/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/ind-vs-eng-2025-06-24-23-10-38.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। भारतीय टीम को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही भारत 5 मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गया है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया को आखिरी जीत साल 2002 में मिली थी।
बेन डकेट ने खेली शानदार पारी
मंगलवार को लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन की जरूरत थी, जिसे उसने 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने शानदार 149 रन बनाए, जबकि जैक क्रॉली ने 65 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन की अहम पारियां खेलीं। भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को दो-दो विकेट मिले।
भारत ने इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य दिया था। पहली पारी में इंग्लैंड ने 465 और भारत ने 471 रन बनाए थे। भारत को पहली पारी में 6 रन की मामूली बढ़त मिली थी। हालांकि मैच के दौरान भारतीय फील्डिंग कमजोर नजर आई और टीम ने कुल 9 कैच टपकाए—पहली पारी में 6 और दूसरी में 3।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड : बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कर्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोषी को श्रद्धांजलि दी
Both teams are wearing black armbands today in memory of former Indian cricketer Dilip Doshi, who passed away on Monday.
— BCCI (@BCCI) June 24, 2025
The teams also observed a minute's silence before the start of Day 5. pic.twitter.com/1npOAo4ihp