Advertisment

लॉर्ड्स में Joe Root 99 रन पर नाबाद, 37 साल बाद दोहराया गया दुर्लभ रिकॉर्ड

IND vs ENG: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन का खेल 99 रन पर नाबाद होकर समाप्त किया, जो उनके टेस्ट करियर में पहली बार हुआ है।

author-image
Suraj Kumar
joe root
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के लिए लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन बेहद यादगार और थोड़ा कष्टदायक भी रहा। वह दिन का खेल समाप्त होने तक 99 रन पर नाबाद रहे। अपने 99वें रन के बाद जब वह पवेलियन लौटे होंगे, तो जाहिर तौर पर उनके मन में यही ख्याल होगा कि काश वह एक और रन बना लेते तो एक बड़ा शतक पूरा हो जाता।  यह घटना लॉर्ड्स के मैदान पर 37 साल बाद दूसरी बार हुई है, जब 1988 में एलन लैम्ब ने ऐसा किया था।

Advertisment

जो रूट के साथ पहली बार हुआ ऐसा 

यह जो रूट के टेस्ट करियर में पहली बार हुआ है कि वह किसी दिन का खेल 99 रन पर नाबाद होकर समाप्त कर रहे हों। वहीं, लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर यह घटना केवल दूसरी बार हुई है। इससे पहले 37 साल पहले, 1988 में एलन लैम्ब ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी मैदान पर दिन का अंत 99 रन नाबाद होकर किया था। इस तरह रूट ने इस खास और दुर्लभ क्लब में अपनी जगह बनाई है।

दूसरी बार अगले दिन पूरा करेंगे शतक! 

Advertisment

जो रूट के टेस्ट करियर की बात करें तो यह दूसरी बार है जब उन्होंने 90 से ऊपर के स्कोर के साथ दिन का खेल खत्म किया हो। इससे पहले 2014 में ओवल टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने भारत के खिलाफ 92 रन नाबाद खेला था। उस मैच के अगले दिन रूट ने शतक पूरा किया और अंततः 149 रन की नाबाद पारी खेली। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी वे अपना शतक पूरा करेंगे।

जो रूट को होगा 37वा शतक 

इतिहास के पन्नों में यह भी दर्ज है कि टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 17 बार ऐसे मौके आए हैं जब किसी खिलाड़ी ने दिन का खेल 99 रन पर नाबाद होकर समाप्त किया। और इनमें से हर एक बार बल्लेबाज ने अगले दिन आकर शतक पूरा किया। यानी इस रिकॉर्ड के हिसाब से रूट का शतक पूरा करना तय माना जा सकता है। जो रूट के लिए यह समय चुनौती और उम्मीद दोनों लेकर आया है। क्रिकेट प्रेमी और विशेषज्ञ उनके इस प्रदर्शन को लेकर उत्सुक हैं कि क्या वे इस परंपरा को बरकरार रख पाएंगे। यदि ऐसा हुआ, तो यह उनके करियर की एक और बड़ी उपलब्धि होगी और लॉर्ड्स में यह यादगार घटना और भी खास बन जाएगी।

Advertisment

ind vs eng | Joe Root

ind vs eng Joe Root
Advertisment
Advertisment