Advertisment

ICC Champions Trophy: भारत ने किया हिसाब बराबर, ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

भारत ने बेहद ही रोमांचक मुकाबला में आस्‍ट्रेलिया को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री कर ली है। भारत ने यह मैच 11 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीता लिया।

author-image
Suraj Kumar
एडिट
India final
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

भारत ने बेहद ही रोमांचक मुकाबला में आस्‍ट्रेलिया को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री कर ली है। भारत ने यह मैच 11 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीता। कोहली ने फिर एक बार साबित कर दिया कि चेज मास्‍टर क्‍यों हैं। विराट ने 84 रनों की बहुमूल्‍य पारी खेली। वे मैच को अंत तक ले गए। रोहित और गिल के आउट होने के बाद कोहली ने श्रेयस, अक्षर और राहुल के साथ अहम साझेदारी की। 

मिडल ऑर्डर ने दिखाया दम 

रोहित और गिल के जल्‍दी हो जाने के बाद कोहली ने एक छोर संभाले रखा। मिडल ऑर्डर ने भी उनका साथ बखूबी दिया। श्रेयस ने भी 45 रनों की जरूरी पारी खेली। अक्षर पटेल भी अच्‍छी लय में दिखे। उन्‍होंने 27 रन बनाए। हार्दिक पटेल ने 28 रनों की तेज तर्रार पारी खेली, जिसमें उन्‍होंने 3 छक्‍के भी मारे। अंत में रही कसर राहुल ने पूरी कर दी। उन्‍होंने छक्‍का लगाकर जीत टीम इंडिया की झोली में डाल दी। राहुल ने 42 रनों की नाबाद पारी खेली। 

कंगारुओं ने पहली पारी में बनाए 264 रन 

ऑस्‍ट्रेलिया पहली पारी में 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ के 73 रन और कैरी के 61 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 39 रन बनाए। उनको वरुण चक्रवर्ती ने अपना शिकार बनाया। भारत की तरफ से मोहम्‍मद शमी ने 3 विकेट लिए, जबकि जडेजा और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले। अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला। 

रोहित शर्मा ने फिर से टॉस हारा 

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीचआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफीका पहला सेमीफाइनल दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस का सिक्‍का तो रोहित शर्मा ने उछाला, लेकिन वो गिरा ऑस्‍ट्रेलिया के पाले में। रोहित शर्मा ने वनडे में लगातार 14वी बार टॉस गंवाया है। कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। भारत ने प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया ने टीम में दो बदलाव किए हैं।  मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा को मौका मिला है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कूपर कोनोली, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन एलिस, बेन ड्वारशस, एडम जम्पा और तनवीर संघा।

Advertisment
Advertisment