नई दिल्ली, वाइबीएन डेस्क। एशिया कप 2025 को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट सितंबर 2025 के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकता है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए टूर्नामेंट को लेकर संशय बना हुआ था। लेकिन अब एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने टूर्नामेंट करवाने का मन बना लिया है।
10 सितंबर से हो सकता है टूर्नामेंट का आगाज
रिपोर्ट्स के अनुसार, एसीसी ने एशिया कप 2025 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 10 सितंबर 2025 से संभावित है। इस बार भी एशिया कप में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी – भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई।
भारत करेगा मेजबानी, लेकिन मुकाबले UAE में?
हालांकि एशिया कप 2025 की मेजबानी अधिकारिक रूप से भारत के पास है, लेकिन सुरक्षा कारणों और भारत-पाक तनाव के चलते सभी मुकाबले यूएई में आयोजित किए जा सकते हैं। इससे पहले 2023 में भी एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत हुआ था। उस समय पाकिस्तान मेज़बान था, लेकिन भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे और फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।
चैंपियंस ट्रॉफी और महिला टूर्नामेंट्स से भी मिलती है मिसाल
ठीक इसी तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भी यही मॉडल अपनाया गया था। भारत ने पाकिस्तान की मेजबानी वाले टूर्नामेंट में अपने मैच UAE में खेले थे। हाल ही में आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 और महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी किया है, जिनकी मेजबानी भारत करेगा। लेकिन पाकिस्तान की महिला टीम अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी।
इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ था मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी क्रिकेट मुकाबला 23 फरवरी 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। यह मैच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी।