/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/india-vs-pakistan-match-2025-09-14-19-20-31.jpg)
दुबई, वाईबीएन डेस्क। कुलदीप यादव के हुनर और अक्षर पटेल के अनुशासित प्रदर्शन का पाकिस्तान के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था और भारत ने एशिया कप के एकतरफा मुकाबले में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी को अपेक्षा के अनुरूप सात विकेट से हरा दिया । पहलगाम आतंकी हमले के कारण इस मैच के बहिष्कार की मांग के बावजूद मैदान खचाखच भरा था और 85 प्रतिशत भारतीय प्रशंसक थे जिन्होंने सूर्यकुमार यादव की टीम को पहली गेंद से आखिर पर पाकिस्तान को दबाव में रखते देखा । वहीं टॉस के समय और मैच खत्म होने के बाद भी पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया । स्पिनर अक्षर ने चार ओवर में 18 रन देकर दो, कुलदीप ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन और वरूण ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया । पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज इस तिकड़ी के सामने टिक नहीं सका और टीम नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी । जवाब में भारत ने 15. 5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
एशिया कप में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद 127 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके। वहीं बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने 13 गेंद में 31, तिलक वर्मा ने 31 गेंद में 31 और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंद में नाबाद 47 रनों की पारी खेली। पहलगाम की आतंकी घटना को लेकरभारतीय क्रिकेट फैंस मैच को लेकर दो गुंटों में विभाजित रहे। एक धड़ा 2025 एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध कर रहा है तो दूसरा धड़ा क्रिकेट और राजनीति को अलग रखने की बात कर रहा है। बॉयकॉट की मांग के बीच दुबई में आज भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच खेला गया।
asia | asia cup 2025 | asia cup 2025 Relief
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
- Sep 14, 2025 23:25 IST
एकतरफा मुकाबले में भारत ने सात विकेट से पाकिस्तान को रौंदा
एशिया कप के मैच में भारत की टीम ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान पर शानदार जीत हासिल की। 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने महज 15.5 ओवर में 131 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला जीत लिया। कप्तान सूर्य कुमार यादव नाबाद रहे।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के मुकाबले में भारतीय टीम में शामिल गुजराती खिलाड़ियों ने जलवा काटा। कुल मिलाकर जब-जब पाकिस्तानी टीम के विकेट गिरे, गुजराती खिलाड़ी कहीं ना कहीं उसमें शामिल रहे। पहले हार्दिक पंड्या, फिर जसप्रीत बुमराह और उसके बाद अक्षर पटेल... पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में हुए एशिया कप के मुकाबले में कुल मिलाकर इन गेंदबाजों ने पाकिस्तान की कमर तोड़ी। इन सभी ने भारत को शुरुआती 4 सफलताएं दिलाईं. ये सभी गुजरात के रहने वाले हैं। हालांकि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों में जैसी गर्मजोशी दिखाई देखता, इस मुकाबले में नहीं दिखाई दी।Viral Pics: For the First time EMPTY SEATS are visible in #INDvsPAK match, that too in a stadium in dubai with just 25000 capacity. Reports of poor viewership of Live Match also.#BoycottINDvPAK in effect. Clear Message sent by Indians- Nation above everything else pic.twitter.com/ymsLjIVoSr
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 14, 2025 - Sep 14, 2025 23:11 IST
भारत का तीसरा विकेट गिरा, तिलक वर्मा आउट
13 वें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा। शानदार पारी खेल रहे तिलक वर्मा को पाकिस्तानी गेंदबाद सैम अय्यूब ने पवेलियन की राह दिखाई। गुडलैंथ बाल पर सैम अय्यूब ने तिलक वर्मा को बोल्ड आउट किया। भारत जीत से महज 14 रन दूर है। 14.3 ओवर में भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए। कप्तान सूर्य कुमार यादव अभी क्रीज पर डटे हुए हैं।
- Sep 14, 2025 23:04 IST
कप्तान सूर्यकुमार और तिलक वर्मा की अर्धशतकीय साझेदारी
कप्तान सूर्यकुमार यादव 20 गेंद में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि तिलक वर्मा 26 गेंद में 29 रन पर हैं। दोनों के बीच 44 गेंद में 52 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 97 रन हो गया है। जीत के लिए उसे 46 गेंदों पर महज 30 रन की दरकार है।
5⃣0⃣-run stand between captain Surya Kumar Yadav & Tilak Varma 🤝#TeamIndia in cruise control in the chase! 👌
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
Updates ▶️ https://t.co/W2OEWMTVaY#AsiaCup2025 | @surya_14kumar | @TilakV9pic.twitter.com/UQgeFERcqg - Sep 14, 2025 22:52 IST
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 88 रन
10 ओवर के बाद भारत ने 8.8 रन रेट के हिसाब से 88 रन बना लिए। 60 गेंदों में भारत को जीत के लिए महज 40 रनों की जरूरत है। सूर्य कुमार यादव 16 गेंदों पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। एन तिलक वर्मा ने एक छक्के और दो चौकों की मदद से 25 गेंदों में 28 रन का योगदान दिया है।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/playing-shot-by-tilak-verma-2025-09-14-22-56-46.jpg)
शॉट खेलते भारत के तिलक वर्मा। BCCI - Sep 14, 2025 22:42 IST
भारत का स्कोर 72/2
8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 72 रन है। अबरार अहमद ने सातवें ओवर में 3 रन दिए। सूर्यकुमार यादव सात गेंद में चार रन पर हैं, जबकि तिलक वर्मा 15 गेंद में दो चौकों के साथ 17 रन पर हैं। भारत को जीत के लिए 71 गेंद में सिर्फ 56 रन बनाने हैं।
At the conclusion of the powerplay #TeamIndia are 61/2
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
Live - https://t.co/D7cDABHqaf#AsiaCup2025pic.twitter.com/jmINHsaNNg - Sep 14, 2025 22:32 IST
भारत को दूसरा झटका, अभिषेक आउट, स्कोर 48/2
5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 48 रन है। अबरार अहमद ने इस ओवर में पांच रन दिए। सूर्यकुमार यादव छह गेंदों में तीन रन पर हैं। तिलक वर्मा चार गेंद में दो रन पर हैं। अभिषेक शर्मा 13 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक ने ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके बल्ले से 4 चौके और दो छक्के निकले। अभिषेक सैम अयूब की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए। भारत ने 41 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया था।
- Sep 14, 2025 22:16 IST
दूसरे ओवर में भारत को लगा पहला झटका
भारत ने बेहतरीन और तेज शुरुआत की। 128 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में टीम ने 12 रन जोड़े। दूसरे ओवर की समाप्ति पर भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए थे। सैम अयूब पर लगातार दो चौके लगाने के बाद शुभमन गिल आउट हो गए। गिल सात गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए। 22 रनों पर भारत का पहला विकेट गिरा।
- Sep 14, 2025 22:03 IST
भारत के सामने जीत के लिए128 रनों का लक्ष्य
शाहीन अफरीदी ने 16 गेंद में 4 छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन बनाकर पूरे पाकिस्तान की थोड़ी सी लाज रख ली। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 28 और हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 34 रन खर्च किए। वहीं स्पिनर्स के 13 ओवर में सिर्फ 65 रन दिए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को दो-दो सफलता मिलीं। हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट चटकाया। पाकिस्तान ने पहले पावर प्ले में दो विकेट खोकर 42 रन बनाए थे। जबकि मिडिल ओवरों में 4 विकेट खोकर 36 रन जोड़े। पाकिस्तान की ओर से एक भी साझेदारी नहीं हुई।
- Sep 14, 2025 21:56 IST
20वें ओवर में पाकिस्तान की स्कोर 9 विकेट पर 127 रन
20 वें ओवर की समाप्त पर पाकिस्तान की टीम 6.35 रन रेट से 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना सकी। 20 वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने हार्दिक पांड्या की दूसरी और तीसरी गेंदों पर लगातार दो गगनचुंबी छक्के लगाए।
Asia Cup T20 2025. 19.2: Hardik Pandya to Shaheen Afridi 6 runs, Pakistan 117/9 https://t.co/W2OEWMTVaY#INDvPAK#AsiaCup2025
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025 - Sep 14, 2025 21:46 IST
पाकिस्तान को नौवां विकेट गिरा
19वें ओवर की अंतिम गेंद पर पाकिस्तान का 9वां विकेट गिर गया। जसप्रीत बुमराह ने सुफियान मुकीम को क्लीन बोल्ड किया। वह महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 111 रनों पर पाकिस्तान के 9 विकेट गिर गए हैं।
Asia Cup T20 2025. 19.2: Hardik Pandya to Shaheen Afridi 6 runs, Pakistan 117/9 https://t.co/W2OEWMTVaY#INDvPAK#AsiaCup2025
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025 - Sep 14, 2025 21:39 IST
पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा, वरुण ने अफरीदी को भेजा पवेलियन
97 रनों पर पाकिस्तान का आठवां विकेट गिर गया है। वरुण चक्रवर्ती ने पाकिस्तान के फहीम अशरफ को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वह 14 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए। 19 वें ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट पर 111 रन है।
- Sep 14, 2025 21:30 IST
विकेटों का पतझड़, पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा
एशिया कप में पाकिस्तान की टीम ताश की पत्तों की तरह ढह गई। 17वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को सातवां झटका दिया। साहिबजादा फरहान 44 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान ने 83 रनों पर सातवां विकेट गंवा दिया। कुलदीप की यह तीसरी सफलता है।
- Sep 14, 2025 21:18 IST
पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा
14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 72 रन है। साहिबजादा फरहान 40 गेंद में 37 रनों पर हैं। वह तीन छक्के और एक चौका लगा चुके हैं। साथ में फहीम अशरफ तीन गेंद में तीन रन पर हैं। हसन नवाज के बाद मोहम्मद नवाज भी आउट हो गए। कुलदीप यादव ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। सिर्फ 64 के कुल स्कोर पर पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। पाकिस्तान का स्कोर 72/6
- Sep 14, 2025 21:12 IST
हसन नवाज के रूप में पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा
12.4 ओवर में 64 के कुल स्कोर पर पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिर गया है। हसन नवाज सात गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने उनका कैच पकड़ा। 12वें ओवर में अक्षर पटेल पर साहिबजादा फरहान ने सामने की तरफ छक्का लगाया। इस ओवर में कुल आठ रन आए। 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 62 रन है। साहिबजादा फरहान 36 गेंद में 32 रन पर हैं। वह 3 छक्के लगा चुके हैं। साथ में हसन नवाज तीन गेंद में तीन रन पर हैं।
Indian spinners are on a roll here! @akshar2026 has taken two, @chakaravarthy29 has picked one and now @imkuldeep18 TAKES two in two.
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
Mohammad Nawaz and Hasan Nawaz are back in the hut. Pakistan are now 64-6.
Live - https://t.co/D7cDABHqaf#AsiaCup2025pic.twitter.com/zmH9LRgPk3 - Sep 14, 2025 20:59 IST
पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा
अक्षर पटेल ने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया। कप्तान सलमान अली आगा 12 गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए। 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 49/4 है।
- Sep 14, 2025 20:52 IST
पाकिस्तान को तीसरा झटका, फखर जमान कैच आउट
कप्तान सूर्य कुमार ने स्पिनर अक्षर पटेल के हाथों में गेंद सौंपी। पटेल ने आठवें ओवर की चौथी गेंद पर तेजी से रन बना रहे फखर जमान को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया। तिलक वर्मा ने लॉन्ग ऑन से दौड़ते हुए शानदार कैच पकड़ा। 9, ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेटे नुकसान पर 45 रन हो गया।
Axar Patel comes into the attack and picks up the wicket of Fakhar Zaman.
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
Tilak Varma with a fine catch, running in from long on.
Live - https://t.co/D7cDABHqaf#AsiaCup2025pic.twitter.com/Hd4U1PE99Z - Sep 14, 2025 20:34 IST
पांच ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 34/2
वरुण चक्रवर्ती ने पांचवें ओवर में 8 रन दिए। फखर जमां ने फ्रंटफुट से स्ट्रेट ड्राइव कर चार रन बटोरे। 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 34 रन है। फखर जमान 11 गेंद में 16 रन पर हैं। वह तीन चौके लगा चुके हैं। वहीं साहिबजादा फरहान 13 गेंद में 11 रन पर हैं।
- Sep 14, 2025 20:26 IST
रिव्यू में बचे बल्लेबाज फखर जमां
फखर जमां बचे
दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने फखर जमां को इनस्विंग यॉर्कर फेंकी जो उनके पैड पर लगी। भारत ने अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी। पाकिस्तानी बल्लेबाज ने रिव्यू लिया जिसमें वह बच गए।
- Sep 14, 2025 20:20 IST
पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा
पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है। जसप्रीत बुमराह ने 1.2: मोहम्मद हारिस 3(5) को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया। जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को एक और सफलता दिला दिलाई । मोहम्मद हारिस गेंद के उछाल को भांप नहीं पाए और गेंद को ऊपर खेल बैठे। डीप फाइन लेग से भागते हुए आए पांड्या ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।
- Sep 14, 2025 20:09 IST
पाकिस्तान को पहला झटका, हार्दिक पांड्या ने सैम अयूब को भेजा पवेलियन
पहले ही ओवर में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को सफलता दिला दी। सैम अयूब शून्य पर आउट हुए. जसप्रीत बुमराह ने सैम अयूब का कैच पकड़ा। 2025 एशिया कप का सबसे बड़ा मैच शुरू हो गया है। पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान और सैम अयूब ओपनिंग आए हैं। वहीं हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे हैं।
मोहम्मद हारिस कॉट हार्दिक पांड्या बोल्ड बुमराह 3(5) - 6/2 इन 1.2 ओवर. - Sep 14, 2025 19:50 IST
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
- Sep 14, 2025 19:41 IST
पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में होने वाले हाई वोल्टेज ड्रामे वाले मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तानी टीम में साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (डब्ल्यू), फखर जमान, सलमान आगा (सी), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद शामिल है।
Asia Cup 2025. Pakistan won the toss and elected to Bat. https://t.co/D7cDABHqaf#INDvPAK#AsiaCup2025
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025 - Sep 14, 2025 19:37 IST
दुबई में मैच से पहले खाली पड़े रहे स्टैंड
मैच शुरू होने में आधा घंटा से कम समय़ बाकी है, और दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम अभी तक लगभग खाली ही दिख रहा है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले यह नज़ारा आम नहीं है। यह मैच क्रिकेट प्रेमियों के बड़े समूहों के बायकाट के बीच हो रहा है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us