Advertisment

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ट्रेन यात्रा का उठाया लुत्फ, लंदन से न्यूकैसल तक किया सफर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे मैच के लिए लंदन से न्यूकैसल तक ट्रेन यात्रा की। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया इस यात्रा का वीडियो भी शेयर किया है।

author-image
Suraj Kumar
ind vs eng  (13)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस।भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए लंदन से न्यूकैसल की यात्रा के दौरान खूबसूरत ट्रेन यात्रा का लुत्फ उठाया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का अंतिम मैच मंगलवार को चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड पर खेला जाएगा।  वनडे सीरीज के इस निर्णायक मैच से पहले, भारतीय महिला टीम ने न्यूकैसल तक की एक आरामदायक और खुशनुमा ट्रेन यात्रा का आनंद लिया। यह मेहमान टीम के लिए सुकून भरा एक यादगार पल था। इस बीच कुछ खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ लूडो खेल रहे थे, तो कुछ किताबें पढ़ते हुए इस सफर का आनंद ले रहे थे।

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो 

बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ऋचा घोष ने कहा, "यह हमारे इस दौरे की आखिरी यात्रा है। इसके बाद सभी अपने-अपने रास्ते चले जाएंगे। इसलिए यह (ट्रेन यात्रा) एक खास याद होगी।" टीम की फिजियो आकांक्षा सत्यवंशी ने कहा, "इंग्लैंड दौरे का हर दिन यादगार दिन रहा। यह 35 दिनों का दौरा था। इस दौरान हमें एहसास ही नहीं हुआ कि यह दौरा खत्म होने वाला है।"

Advertisment

टी-20 सीरीज में इंग्‍लैंड का 3-2 से हराया 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया। भारत ने टी20 सीरीज का पहला मैच 97 रन से जीता था, जिसके बाद उसने अगले मुकाबले को 24 रन से अपने नाम किया। इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में पलटवार करते हुए पांच रन से जीत दर्ज की, जिसके बाद भारत ने छह विकेट से चौथा मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया था। हालांकि, इंग्लैंड सीरीज का पांचवां मैच पांच विकेट से जीतने में कामयाब रहा।

टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का मौका 

Advertisment

इसके बाद भारत ने वनडे सीरीज के पहले मैच को चार विकेट से अपने नाम किया। टीम इंडिया के पास सीरीज के दूसरे मुकाबले को जीतकर वनडे सीरीज अपने नाम करने का शानदार मौका था, लेकिन बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने 'डकवर्थ-लुईस नियम' के आधार पर आठ विकेट से जीत दर्ज कर ली।

Advertisment
Advertisment