/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/09/rohit-sharama-2025-08-09-17-30-11.jpg)
2027 वर्ल्ड कप में रोहित की कप्तानी! ICC पोस्टर ने मचाया तहलका! | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । क्या 2027 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कमान संभालेंगे? शुक्रवार 8 अगस्त 2025 को आईसीसी द्वारा जारी किए गए एक पोस्टर ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। इस पोस्टर में रोहित शर्मा को प्रमुखता से दिखाया गया, जिसके बाद से अटकलों का बाजार गर्म है। हालांकि, इस पर न तो बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक बयान दिया है और न ही रोहित शर्मा ने, लेकिन फैंस के बीच यह सवाल तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, कहानी शुरू होती है आईसीसी के एक सोशल मीडिया पोस्ट से। इंग्लैंड में होने वाली भारत और इंग्लैंड की सफेद गेंद की सीरीज के प्रमोशन के लिए आईसीसी ने एक पोस्टर जारी किया था। इस पोस्टर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रुक के साथ दिखाया गया था। बस फिर क्या था! इस एक तस्वीर ने करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलों में उम्मीद की नई किरण जगा दी।
2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार के बाद से ही भारतीय क्रिकेट में एक खालीपन था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन ट्रॉफी चूक गई थी। ऐसे में, जब आईसीसी के पोस्टर पर 'हिटमैन' को देखा गया, तो फैंस ने इसे 2027 के महाकुंभ के लिए एक संकेत मान लिया। सोशल मीडिया पर #RohitSharma ट्रेंड करने लगा और हर कोई यही सवाल पूछ रहा था, "क्या रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान होंगे?"
ICC POSTER FOR INDIA Vs ENGLAND WHITE BALL SERIES IN 2026. 🇮🇳
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 8, 2025
- Rohit Sharma & Harry Brook in the poster..!!!! pic.twitter.com/l7Q5rtD3vR
ICC ने पोस्टर हटाया, अटकलें और तेज हुई
इस पूरे मामले में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आया, जब आईसीसी ने कुछ ही घंटों बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह पोस्टर हटा लिया। बिना किसी स्पष्टीकरण के पोस्टर का हटना आग में घी का काम कर गया। जहां पहले सिर्फ अटकलें थीं, अब वह चर्चा का विषय बन गईं। क्या आईसीसी ने गलती से यह पोस्टर जारी कर दिया था? या फिर यह कोई संकेत था जिसे समय से पहले सार्वजनिक कर दिया गया? इन सवालों का जवाब अभी तक किसी के पास नहीं है। लेकिन एक बात साफ है कि इस घटना ने 2027 वर्ल्ड कप की कप्तानी पर एक बड़ी बहस छेड़ दी है।
रोहित की उम्र और फिटनेस: सबसे बड़ा सवाल
जब 2027 का वर्ल्ड कप आएगा, तब रोहित शर्मा 40 साल से अधिक के हो जाएंगे। क्रिकेट की दुनिया में इस उम्र में खेलना कोई नई बात नहीं है, लेकिन कप्तानी की जिम्मेदारी निभाना एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में उनकी फिटनेस सबसे बड़ा फैक्टर होगी। रोहित ने हाल के वर्षों में अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है, लेकिन क्या वह 40 की उम्र में भी वनडे फॉर्मेट की कप्तानी का दबाव झेल पाएंगे? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब सिर्फ वक्त ही दे सकता है।
गौतम गंभीर का बयान: अभी जल्दबाजी है
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। उन्होंने साफ कहा कि 2027 वर्ल्ड कप के बारे में बात करना अभी बहुत जल्दबाजी होगी। उनका पूरा फोकस आने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है। गंभीर के इस बयान से यह साफ हो जाता है कि बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट फिलहाल भविष्य की योजनाओं के बजाय वर्तमान पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
नए और युवा कप्तानों की दौड़
रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों को भी भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। शुभमन गिल ने आईपीएल में अपनी कप्तानी से प्रभावित किया है, वहीं हार्दिक पंड्या ने टी20 फॉर्मेट में अपनी लीडरशिप का लोहा मनवाया है। ऋषभ पंत भी वापसी के बाद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में, 2027 के लिए कप्तान का चुनाव करना बीसीसीआई के लिए एक मुश्किल लेकिन महत्वपूर्ण फैसला होगा।
भारतीय क्रिकेट का भविष्य क्या है?
रोहित शर्मा का भारतीय क्रिकेट में योगदान अतुलनीय है। उनकी कप्तानी में टीम ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और फैंस का दिल जीता है। लेकिन, हर कप्तान का एक कार्यकाल होता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीसीसीआई 2027 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा पर भरोसा जताती है या फिर किसी युवा चेहरे को जिम्मेदारी दी जाएगी। यह फैसला न सिर्फ टीम इंडिया के भविष्य को तय करेगा बल्कि करोड़ों फैंस की उम्मीदों को भी जोड़ेगा।
Rohit Sharma 2027 WC | ICC Poster Controversy | Indian Cricket Debate | Rohit Sharma cricket | rohit sharma fans