Advertisment

Ind W vs Eng W: लॉर्ड्स में होगी भारत और इंग्‍लैंड के बीच भिड़ंत, टीम इंडिया की निगाहें सीरीज पर

क्रिकेट | स्पोर्ट्स: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज लॉर्ड्स में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहना वनडे 4 विकेट से अपने नाम किया था।

author-image
Suraj Kumar
ind w vs eng w
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार, 19 जुलाई को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी। यह मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। भारत ने सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है और 1-0 की बढ़त बना ली है। अगर टीम यह मैच जीत लेती है, तो वह सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। भारतीय पुरुष टीम को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 22 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। 

स्‍मृति मंधाना पर रहेंगी नजरें 

इस मैच में सभी की निगाहें उपकप्तान स्मृति मंधाना पर रहेंगी। टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली यह ओपनर पहले वनडे में 24 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हो गई थीं। वह लॉर्ड्स में बड़ी पारी खेलना चाहेंगी। पहले वनडे में दीप्ति शर्मा ने 64 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए थे, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 48 रनों की अहम पारी खेली थी। भारत ने 48.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 259 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। गेंदबाजी में स्नेह राणा और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड की ओर से सोफिया डंकले ने 92 गेंदों में 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली। भारतीय टीम टी20 सीरीज पहले ही 3-2 से अपने नाम कर चुकी है और अब उनकी नजर वनडे सीरीज पर कब्जा करने पर होगी।

भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच दूसरा वनडे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलिकास्ट होगा।  इस मुकाबले को सोनी लिव ऐप और फैनकोड ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है

दोनों टीमों की प्‍लेंइंग इलेवन 

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, श्री चरानी, क्रांति गौड़, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसाबनीस, यास्तिका भाटिया, सायली साठगारे

Advertisment

इंग्लैंड: नैट सिवर-ब्रंट, टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, सोफिया डंकले, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, सोफी एक्लेस्टोन, शार्लेट डीन, केट क्रॉस, लॉरेन फिलर, लॉरेन बेल, लिंसी स्मिथ, माया बाउचियर, एम अर्लोट, एलिस कैप्सी

Advertisment
Advertisment