/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/fAChvZtgGGL7Z1fZ89y9.jpg)
कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने कप्तान की घोषणा कर दी है। केकेआर ने अजिंक्या रहाणे को अपना नया कप्तान चुना है। उनको पिछला आईपीएल का खिताब जिताने वाले श्रेयस अय्यर की जगह कप्तान बनाया गया है। श्रेयस को इस पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा है। लम्बे समय से केकेआर के साथ जुड़े वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है।
Their Reign begins now 💜🙌 pic.twitter.com/FBa8bYmAmA
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 3, 2025
कप्तान बनाए जाने पर रहाणे ने कहा कि ये उनके लिए सम्मान की बात है। ये टीम आईपीएल की सबसे सफलतम टीमों में से एक है। हमारे पास बेहतरीन और सुतुलित टीम है।
सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में किया अच्छा प्रदर्शन
अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट जीतने में मुंबई की अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 58.62 की औसत और 164.56 के शानदार स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाकर रन चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने घोषणा करते हुए कहा, 'हम अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी को पाकर बहुत खुश हैं, जो एक लीडर के रूप में अपने अनुभव और परिपक्वता के साथ आते हैं।
#KnightsArmy, our Captain’s message is here 🗣️🎙️
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 3, 2025
Ajinkya Rahane | #AmiKKR | #TATAIPL2025pic.twitter.com/5SHWavv882
साथ ही, वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए एक फ्रैंचाइजी खिलाड़ी रहे हैं और उनमें नेतृत्व के कई गुण हैं। हमें विश्वास है कि वे हमारे खिताब की रक्षा शुरू करने के साथ ही अच्छी तरह से तालमेल बिठा लेंगे'।
22 मार्च से होगा आईपीएल का आगाज
आईपीएल 2025 का आग़ाज़ 22 मार्च को ईडन गार्डंस में गतविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की भिड़ंत से होगा। कोलकाता में ही 23 मई को दूसरा क्वालिफ़ायर और 25 मई को फ़ाइनल भी खेला जाएगा। इससे पहले 2013 और 2015 में भी यहां फ़ाइनल खेला जा चुका है।
दिल्ली को है कप्तान का इंतजार
अब तक 9 टीमों ने अपने कप्तान का एलान कर दिया है। इसमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स,रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु , कोलकाता नाईट राइडर्स टीम का नाम शामिल है। दिल्ली की बात करें तो केएल राहुल और अक्षर पटेल का नाम कप्तानी के लिए सुझाया जा सकता है
आईपीएल 2025 की 9 टीमों के कप्तान
- मुंबई इंडियंस - हार्दिक पांड्या
- चेन्नई सुपर किंग्स - रुतुराज गायकवाड़
- राजस्थान रॉयल्स - संजू सैमसन
- गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल
- सनराइजर्स हैदराबाद - पैट कमिंस
- पंजाब किंग्स - श्रेयस अय्यर
- लखनऊ सुपर जाएंट्स - ऋषभ पंत
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - रजत पाटीदार
- कोलकाता नाईट राइडर्स - अजिंक्या रहाणे