/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/aEtaQ5m28PGvvSZGG2t5.jpeg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/0xJZZVoZEfhZ9oNxBwcB.jpeg)
भारत ने जीता तीसरा खिताब
भारत की यह तीसरी आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी है। इससे पहले टीम ने 2002, 2013 में यह खिताब जीत चुकी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/p0VkM3CrCicu3t5suEF6.jpeg)
कप्तान की दूसरी ट्रॉफी
बतौर कप्तान रोहित शर्मा की ये दूसरी आईसीसी टॉफी है। इससे पहले 2024 में भारत रोहित की कप्तानी में ही टी 20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/xgeZds0lBx1EFCPz5XcS.jpeg)
भारत की शानदार जीत
भारत ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। टीम ने हर डिपार्टमेंट में अपने आप को साबित किया। सभी मैचों में ऑलराउंडर की बड़ी भूमिका रही1
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/aPJfsbw6kQpMwmQeJ565.png)
फिर उसी मूड में हार्दिक
हार्दिक मैच के बाद अलग ही मूड में नजर आए। उन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप के अपने पोज और प्रदर्शन को फिर से दोहराया
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/cC7DmpqbT4m70V3tKfCj.jpeg)
रो-को
रो-को को कोई नहीं रोक पाया। विराट चैंपियंस ट्राफी में फॉर्म में नजर आए। मैच के बाद दोनों की बोंडिंग देखने को मिली
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/Jje10R3MgeNLRk3bUWtc.png)
जय शाह ने दी ट्रॉफी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जय शाह ने दी। टी 20 वर्ल्ड कप में भी जय शाह ने ही कप दिया था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/tdPDdR5bWZifvnFFxS2M.jpeg)
फिर चला गंगनम स्टाइल डांस
चैंपियंस ट्रॉफी पर तीसरी बार कब्जा करने के बाद पूरी टीम जब झूम रही थी , उसी दौरान टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी गंगनम स्टाइल डांस करते दिखाई दिए । असल में पूर्व में विराट कोहली चैंपियंस खिलाब जीतने के बाद यही डांस करते नजर आए थे , जिसे खिलाड़ियों ने फिर से याद दिलाया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/3V7ZBMVunEe7ctkhgw5W.jpeg)
कोहली संग शुभमन की फोटो वायरल
मैच के बाद हर खिलाड़ी जहां ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवा रहे थे , वहीं सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल ने रन मशीन कोहली के साथ एक फोटो खिंचवाई । यह फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है , जिसमें शुभमन के ब्लैजर पर कई साइन नजर आए । अपने दिग्गज किंग कोहली के साथ एक यादगार फोटो लेते शुभमन काफी खुश नजर आ रहे हैं।