/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/zA6yuLvZJhSPY8EBr15Q.jpg)
भारत में क्रिकेट को लेकर जो दीवानगी है, वो किसी से छिपी नहीं है। क्रिकेट का जुनून भारतीयों में सर चढ़ के बोलता है। ये जुनून और दीवानगी कई गुना बढ़ जाती है, जब मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होता है। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का 5वां मुकाबला खेला गया। इस मैच को करोड़ो दर्शकों ने देखा।
हाईएस्ट व्यूअरशिप का बना रिकॉर्ड
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को दुबई में आयोजित भारत-पाकिस्तान मैच को ‘जियो हॉटस्टार’ पर रिकॉर्ड 60.2 करोड़ दर्शकों ने देखा। जियो हॉटस्टार पूर्ववर्ती जियोसिनेमा और डिज्नी हॉटस्टार के विलय से बना है। जब मैच का पहला ओवर मोहम्मद शमी ने फेंका तो दर्शकों की संख्या 6.8 करोड़ हो गई और मैच के दौरान बढ़ती रही। पाकिस्तान की पारी के आखिरी ओवर में दर्शकों की संख्या 32.1 करोड़ तक पहुंच गई। जब भारत ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया तो दर्शकों की संख्या बढ़कर 33.8 करोड़ हो गई और काफी समय तक 36.2 करोड़ पर स्थिर रही, फिर जब भारत जीत की ओर बढ़ा तो यह संख्या बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
यह भी देखें: ICC Champions Trophy IND vs PAK - जीत के साथ ही Virat Kohli ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
कोहली की दीवानगी
पूरी दुनिया में कोहली के करोड़ो फैंस है। जो उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दर्शकों की सबसे अधिक संख्या एक समय 60.2 करोड़ तक पहुंच गयी जब विराट कोहली ने 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विजयी रन बनाए। कोहली ने अपना 51वां शतक पूरा किया।
2023 के वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड टूटा
इससे पहले हाईएस्ट व्यूअरशिप का रिकॉर्ड 2023 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में बना था। ये फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। इस मैच को लगभग 52 करोड़ लोगों ने देखा था। फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।