/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/ind-vs-pak-2025-10-05-23-13-12.jpg)
विकेट लेने के बाद सेलीब्रेट करती महिला भारतीय टीम। वीसीसीआइ
कोलंबो, वाईबीएन डेस्क। भारतीय महिला टीम ने रविवार को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान महिला टीम को विश्व कप क्रिकेट के छठें मैच में 88 रनों से शिकस्त दे दी। भारत के 248 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 159 रनों पर ऑलआउट हो गई। एशिया कप-2025 में पाकिस्तान का जो हाल भारत की पुरुष टीम ने किया था कुछ वैसा ही हाल महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में किया है। पाकिस्तान की टीम नौ विकेट खोकर 159 रनो पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की तरफ से सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 106 गेंदों का सामना कर नौ चौके और एक छक्का मारा।
लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे
भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए, जिससे पाकिस्तान की टीम रविवार को यहां आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप मुकाबले में जूझ दिखाई दी। सिदरा अमीन के स्नेह राणा की गेंद पर आउट होने के बाद डायना बेग दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थीं जबकि नशरा संधू ने खाता नहीं खोला था। सिदरा अमीन ने 106 गेंदों का सामनाकरके 81 रनों की पारी खेली
भारतीय टीम ने 247 रन बनाए थे
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 247 रन पर आल आउट हो गई। भारत के लिए हरलीन देओल 46 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं जबकि रिचा घोष 35 रन बनाकर नाबाद रहीं। जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 रन और प्रतिका रावल ने 31 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने चार जबकि कप्तान फातिमा सना और डायना बेग ने दो दो विकेट झटके। रमीम शमीम और नशरा संधू ने एक एक विकेट लिया।
‘फ्यूमिगेशन ब्रेक’ से बाधिक रहा मैच
भारतीय महिला टीम ने मैदान पर कीड़ों को भगाने के लिए 15 मिनट के ‘फ्यूमिगेशन ब्रेक’ के बाद हरलीन देओल (46) और जेमिमा रोड्रिग्स (32) के महत्वपूर्ण विकेट खोकर रविवार को यहां आईसीसी वनडे विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान के सामने 248 रन का लक्ष्य रखा।
टॉस के दौरान मैच रैफरी से हुई गलती
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को यहां महिला विश्व कप मुकाबले के टॉस के दौरान मैच रेफरी शांड्रे फ्रिट्ज से गलती हो गई। इस गलती की वजह से उन्होंने पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना को टॉस विजेता घोषित कर दिया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला और सना ने ‘टेल्स’ कहा लेकिन फ्रिट्ज़ ने सुनने में गलती की और इसे ‘हेड्स’ समझ लिया।फिर प्रस्तोता मेल जोन्स ने भी उन्हें टॉस विजेता घोषित किया। इस दौरान भारतीय पुरुष टीम तरह पाकिस्तान और भारत की महिला टीमों की कप्तानों ने टॉस के बाद हैंड शेक की रस्म अदायगी भी नहीं की
मुनीबा अली अजीबो-गरीब ढंग से रन आउट
पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज़ मुनीबा अली वास्तव में रन-आउट दी गईं या नहीं, इसको लेकर हुई उलझन ने पाकिस्तान की पारी के चौथे ओवर में भारत के ख़िलाफ़ विश्व कप मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया। पाकिस्तान के खिलाड़ी बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर फ़ैसले पर सवाल उठा रहे थे जबकि आउट हुई मुनीबा मैदान की सीमा रेखा पर ही रुकी रहीं।घटना असामान्य थी।
दरअसल, मुनीबा रन लेने की कोशिश में नहीं थीं। वह बस क्रीज़ से बाहर निकल गई थीं कि जब भारत ने क्रांति गौड़ की गेंद पर LBW की अपील की। उन्होंने शुरुआत में अपना बल्ला जमीन पर रखा था, लेकिन जैसे ही दीप्ति शर्मा ने स्लिप से थ्रो मारा मुनीबा का बैट फिर उठ गया था। थ्रो उसी समय स्टंप्स पर लगा और बेल्स गिर गईं।ICC प्लेइंग कंडीशन 30.1.2 कहता है कि क्रीज़ के पार जाने के बाद दौड़ते या डाइव लगाते समय अगर बल्लेबाज़ के बल्ले या शरीर का ग्राउंड से संपर्क टूटे तो उसे आउट नहीं माना जाएगा। लेकिन मुनीबा उस समय बस क्रीज़ में कदम रख रही थीं, दौड़ नहीं रही थीं।