Advertisment

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के शतक से भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराया

रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार और यादगार बल्लेबाजी की। उन्होंने क्रीज पर पहले नजर जमाई और फिर तेजी से रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड को एक भी मौका नहीं दिया। 55.2 ओवरों में दोनों ने नाबाद 203 रन की साझेदारी की और मैच ड्रॉ कराया।

author-image
Mukesh Pandit
INDIA VS ENGLAND
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मैनचेस्टर, आईएएनएस। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया है। भारतीय टीम पर इस मैच में हार का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने न सिर्फ नाबाद शतक लगाया, बल्कि 203 रन की साझेदारी कर मैच को ड्रॉ करा दिया। ड्रॉ भारत के लिए जीत से कम नहीं है। भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाए। जडेजा 107 और सुंदर 101 पर नाबाद लौटे।

गिल ने बनाई सेंचुरी

पांचवें दिन की शुरुआत भारत ने 2 विकेट पर 174 रनों से की थी। पहले ही सत्र में केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल का विकेट गिर गया। राहुल 90 और गिल 103 रन बनाकर आउट हुए। भारत अपने 4 विकेट 222 के स्कोर पर खो चुका था। यहां भारत पर हार का खतरा था। दिन के पूरे दो सेशन बचे हुए थे।

नाबाद 203 रन की साझेदारी की 

रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार और यादगार बल्लेबाजी की। उन्होंने क्रीज पर पहले नजर जमाई और फिर तेजी से रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड को एक भी मौका नहीं दिया। 55.2 ओवरों में दोनों ने नाबाद 203 रन की साझेदारी की और मैच ड्रॉ कराया।

जडेजा 185 गेंद में 1 छक्का और 13 चौके लगाए

जडेजा 185 गेंद में 1 छक्का और 13 चौके की मदद से 107 पर नाबाद लौटे, यह उनका पांचवां टेस्ट शतक था। वहीं, सुंदर ने 206 गेंद में नाबाद 101 रन बनाए। यह उनका पहला शतक था। भारत जब 4 विकेट पर 425 पर था, तब दोनों कप्तानों की सहमति से अंपायर्स ने मैच को ड्रॉ घोषित किया।इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाकर भारत पर 311 रन की बड़ी लीड ली थी। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 150, कप्तान स्टोक्स ने 141, बेन डकेट ने 94 और जैक क्रॉले ने 84 रन बनाए। जडेजा ने 4 विकेट लिए थे। जबकि, भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे।

Advertisment

 इंग्लैंड 2-1 से आगे 

5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था। भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी की थी। तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीता और बढ़त बनाई। मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा।
IND vs ENG 2025 | cricket | cricket analysis | Manchester Test draw | Ravindra Jadeja century 

Ravindra Jadeja century Manchester Test draw cricket analysis cricket IND vs ENG 2025
Advertisment
Advertisment