/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/AcUt5RafykhK0S1anGAf.jpg)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में कीवियों ने अफ्रीका को 50 रन से हरा दिया है। न्यूजीलैंड का सामना 9 मार्च को अब भारत से होगा।
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 362 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 312 रन ही बना सकी। कीवी कप्तान ने 3 विकेट लिए। मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप ने 2-2 विकेट लिए।
कीवियों के दो शतकवीर
कीवियों की तरफ से रचिन रवींद्र (108 रन) और केन विलियम्सन (102 रन) ने शानदार शतक जड़ा। डेरिल मिचेल 49 रन और ग्लेन फिलिप्स 49 रन की पारी खेली। लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट लिए और रबाडा को 2 विकेट मिले।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ऐडन मार्करम, रायन रिकेलटन, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वायन मुल्डर, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी।
न्यूजीलैंड : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।
प्लेयर ऑफ द मैच रचिन रवींद्र
प्लेयर ऑफ द मैच रचिन रवींद्र ने कहा-
टीम के लिए कंट्रीब्यूट करना हमेशा शानदार होता है। यह सेमीफाइनल में एक शानदार जीत रही। मेरी शुरुआत वैसी नहीं रही, जैसी मै चाहता था। यानसन और एनगिडी ने शानदार गेंदबाजी की।
Rachin Ravindra's century powered New Zealand to the #ChampionsTrophy Final 💯
— ICC (@ICC) March 5, 2025
He wins the @aramco POTM award 🎖️ pic.twitter.com/3xWfntEElx