Advertisment

INDW vs PAKW : पाकिस्तान को जीत के लिए 248 रन का लक्ष्य मिला, ऋचा घोष का आखिरी ओवरों में शानदार प्रदर्शन

महिला विश्व कप: ऋचा घोष की नाबाद 35 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवरों में 247 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। हरलीन देओल ने 46 रन का योगदान दिया और टॉप स्कोरर रहीं।

author-image
Mukesh Pandit
Woman World Cup IND Vs PAK

कोलंबो,वाईबीएन डेस्क।  भारतीय महिला टीम रविवार को यहां आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 247 रन पर आल आउट हो गई। भारत के लिए हरलीन देओल 46 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं जबकि रिचा घोष 35 रन बनाकर नाबाद रहीं। जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 रन और प्रतिका रावल ने 31 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने चार जबकि कप्तान फातिमा सना और डायना बेग ने दो दो विकेट झटके। रमीम शमीम और नशरा संधू ने एक एक विकेट लिया।

‘फ्यूमिगेशन ब्रेक’ से बाधिक रहा मैच

भारतीय महिला टीम ने मैदान पर कीड़ों को भगाने के लिए 15 मिनट के ‘फ्यूमिगेशन ब्रेक’ के बाद हरलीन देओल (46) और जेमिमा रोड्रिग्स (32) के महत्वपूर्ण विकेट खोकर रविवार को यहां आईसीसी वनडे विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान के सामने 248 रन का लक्ष्य रखा। 

टॉस के दौरान मैच रैफरी से हुई गलती

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को यहां महिला विश्व कप मुकाबले के टॉस के दौरान मैच रेफरी शांड्रे फ्रिट्ज से गलती हो गई। इस गलती की वजह से उन्होंने पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना को टॉस विजेता घोषित कर दिया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला और सना ने ‘टेल्स’ कहा लेकिन फ्रिट्ज़ ने सुनने में गलती की और इसे ‘हेड्स’ समझ लिया।

फिर प्रस्तोता मेल जोन्स ने भी उन्हें टॉस विजेता घोषित किया। इस दौरान भारतीय पुरुष टीम तरह पाकिस्तान और भारत की महिला टीमों की कप्तानों ने टॉस के बाद हैंड शेक की रस्म अदायगी भी नहीं की। cricket | cricket analysis | comentary cricket | India women vs Pakistan women 

Advertisment



India women vs Pakistan women comentary cricket cricket analysis cricket
Advertisment
Advertisment