Advertisment

MCC ने बदला बाउंड्री पर कैच का नियम, इंटरनेशनल क्रिकेट में अगले महीने से होगा लागू

मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ने क्रिकेट के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब बाउंड्री के बाहर जाकर हवा में गेंद को अंदर फेंककर कैच पकड़ना यानी 'बनी हॉप' कैच अवैध होगा। नए नियम के मुताबिक, बाउंड्री से बाहर गया फील्डर गेंद को सिर्फ एक बार छू सकता है।

author-image
Suraj Kumar
catch rule
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।  मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ने क्रिकेट के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ने के तरीके को लेकर किया गया है। नए नियम के तहत अब 'बनी हॉप' कैच को अवैध घोषित कर दिया गया है। 'बनी हॉप' उस स्थिति को कहा जाता है जब कोई फील्डर सीमा रेखा के बाहर जाकर हवा में उछलता है और गेंद को अंदर फेंक कर कैच पूरा करता है। अब ऐसा करना नियमों के खिलाफ माना जाएगा।

क्या है नया नियम?

MCC के अनुसार, बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर हवा में उड़ते हुए फील्डर अब गेंद को केवल एक बार ही छू सकता है। कैच को पूरा करने के लिए फील्डर को फिर से मैदान में लौटकर गेंद पर पूरा नियंत्रण हासिल करना होगा। यानी, पूरी तरह सीमा के बाहर जाकर गेंद को हवा में बार-बार उछालकर कैच पूरा करने की अनुमति नहीं होगी।

कब लागू होगा नया नियम?

यह नियम ICC की प्लेइंग कंडीशन में इसी महीने लागू कर दिया जाएगा। MCC के आधिकारिक नियमों में इसे अक्टूबर 2026 से लागू किया जाएगा।

क्यों हुआ बदलाव?

Advertisment

इस नियम में बदलाव की मांग तब उठी जब BBL 2023 के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल नेसर ने एक ऐसा ही विवादित कैच लपका था। इस कैच को लेकर क्रिकेट जगत में काफी बहस छिड़ गई थी। इससे पहले 2020 में मैट रेनशॉ ने भी गाबा में मैथ्यू वेड का कैच इसी तरह लिया था, जिसे लेकर सवाल उठे थे।

MCC ने इस साल की शुरुआत में ICC को पत्र लिखकर 'बनी हॉप' जैसी फील्डिंग पर आपत्ति जताई थी और नियम में बदलाव की मांग की थी। MCC ने स्पष्ट किया कि यदि कोई फील्डर सीमा रेखा के भीतर रहते हुए गेंद को ऊपर उछालता है, बाहर कदम रखता है और फिर वापस आकर गेंद पकड़ता है, तो वह कैच वैध रहेगा।

Advertisment
Advertisment