/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/wgmSKMTAeez7Qoy3zK3L.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो चुकी है, जहां उसे 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल की शुरुआत होगी। टीम के कुछ खिलाड़ी और नए हेड कोच गौतम गंभीर 6 जून को मुंबई एयरपोर्ट से इंग्लैंड के लिए उड़ान भर चुके हैं।
इस दौरे में भारतीय टीम की कमान 25 वर्षीय शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। यह भारत का पहला विदेशी दौरा होगा जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
20 जून से लीड्स में शुरू होगा पहला टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज़ लीड्स में 20 जून से होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा। भारत ने पिछली बार 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी, ऐसे में यह दौरा टीम इंडिया के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है।
IND Vs ENG: Full Schedule
Test No. | Venue | Dates |
---|---|---|
1st Test | Headingley | June 20 – 24, 2025 |
2nd Test | Edgbaston | July 2 – 6, 2025 |
3rd Test | Lord’s | July 10 – 14, 2025 |
4th Test | Old Trafford | July 23 – 27, 2025 |
5th Test | The Oval | July 31 – August 4, 2025 |
भारतीय टीम का स्क्वॉड
टीम इंडिया में इस बार 18 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, शार्दूल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
सचिन-एंडरसन ट्रॉफी का होगा अनावरण
इस सीरीज के विजेता को इस बार एक नई ट्रॉफी दी जाएगी, जिसका नाम भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के नाम पर रखा गया है। ट्रॉफी का अनावरण दोनों दिग्गज 11 जून को लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान करेंगे।
इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट आज से
इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया ए टीम को तीन मुकाबले खेलने हैं, जिनमें दो मैच इंग्लैंड लायंस के खिलाफ और एक भारतीय सीनियर टीम के खिलाफ होगा। पहले मुकाबले में इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा था। दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट आज से 9 जून तक चलेगा, जबकि इंडिया ए और भारतीय सीनियर टीम के बीच तीसरा मुकाबला 13 से 16 जून तक होगा।