/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/india-vs-pakistan-match-2025-09-14-19-20-31.jpg)
दुबई, वाईबीएन डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच बड़े प्रतिद्वंद्विता मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि दोनों टीमें एशिया कप में अपने दूसरे मुकाबले के लिए तैयार हैं और उत्साह चरम पर है। हालांकि भारतीय क्रिकेट फैंस मैच को लेकर दो गुंटों में विभाजित हैं। एक धड़ा 2025 एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध कर रहा है तो दूसरा धड़ा क्रिकेट और राजनीति को अलग रखने की बात कर रहा है। बॉयकॉट की मांग के बीच दुबई में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो रहा है।
दुबई स्टेडियम के बाहर लगे भारत माता की जय के नारे
भारत-पाकिस्तान मैच के लिए दुबई स्टेडियम के बाहर फैंस का भारी भीड़ है. पाकिस्तान टीम के पहुंचने पर भारतीय फैंस ने भारत माता की जय के नारे लगाए. भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे भारत-पाक मैच का टॉस होगा।
पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट मौसम को देखते हुए तेज गेंदबाज और स्पिनर्स, दोनों के लिए मददगार रहने वाली है. शुरुआत में यहां नई गेंद से तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिलती है।वहीं गेंद स्विंग भी होती है। पुरानी गेंद से यहां स्पिनर्स हावी हो जाते है। ऐसे में इस मैच के हाई स्कोरिंग होने के काफी कम चांस हैं। asia | asia cup 2025 | asia cup 2025 Relief
- Sep 14, 2025 22:03 IST
भारत के सामने जीत के लिए128 रनों का लक्ष्य
शाहीन अफरीदी ने 16 गेंद में 4 छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन बनाकर पूरे पाकिस्तान की थोड़ी सी लाज रख ली। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 28 और हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 34 रन खर्च किए। वहीं स्पिनर्स के 13 ओवर में सिर्फ 65 रन दिए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को दो-दो सफलता मिलीं। हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट चटकाया। पाकिस्तान ने पहले पावर प्ले में दो विकेट खोकर 42 रन बनाए थे। जबकि मिडिल ओवरों में 4 विकेट खोकर 36 रन जोड़े। पाकिस्तान की ओर से एक भी साझेदारी नहीं हुई।
- Sep 14, 2025 21:56 IST
20वें ओवर में पाकिस्तान की स्कोर 9 विकेट पर 127 रन
20 वें ओवर की समाप्त पर पाकिस्तान की टीम 6.35 रन रेट से 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना सकी। 20 वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने हार्दिक पांड्या की दूसरी और तीसरी गेंदों पर लगातार दो गगनचुंबी छक्के लगाए।
Asia Cup T20 2025. 19.2: Hardik Pandya to Shaheen Afridi 6 runs, Pakistan 117/9 https://t.co/W2OEWMTVaY#INDvPAK#AsiaCup2025
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025 - Sep 14, 2025 21:46 IST
पाकिस्तान को नौवां विकेट गिरा
19वें ओवर की अंतिम गेंद पर पाकिस्तान का 9वां विकेट गिर गया। जसप्रीत बुमराह ने सुफियान मुकीम को क्लीन बोल्ड किया। वह महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 111 रनों पर पाकिस्तान के 9 विकेट गिर गए हैं।
Asia Cup T20 2025. 19.2: Hardik Pandya to Shaheen Afridi 6 runs, Pakistan 117/9 https://t.co/W2OEWMTVaY#INDvPAK#AsiaCup2025
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025 - Sep 14, 2025 21:39 IST
पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा, वरुण ने अफरीदी को भेजा पवेलियन
97 रनों पर पाकिस्तान का आठवां विकेट गिर गया है। वरुण चक्रवर्ती ने पाकिस्तान के फहीम अशरफ को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वह 14 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए। 19 वें ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट पर 111 रन है।
- Sep 14, 2025 21:30 IST
विकेटों का पतझड़, पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा
एशिया कप में पाकिस्तान की टीम ताश की पत्तों की तरह ढह गई। 17वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को सातवां झटका दिया। साहिबजादा फरहान 44 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान ने 83 रनों पर सातवां विकेट गंवा दिया। कुलदीप की यह तीसरी सफलता है।
- Sep 14, 2025 21:18 IST
पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा
14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 72 रन है। साहिबजादा फरहान 40 गेंद में 37 रनों पर हैं। वह तीन छक्के और एक चौका लगा चुके हैं। साथ में फहीम अशरफ तीन गेंद में तीन रन पर हैं। हसन नवाज के बाद मोहम्मद नवाज भी आउट हो गए। कुलदीप यादव ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। सिर्फ 64 के कुल स्कोर पर पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। पाकिस्तान का स्कोर 72/6
- Sep 14, 2025 21:12 IST
हसन नवाज के रूप में पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा
12.4 ओवर में 64 के कुल स्कोर पर पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिर गया है। हसन नवाज सात गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने उनका कैच पकड़ा। 12वें ओवर में अक्षर पटेल पर साहिबजादा फरहान ने सामने की तरफ छक्का लगाया। इस ओवर में कुल आठ रन आए। 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 62 रन है। साहिबजादा फरहान 36 गेंद में 32 रन पर हैं। वह 3 छक्के लगा चुके हैं। साथ में हसन नवाज तीन गेंद में तीन रन पर हैं।
Indian spinners are on a roll here! @akshar2026 has taken two, @chakaravarthy29 has picked one and now @imkuldeep18 TAKES two in two.
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
Mohammad Nawaz and Hasan Nawaz are back in the hut. Pakistan are now 64-6.
Live - https://t.co/D7cDABHqaf#AsiaCup2025pic.twitter.com/zmH9LRgPk3 - Sep 14, 2025 20:59 IST
पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा
अक्षर पटेल ने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया। कप्तान सलमान अली आगा 12 गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए। 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 49/4 है।
- Sep 14, 2025 20:52 IST
पाकिस्तान को तीसरा झटका, फखर जमान कैच आउट
कप्तान सूर्य कुमार ने स्पिनर अक्षर पटेल के हाथों में गेंद सौंपी। पटेल ने आठवें ओवर की चौथी गेंद पर तेजी से रन बना रहे फखर जमान को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया। तिलक वर्मा ने लॉन्ग ऑन से दौड़ते हुए शानदार कैच पकड़ा। 9, ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेटे नुकसान पर 45 रन हो गया।
Axar Patel comes into the attack and picks up the wicket of Fakhar Zaman.
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
Tilak Varma with a fine catch, running in from long on.
Live - https://t.co/D7cDABHqaf#AsiaCup2025pic.twitter.com/Hd4U1PE99Z - Sep 14, 2025 20:34 IST
पांच ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 34/2
वरुण चक्रवर्ती ने पांचवें ओवर में 8 रन दिए। फखर जमां ने फ्रंटफुट से स्ट्रेट ड्राइव कर चार रन बटोरे। 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 34 रन है। फखर जमान 11 गेंद में 16 रन पर हैं। वह तीन चौके लगा चुके हैं। वहीं साहिबजादा फरहान 13 गेंद में 11 रन पर हैं।
- Sep 14, 2025 20:26 IST
रिव्यू में बचे बल्लेबाज फखर जमां
फखर जमां बचे
दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने फखर जमां को इनस्विंग यॉर्कर फेंकी जो उनके पैड पर लगी। भारत ने अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी। पाकिस्तानी बल्लेबाज ने रिव्यू लिया जिसमें वह बच गए।
- Sep 14, 2025 20:20 IST
पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा
पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है। जसप्रीत बुमराह ने 1.2: मोहम्मद हारिस 3(5) को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया। जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को एक और सफलता दिला दिलाई । मोहम्मद हारिस गेंद के उछाल को भांप नहीं पाए और गेंद को ऊपर खेल बैठे। डीप फाइन लेग से भागते हुए आए पांड्या ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।
- Sep 14, 2025 20:09 IST
पाकिस्तान को पहला झटका, हार्दिक पांड्या ने सैम अयूब को भेजा पवेलियन
पहले ही ओवर में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को सफलता दिला दी। सैम अयूब शून्य पर आउट हुए. जसप्रीत बुमराह ने सैम अयूब का कैच पकड़ा। 2025 एशिया कप का सबसे बड़ा मैच शुरू हो गया है। पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान और सैम अयूब ओपनिंग आए हैं। वहीं हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे हैं।
मोहम्मद हारिस कॉट हार्दिक पांड्या बोल्ड बुमराह 3(5) - 6/2 इन 1.2 ओवर. - Sep 14, 2025 19:50 IST
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
- Sep 14, 2025 19:41 IST
पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में होने वाले हाई वोल्टेज ड्रामे वाले मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तानी टीम में साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (डब्ल्यू), फखर जमान, सलमान आगा (सी), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद शामिल है।
Asia Cup 2025. Pakistan won the toss and elected to Bat. https://t.co/D7cDABHqaf#INDvPAK#AsiaCup2025
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025 - Sep 14, 2025 19:37 IST
दुबई में मैच से पहले खाली पड़े रहे स्टैंड
मैच शुरू होने में आधा घंटा से कम समय़ बाकी है, और दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम अभी तक लगभग खाली ही दिख रहा है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले यह नज़ारा आम नहीं है। यह मैच क्रिकेट प्रेमियों के बड़े समूहों के बायकाट के बीच हो रहा है।