/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/dTiVdhJdgPr4GUvBSD29.jpg)
भारत में इस समय आईपीएल की धूम चल रही है। वहीं, दूसरी ओर पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी पीएसएल का आयोजन किया जा रहा है। हाल ही पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में एक ऐसा वाकया हुआ है, जिसे जानकर फैन्स हैरान हैं। 12 अप्रैल को कराची के नेशनल स्टेडियम में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले के बाद कराची के क्रिकेटर जेम्स विंस को हेयर ड्रायर मिला। जेम्स विंस को मैच के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी के तौर पर ये हेयर ड्रायर भेंट किया गया।
शतक लगाने के बाद जेम्स विंस को मिला अवार्ड
जेम्स विंस को पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स की जीत के बाद हेयर ड्रायर का पुरस्कार मिला। विंस ने शानदार शतक बनाया और टीम को चार विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों पर शतक ठोक दिया था। इस प्रदर्शन के बाद ड्रेसिंग रूम में फ्रेंचाइजी के मालिक ने विंस को 'Reliable Player of the Match' के अवॉर्ड के रूप में हेयर ड्रायर दिया।
विंस ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
कराची किंग्स ने जेम्स विंस को हेयर ड्रायर मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। यूजर ने इसपर खूब मजे लिए। अब जेम्स विंस भी खुद को नहीं रोक पाए। उन्होंने अवॉर्ड मिलने के दो दिन बाद इंस्टाग्राम पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने होटल के हेयर ड्रायर के साथ अवॉर्ड में मिलने अपने हेयर ड्रायर की फोटो शेयर करके सभी को दिखाया और उसे होटल के हेयर ड्रायर से बेहतर बताया। उन्होंने लिखा- ये रही, होटल के ड्रायर से अच्छा अपग्रेड।
मैच के बाद बोले विंस
'लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल था। जब हमने बल्लेबाजी की तो हमें पता चला कि सतह कितनी अच्छी है। इतने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए आपको शुरुआत में ही रन रेट को बनाए रखना होता है। कई बड़े पल आए, लेकिन अंत में जीत हासिल करके खुशी हुई।'
पाकिस्तान सुपर लीग
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 का 10वां संस्करण 11 अप्रैल से शुरू हो चुका है और 18 मई तक चलेगा।इस टूर्नामेंट में छह टीमें भाग ले रही हैं: इस्लामाबाद यूनाइटेड, लाहौर कलंदर्स, कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तांस, पेशावर ज़ल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स। PSL 2025 में कुल 34 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से कई मैच रावलपिंडी, कराची, मुल्तान और लाहौर के स्टेडियमों में आयोजित होंगे।उद्घाटन मैच 11 अप्रैल को लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।