लेइंग इलेवन में हर्षित को मौका मिलेगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी।
रो-को ने मिली फॉर्म
रोहित और कोहली बडे मैच के खिलाडी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम वनडे मैच में कोहली ने हाफ सेंचुरी मारकर अपने मंसूबे जाहिर कर दिए हैं। वहीं हिटमैन ने दूसरे वनडे में शतक जमाया था।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलडा भारी
वनडे में 41 बार दोनों टीमों का आमना-सामना हो चुका है। भारत ने 32 बार बांग्लादेश को धूल चटाई है, जबकि 8 बार टीम को हार का सामना करना पडा है। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों के बीच एक मात्र मुकाबला 2017 में खेला गया था। इस मैंच में भी भारत ने ही जीत दर्ज की थी। हालांकि बांग्लादेश की टीम को भी कम नहीं समझा जा सकता है। इस टीम के पास भी वो खिलाडी हैं, जो अपने दम पर मैंच पलट सकते हैं। तंजीद हसन और परवेज को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। कप्तान शंटो के ऊपर काफी दारोमदार रहेगा।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश टीम
नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।