Advertisment

Ravichandran Ashwin ने IPL को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्‍ट

आर अश्विन ने IPL को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनका IPL सफर खत्म हो गया है, लेकिन अब वे दुनियाभर की लीगों में खेलने को तैयार हैं। अश्विन ने सभी फ्रेंचाइजियों, BCCI और IPL को धन्यवाद कहा

author-image
Suraj Kumar
R Ashwin retirement IPl
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक अनुभवी और दिग्‍गज खिलाड़ी आर अश्विन ने 27 अगस्‍त को आखिरकार लीग को अलविदा कह दिया है। खिलाड़ी ने खुद सोशल मीडिया पर इस फैसले की जानकारी देते हुए इसे "एक खास दिन और खास शुरुआत" बताया है। उन्होंने लिखा, "हर अंत एक नई शुरुआत लाता है। मेरा IPL करियर आज समाप्त हो रहा है, लेकिन अब मैं दुनिया भर की लीगों में खेलकर इस खेल को नए ढंग से समझने और एक्सप्लोर करने के लिए तैयार हूं।"

ट्वीट कर दी जानकारी 

इस पोस्ट के जरिए उन्होंने IPL की सभी फ्रेंचाइजियों को धन्यवाद कहा, जिनके साथ उन्होंने वर्षों तक यादगार सफर तय किया। इसके साथ ही BCCI और IPL को भी उन्होंने उनके समर्थन और अवसरों के लिए आभार जताया।

आईपीएल में आर अश्विन का प्रदर्शन

आर अश्विन ने आईपीएल में अब तक 16 सीजन खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 221 मैचों में हिस्सा लिया और 30.22 की औसत से 187 विकेट झटके। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट रहा। बल्लेबाजी में अश्विन ने 833 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 50 रन रहा है और उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है।अश्विन को मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वह 9 साल बाद एक बार फिर अपनी घरेलू फ्रेंचाइजी में लौटे। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत भी CSK से की थी और 2008 से 2015 तक टीम का हिस्सा रहे। 2016 से 2024 के बीच अश्विन दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की ओर से भी खेले।

अश्विन ने पिछले साल अंतराष्‍ट्रीय क्रिकेट से लिया था संन्‍यास

Advertisment

बता दें, इस स्पिन गेंदबाज ने दिसम्‍बर 2024 में अन्‍तराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था, उसके बाद से वे सिर्फ आईपीएल ही खेल रहे थे। इस लीग में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उनको 9 मैचों में खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने सिर्फ 7 विकेट अपने नाम किए थे।

फॉर्मेटमैचों की संख्याविकेट (गेंदबाजी)गेंदबाजी औसतपारी (बल्लेबाजी)रनसर्वोच्च स्कोरबल्लेबाजी औसत
टेस्ट10653724.00151350312425.75
वनडे11615633.20637076516.44
टी20 इंटरनेशनल657223.221918431*26.28

Ashwin statement | Ashwin vs CSK 

Ashwin Ashwin statement Ashwin vs CSK IPL
Advertisment
Advertisment