Advertisment

ओवल टेस्‍ट में Joe Root ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, WTC में ऐसा करने वाले पहले बल्‍लेबाज बने

जो रूट ने ओवल टेस्ट में 105 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपना 39वां टेस्ट शतक जड़ा। वे होम सीरीज में 24 टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। इसके साथ ही उन्‍होंने WTC में 6 हजार रन भी पूर कर लिए हैं।

author-image
Suraj Kumar
joe root
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। इंग्‍लैंड के दिग्‍गज बल्‍लेबाज जो रूट ने रविवार को ओवल टेस्‍ट में शानदार प्रदर्शन किया। मैच की दूसरी पारी में 374 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए जो 34 वर्षीय रूट ने टीम इंडिया के खिलाफ करियर का 39वा शतक जड़ा। उन्‍होंने 152 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 105 रन बनाए। इसके साथ ही जो रूट ने मैच में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। वे WTC में 6000 रन बनाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वे टेस्‍ट में शतकों के मामले में चौथे नम्‍बर पर आग गए हैं। 

जो रूट ने घर में लगाए सर्वाधिक शतक 

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने घरेलू मैदान पर 24वां टेस्ट शतक लगाकर नया इतिहास रच दिया है। अब वह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने महेला जयवर्धने, रिकी पोंटिंग और जैक्स कैलिस को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अपने-अपने देश में 23-23 टेस्ट शतक लगाए थे।

joe root

अब टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे बड़े शतकवीर

34 वर्षीय रूट अब टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा (38 शतक) को पछाड़ दिया है। इस सूची में अब रूट के आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (51), जैक्स कैलिस (45) और रिकी पोंटिंग (41) हैं।

joe root 5

Advertisment

WTC में भी बनाए खास रिकॉर्ड

जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक WTC में 20 शतक लगाए हैं और ऐसा करने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज हैं। रूट ने 69 टेस्ट मैचों की 126 पारियों में 6000 रन पूरे किए हैं। इस लिस्ट में स्टीव स्मिथ (4278 रन) और मार्नस लाबुशेन (4225 रन) उनसे पीछे हैं।

ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy

Tendulkar–Anderson Trophy ind vs eng Joe Root
Advertisment
Advertisment