/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/ind-vs-eng-top-scorrer-2025-06-20-12-13-27.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट की राइवलरी हमेशा से खास रही है। इस बार दोनों टीमों के बीच खेली जा रही तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 से पहले भी आंकड़े यही बता रहे हैं कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का बल्ला भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन उगल चुका है। दोनों देशों के मौजूदा वर्तमान खिलाड़ियों में रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनके रिकॉर्ड के आसपास फिलहाल कोई नजर नहीं आता।
जो रूट
जो रूट ने भारत के खिलाफ अब तक 30 टेस्ट मैचों में 58.08 की औसत से कुल 2846 रन बनाए हैं। यह आंकड़ा दोनों देशों के टेस्ट इतिहास में भी किसी खिलाड़ी का सबसे ज्यादा है। खास बात यह है कि रूट ने इस मामले में भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट में 2535 रन थे। रूट के इस रिकॉर्ड ने उन्हें भारत-इंग्लैंड टेस्ट इतिहास का सबसे सफल बल्लेबाज बना दिया है।
रविंद्र जड़ेजा
भारत की ओर से मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रविंद्र जडेजा हैं। ऑलराउंडर जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 टेस्ट में 33.25 की औसत से 1031 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनकी उपयोगिता सिर्फ गेंदबाजी तक सीमित नहीं है, बल्कि बल्ले से भी वह टीम इंडिया के लिए अहम योगदान देते रहे हैं।
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। स्टोक्स ने भारत के खिलाफ अब तक 21 टेस्ट में 24.92 की औसत से 972 रन बनाए हैं। भले ही उनका औसत उतना प्रभावी न हो, लेकिन उनकी आक्रामक बल्लेबाजी भारत के लिए हमेशा खतरा रही है।
केएल राहुल
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं। राहुल ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 13 टेस्ट में 39.79 की औसत से 955 रन बनाए हैं। वह भारतीय टीम के शीर्ष क्रम का मजबूत स्तंभ साबित होते रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल
इस सूची में यशस्वी जायसवाल का नाम पांचवें नंबर पर है। जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 से पहले तक 5 टेस्ट में 89 की औसत से 214 रन बनाए। हालांकि उनके पास अभी लंबा करियर बाकी है, लेकिन शुरुआती आंकड़े उम्मीदें जगा रहे हैं।
IND vs AUS | Tendulkar–Anderson Trophy