/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/ind-vs-pak-2025-07-26-20-20-34.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। एशिया कप 2025 की तारीखों को ऐलान हो चुका है। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 सितम्बर को खेला जाएगा। ये दोनों टीमों सुपर फोर चरण में एक बार फिर आमने-सामने हो सकती हैं। एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को इसकी घोषणा की। यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितम्बर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट भारत और पाकिस्तान को एक बार एक ही ग्रुप में रखा गया है। यह मैच बीच ग्रुप मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट टी-20 फार्मेट में खेला जाएगा।
🚨 HERE IS THE FULL SCHEDULE OF ASIA CUP 2025 🚨 pic.twitter.com/YLYw0fLnM1
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 26, 2025
कुल 8 टीमें लेंगी भाग
टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं। सभी मैच दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे।
एशिया कप में भारत का शेड्यूल
- 10 सितंबर, भारत बनाम यूएई
- 14 सितंबर, भारत बनाम पाकिस्तान
- 19 सितंबर, भारत बनाम ओमान
सुपर फोर का शेड्यूल
- 20 सितंबर, बी1 बनाम बी2
- 21 सितंबर, ए1 बनाम ए2 (संभावित भारत बनाम पाक)
- 23 सितंबर, ए2 बनाम बी1
- 24 सितंबर, ए1 बनाम बी2
- 25 सितंबर, ए2 बनाम बी2
- 26 सितंबर, ए1 बनाम बी1
- 28 सितंबर, फाइनल
भारत करेगा इस टूर्नामेंट की मेजबानी
एशिया कप 2025 की मेजबानी बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) करेगा, हालांकि मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान ने मौजूदा तनाव को ध्यान में रखते हुए 2027 तक न्यूट्रल वेन्यू पर क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है। एशिया कप 2025 में दोनों टीमें एक ही ग्रुप में खेलेंगी, जैसा कि एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) के ब्रॉडकास्टर्स के साथ हुए समझौते में तय किया गया है। सुपर सिक्स स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इसके अतिरिक्त, अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो टूर्नामेंट में तीन बार भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिलेगी।
ind vs pak