/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/gods35jWt5zv2QnBY51X.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। राजीव शुक्ला अगले महीने बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। वह मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 19 जुलाई को समाप्त हो रहा है। न्यूज एजेंसी ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।
वर्तमान में बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं शुक्ला
शुक्ला इस समय बीसीसीआई में उपाध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे हैं और क्रिकेट प्रशासन के क्षेत्र में उनका अनुभव काफी लंबा और मजबूत रहा है। माना जा रहा है कि उनकी नियुक्ति से बोर्ड के कामकाज में निरंतरता बनी रहेगी। राजीव शुक्ला को साल 2020 में बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया था। इसके अलावा शुक्ला उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के लिए भी सचिव भी रह चुके हैं। वे 2018 तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेयरमैन भी रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्ला कार्यवाहक अध्यक्ष ही बनेंगे। सितंबर में नए पूर्णकालिक अध्यक्ष का चयन हो सकता है। एक अन्य न्यूज एजेंसी ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया है, 'परंपरा के मुताबिक, ऐसी स्थिति में बीसीसीआई के सबसे वरिष्ठ पदाधिकारी को प्रभार दिया जाता है। वह (राजीव शुक्ला) सितंबर में अगले चुनाव के होने तक इस पद पर रहेंगे।'
अगले माह 70 साल के हो जाएंगे रोजन बिन्नी
70 साल के हो रहे रोजर बिन्नी सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के तहत पद छोड़ेंगे, जिसमें कहा गया है कि बीसीसीआई का कोई भी पदाधिकारी 70 वर्ष से अधिक आयु का नहीं हो सकता। बिन्नी ने अक्टूबर 2022 में अध्यक्ष पद संभाला था, उन्होंने उस समय सौरव गांगुली की जगह ली थी। वहीं एक अन्य न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राजीव शुक्ला को पहले तीन महीने के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया जाएगा। वह इस समय 65 वर्ष के हैं और सितंबर 2025 में जब बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) होगी, तब तक उनकी उम्र 66 वर्ष हो जाएगी। ऐसे में वे स्थायी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के योग्य हो जाएंगे।