Advertisment

IND vs ENG टेस्‍ट सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन बनाने टॉप 5 वाले बल्‍लेबाज, Jadeja को पीछे छोड सकते हैं KL Rahul !

जो रूट भारत-इंग्लैंड टेस्ट मुकाबलों में वर्तमान खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 30 टेस्ट में 2,846 रन बनाए हैं। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा 1,031 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

author-image
Suraj Kumar
ind vs eng top scorrer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट की राइवलरी हमेशा से खास रही है। इस बार दोनों टीमों के बीच खेली जा रही तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 से पहले भी आंकड़े यही बता रहे हैं कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का बल्ला भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन उगल चुका है। दोनों देशों के मौजूदा वर्तमान खिलाड़ियों में रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनके रिकॉर्ड के आसपास फिलहाल कोई नजर नहीं आता।

joe root

जो रूट 

जो रूट ने भारत के खिलाफ अब तक 30 टेस्ट मैचों में 58.08 की औसत से कुल 2846 रन बनाए हैं। यह आंकड़ा दोनों देशों के टेस्ट इतिहास में भी किसी खिलाड़ी का सबसे ज्यादा है। खास बात यह है कि रूट ने इस मामले में भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट में 2535 रन थे। रूट के इस रिकॉर्ड ने उन्हें भारत-इंग्लैंड टेस्ट इतिहास का सबसे सफल बल्लेबाज बना दिया है। 

Ravindra jadeja

रविंद्र जड़ेजा 

Advertisment

भारत की ओर से मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रविंद्र जडेजा हैं। ऑलराउंडर जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 टेस्ट में 33.25 की औसत से 1031 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनकी उपयोगिता सिर्फ गेंदबाजी तक सीमित नहीं है, बल्कि बल्ले से भी वह टीम इंडिया के लिए अहम योगदान देते रहे हैं।

Superlative Ben Stokes approaches batting fulfilment | ESPNcricinfo

बेन स्‍टोक्‍स 

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। स्टोक्स ने भारत के खिलाफ अब तक 21 टेस्ट में 24.92 की औसत से 972 रन बनाए हैं। भले ही उनका औसत उतना प्रभावी न हो, लेकिन उनकी आक्रामक बल्लेबाजी भारत के लिए हमेशा खतरा रही है।

Advertisment

First Test: K.L. Rahul guides India to 222/3 at lunch on day 2- The Week

केएल राहुल 

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं। राहुल ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 13 टेस्ट में 39.79 की औसत से 955 रन बनाए हैं। वह भारतीय टीम के शीर्ष क्रम का मजबूत स्तंभ साबित होते रहे हैं।

Yashasvi Jaiswal | Cricket, Career, Records, Achievements, Teams, & Facts |  Britannica

यशस्‍वी जायसवाल 

Advertisment

इस सूची में यशस्वी जायसवाल का नाम पांचवें नंबर पर है। जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 से पहले तक 5 टेस्ट में 89 की औसत से 214 रन बनाए। हालांकि उनके पास अभी लंबा करियर बाकी है, लेकिन शुरुआती आंकड़े उम्मीदें जगा रहे हैं।

 IND vs AUS | Tendulkar–Anderson Trophy 

IND vs AUS Tendulkar–Anderson Trophy
Advertisment
Advertisment