Advertisment

अब बदले हुए फॉर्मेट में खेली जाएगी रणजी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, BCCI ने लिया बड़ा फैसला

BCCI ने घरेलू क्रिकेट को लेकर बड़े फैसले लिए हैं। 2025-26 सत्र से रणजी ट्रॉफी दो चरणों में होगी और प्लेट ग्रुप से सिर्फ एक टीम का प्रमोशन और एक टीम का रेलिगेशन होगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पहली बार सुपर लीग स्टेज जोड़ा गया है।

author-image
Suraj Kumar
एडिट
BCCI Prasident Rozar Binni
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को हुई शीर्ष परिषद की बैठक में घरेलू क्रिकेट को लेकर कई अहम बदलावों पर मुहर लगाई। आगामी 2025-26 सत्र से रणजी ट्रॉफी का शेड्यूल बदला जाएगा और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सुपर लीग स्टेज को शामिल किया गया है।

रणजी ट्रॉफी का फॉर्मेट बदला, एक टीम का ही प्रमोशन

रणजी ट्रॉफी अब दो चरणों में आयोजित होगी। पहला चरण 15 अक्टूबर से 19 नवंबर 2025 तक और दूसरा चरण 22 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक खेला जाएगा। इसके बाद नॉकआउट मुकाबले 6 से 28 फरवरी तक होंगे।

रणजी ट्रॉफी का फॉर्मेट बदला, एक टीम का ही प्रमोशन

रणजी ट्रॉफी अब दो चरणों में आयोजित होगी। पहला चरण 15 अक्टूबर से 19 नवंबर 2025 तक और दूसरा चरण 22 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक खेला जाएगा। इसके बाद नॉकआउट मुकाबले 6 से 28 फरवरी तक होंगे।

टूर्नामेंट के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव करते हुए अब प्लेट ग्रुप से सिर्फ एक टीम को प्रमोशन और एक टीम को रेलिगेशन मिलेगा। पहले यह संख्या दो-दो थी। बीसीसीआई ने 2018-19 में नौ नई टीमों को शामिल किया था, लेकिन इससे घरेलू क्रिकेट की गुणवत्ता पर असर पड़ा, जिसका उदाहरण मेघालय का पिछला प्रदर्शन रहा है, जिसने एलीट ग्रुप में अपने सभी सात मुकाबले गंवाए थे।

दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप का शेड्यूल भी जारी

Advertisment

दलीप ट्रॉफी एक बार फिर से जोनल फॉर्मेट में लौटेगी और इसका आयोजन 28 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक होगा। टीमों का चयन जोनल सेलेक्शन कमेटी द्वारा किया जाएगा। वहीं ईरानी कप एक अक्टूबर से 5 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सुपर लीग का ऐलान

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पहली बार सुपर लीग स्टेज जोड़ा गया है। पहले टूर्नामेंट सीधे क्वार्टर फाइनल से नॉकआउट फेज में जाता था, लेकिन अब क्वालीफाई करने वाली टीमों को तीन अतिरिक्त मुकाबले खेलने होंगे। ग्रुप ए और बी की शीर्ष टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। टूर्नामेंट 26 नवंबर से 18 दिसंबर 2025 तक खेला जाएगा।

इसके अलावा, सभी सफेद गेंद प्रतियोगिताओं में अब हेड-टू-हेड नियम खत्म कर दिया गया है। अब टीमों की रैंकिंग नेट रन रेट के आधार पर तय होगी, अगर अंक और जीत बराबर रहे।

Advertisment

cricket | cricket analysis | comentary cricket | Cricket news | Cricket News Hindi | cricket news today 

cricket Cricket news cricket news today cricket analysis comentary cricket Cricket News Hindi
Advertisment
Advertisment