/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/ind-vs-eng-test-2025-07-06-09-54-48.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।टीम इंडिया पहली बार रोहित और विराट के बिना इंग्लैंड दौरे पर गई है। सबकी नजर इस बात पर थी कि इंग्लिश कंडीशन में युवा भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करेगी। लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौका दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 4 बल्लेबाजों ने 5 शतक जडे, वहीं एजबेस्टन में गिल सेना ने दूसरे टेस्ट में 1000 रन का आंकड़ा छू लिया। भारतीय टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक मैच में 1000 से अधिक रन बने हों। इससे पहले टीम ने 2004 में एक मैच में सर्वाधिक 916 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे।
ऐसा करने वाली दुनिया की पांचवी टीम बनी
टीम इंडिया अब टेस्ट क्रिकेट में एक मैच में 1000 से अधिक रन बनाने वाली दुनिया की पांचवीं टीम बन गई है। टेस्ट क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है, जब उन्होंने 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1121 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया, जो इस रिकॉर्ड को दो बार हासिल करने वाली इकलौती टीम है, ने 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ 1028 रन और फिर 1969 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1013 रन बनाकर इस सूची में अपनी दो बार जगह बनाई। पाकिस्तान ने 2006 में भारत के खिलाफ 1078 रन बनाए थे, जबकि साउथ अफ्रीका ने 1939 में इंग्लैंड के खिलाफ 1011 रन बनाकर इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया था।
एक टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाली पांच टीमें
1121- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 1930
1078 - पाकिस्तान बनाम भारत, फैसलाबाद, 2006
1028 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1934
1014 - भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
1013 - ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी, 1969
1011 - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, डरबन, 1939
भारत ने इंग्लैंड को दिया पहाड़ जैसा लक्ष्य
इंग्लैंड को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए आखिरी दिन 536 रनों की जरूरत है, जबकि टीम इंडिया जीत से सिर्फ 7 विकेट दूर है। अगर शुभमन गिल और उनकी टीम एजबेस्टन में जीत हासिल करने में सफल रहती है, तो वे इतिहास रच देंगे। दरअसल, भारत को एजबेस्टन में पिछले 58 सालों में एक भी मैच जीतने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में यह जीत टीम इंडिया के लिए एक बड़ी और यादगार उपलब्धि साबित होगी।
ind vs eng | Shubman Gill