Advertisment

इंट्रा-स्क्वाड मैच में Shardul Thakur ने ठोका शतक, प्लेइंग इलेवन में एंट्री की तैयारी

बेकनहम में खेले गए इंट्रा-स्क्वाड मैच में शार्दूल ठाकुर ने 68 गेंदों में नाबाद 122 रन की शानदार पारी खेली। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की दावेदारी मजबूत कर दी है।

author-image
Suraj Kumar
Shardul Thakur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। भारतीय ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर ने इंग्लैंड दौरे पर खेले गए इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच में शानदार शतक लगाकर पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है। बेकनहम में खेले गए इस मैच में शार्दूल ने भारत ए की ओर से 68 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए। इस पारी के साथ वह भारत ए की पारी में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले सरफराज खान ने दूसरे दिन 76 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली थी। ठाकुर ने ये शतक भारत की मजबूत टेस्ट गेंदबाजी यूनिट जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह के खिलाफ बनाया।

तीसरे दिन ही खत्म कर दिया गया मैच

तीसरे दिन के मध्य में ही टीम मैनेजमेंट ने यह इंट्रा-स्क्वाड मैच समाप्त कर दिया। जबकि शुरुआत में यह मैच 16 जून तक खेले जाने वाला था। BCCI ने रविवार को आधिकारिक रूप से पुष्टि की कि अब 16 जून को खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा और 17 जून को टीम लीड्स रवाना होगी।

इस प्रैक्टिस मैच का कोई आधिकारिक प्रसारण नहीं किया गया और न ही BCCI ने स्कोर जारी किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम ने तीन या चार दिन का ही अभ्यास मैच खेलने का फैसला लिया था। कुछ खिलाड़ियों ने दो बार बल्लेबाजी की, जिससे स्कोर पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता।

चयनकर्ताओं की मौजूदगी में खेला गया मुकाबला

इस मुकाबले को देखने के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद थे। भारत ए की पहली पारी में टीम ने 469 रन बनाए थे। शार्दूल ने दूसरे दिन खेल खत्म होने तक 10 गेंदों में 19 रन बनाए थे और तीसरे दिन शानदार शतक में तब्दील कर दिया।

Advertisment

इस प्रदर्शन के बाद शार्दूल ने साथी ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी पर बढ़त बना ली है। रेड्डी ने हाल ही में मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाया था और पूरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए खेले थे।

पिछला टेस्ट 2023 में खेला था शार्दूल ने

शार्दूल ठाकुर ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टेस्ट मैच खेला था। रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह मिली है।

शार्दूल अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट में 31 विकेट ले चुके हैं, जिसमें एक पांच विकेट हॉल शामिल है। बल्लेबाजी में उन्होंने 18 पारियों में 331 रन बनाए हैं, जिसमें 67 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। टेस्ट टीम में उनकी वापसी से हेडिंग्ले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में चयन को लेकर मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

 ind vs eng

ind vs eng
Advertisment
Advertisment